कभी हिमेश
रेशमिया के संगीत की तूती बोला करती थी । सलमान खान की फिल्मों में उनका संगीत
अनिवार्य हुआ करता था । फिर हिमेश को एक्टिंग का चस्का लगा । पहली फिल्म आप का
सुरूर (२००७) हिट साबित हुई । हिमेश को लगा कि वह गरीब प्रोडूसरों के शाहरुख़ खान
बन सकते हैं । सो फिल्म संगीत देने या पार्श्व गायन करने के बजाय, बतौर एक्टर दनादन फ़िल्में करनी शुरू कर दी
। नतीजे के तौर पर उनकी पूरी गाडी डिरेल हो गई । क़र्ज़, रेडियो, कज़रारे और दमादम एक एक बाद एक फ्लॉप हो गई
। खिलाड़ी ७८६ में वह अक्षय कुमार के साथ सह नायक थे । फिर, द एक्स्पोज और तेरा सुरूर भी फ्लॉप हो गई
। तेरा सुरूर २०१६ में रिलीज़ हुई थी । इसके बाद, उनके अभिनेता, फिल्म निर्माता, कहानीकार और कंपोजर सदमे में चला गया ।
इसके बाद, उन्होंने इक्का दुक्का गीत ही गाये । अब, हिमेश रेशमिया की एक बार फिर वापसी होने
जा रही हैं । उनकी यह वापसी बतौर अभिनेता, फिल्म निर्माता, संगीतकार, गायक और लेखक वापसी होने जा रही है । वह
राका के निर्देशन में फिल्म में इन सभी भूमिकाओं में होंगे । वह फिल्म में एक नहीं
दो भूमिकाये करेंगे । इसमे से एक में हिमेश का सिख किरदार होगा । फिल्म में उनकी
दो नायिकाएं सोनिया मान और श्रुति खामकर होंगी । यह फिल्म राका की डेब्यू फिल्म है
। फिल्म में वह पहली बार अभिनय भी कर रहे हैं । हैप्पी हार्डी एंड हीर की कहानी
हैप्पी और हीर की प्रेम कहानी है । इस प्रेम कहानी में तीसरा किरदार उस समय आ जाता
है, जब लन्दन में गई हीर की जिंदगी में एक
अमीर व्यवसाई आ जाता है । यह दोनों भूमिकाये हिमेश रेशमिया ने की हैं । सवाल यह
किया जा रहा है कि हीर किसे चुनेगी- हैप्पी को या हार्डी को ? लेकिन, ट्रेड यह जानना चाहेगा कि क्या दर्शक हैप्पी, हार्डी और हीर को चुनते हैं या नहीं !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Himesh Reshammiya. Show all posts
Showing posts with label Himesh Reshammiya. Show all posts
Friday, 31 January 2020
Himesh Reshammiya की वापसी
Labels:
Himesh Reshammiya,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 1 August 2019
Himesh Reshammiya की फिल्म Happy Hardy and Heer का गीत
Labels:
Himesh Reshammiya,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 18 July 2019
Himesh Reshammiya की वापसी
इस साल मार्च में,
हरफनमौला हिमेश रेशमिया ने बिष्णु श्रेष्ठ के जीवन पर फिल्म बनाने के
अधिकार खरीद लिए थे। विष्णु श्रेष्ठ वह जांबाज़ फौजी है, जो अकेले ही
ट्रेन डकैतो से भीड़ गया था। इस फौजी पर फिल्म बनाने के लिए सितारों का चुनाव किया
जा रहा है। लेकिन,
अभिनेता हिमेश रेशमिया ज़बरदस्त वापसी के लिए कमर कस चुके हैं।
असफल फिल्मों के हिमेश
२०१६ में,
थ्रिलर फिल्म तेरा सुरूर में गैंगस्टर भूमिका करने के बाद, हिमेश
रेशमिया दर्शकों की आँखों से ओझल हो गए। आपका सुरूर (२००७) से बतौर नायक हिट
डेब्यू करने वाले गायक- एक्टर हिमेश रेशमिया की बाद की तमाम फ़िल्में क़र्ज़, कज़रारे, रेडियो, दमादम, आदि बुरी
तरह से असफल हुई। उनकी फिल्म खिलाडी ७८६ की सफलता अक्षय कुमार की सफलता थी।
हालाँकि इस फिल्म में हिमेश के अभिनय की प्रशंसा हुई।
चार फिल्मों से वापसी !
अब हिमेश रेशमिया,
चार फिल्मों के ज़रिये वापसी करने की तैयारी में हैं। उनकी पहली फिल्म
हैप्पी हार्डी और हीर का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म में, हिमेश, हैप्पी और
हार्डी की दोहरी भूमिका में हैं। राका निर्देशित इस फिल्म में हिमेश की नायिका
सोनिया मान हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। फिल्म सितम्बर में रिलीज़ होगी।
मैं जहां रहूँ फ्रैंचाइज़ी
हिमेश रेशमिया की फिल्म मैं जहाँ रहूँ भी एक प्रेम कहानी है। हिमेश का
इरादा इस फिल्म को फ्रैंचाइज़ी के तौर पर बनाने का है। इस फिल्म का निर्देशन यश
चोपड़ा के सहायक राजेश सेठी करेंगे।नमस्ते लन्दन के बाद, जावेद अख्तर
एक बार फिर हिमेश रेशमिया के लिए गीत लिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग २७ सितम्बर को
यश चोपड़ा के जन्मदिन पर शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली और यूनाइटेड किंगडम में
होगी।
द एक्स-पोज़ की वापसी
आनंद महादेवन निर्देशित रोमांटिक थ्रिलर फिल्म द एक्स पोज़, अपने हत्या
रहस्य के कारण दर्शकों द्वारा पसंद की गई थी। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया ने, एक हत्या का
रहस्य खोलने वाले डिटेक्टिव रवि कुमार की भूमिका की थी। हिमेश रेशमिया इस फिल्म का
सीक्वल द एक्सपोज़ के निर्माता और अभिनेता होंगे । फिल्म के निर्देशक अनंत महादेवन
ही होंगे।
बैड बॉय के लिए संगीत
हिमेश रेशमिया,
अभिनय के क्षेत्र में ही नहीं, संगीतकार के तौर पर भी वापसी करेंगे। वह
राजकुमार संतोषी की फिल्म बैड बॉय का संगीत दे रहे हैं। इस फिल्म से मिथुन
चक्रवर्ती के बेटे नामिष का डेब्यू हो रहा है।
Labels:
Himesh Reshammiya,
खबर है,
गर्मागर्म,
बातें नई फिल्मों की
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 16 July 2019
Himesh Reshammiya की दोहरी भूमिका से वापसी फिल्म Happy Hardy And Heer
Labels:
Himesh Reshammiya,
टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)