Showing posts with label Prabhu Dheva. Show all posts
Showing posts with label Prabhu Dheva. Show all posts

Wednesday, 29 January 2025

#HimeshReshammiya की #SunnyLeone के साथ #TandooriDays

 


हिमेश रेशमिया की २०१४ में प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म द एक्सपोज की सफलता के ११ साल बाद, इस फिल्म की सीक्वल फिल्म बैड एस रविकुमार प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में, अभिनेता हिमेश रेशमिया का साथ प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोन जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्र और जॉनी लीवर दे रहे है।




चूंकि, हिमेश रेशमिया संगीतकार और गायक है, इसलिए उनकी नायक की भूमिका वाली फिल्म बैड एस रविकुमार थ्रिलर होते हुए भी संगीतमय है। कदाचित इसी लिए हिमेश की ७ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म से दर्शकों का परिचय कराने के लिए गीत संगीत का सहारा लिया गया।




इस कड़ी में पहला गीत तेरे प्यार में कोई दो हफ्ता पहले अनावृत हुआ था। इस गीत को दर्शकों द्वारा हाथोहाथ लिया गया। इस गीत को यू ट्यूब पर १०० करोड़ लोगों ने और हिमेश रेशमिया के चैनल पर २५ करोड़ लोगों ने देखा। अब इस फिल्म से दूसरा गीत दर्शकों के सामने है। 




गीत तंदूरी डेज को हिमेश रेशमिया की धुन पर खुद हिमेश के साथ अदिति सिंह शर्मा ने गया है। इस गीत को हिमेश रेशमिया पर फिल्माया गया है। वह अभिनेत्री सनी लियॉन के साथ डांस फ्लोर पर नृत्य करते हुए, इस गीत को गा रहे है। 




फिल्म बैड एस रविकुमार की विशेषता यह है कि फिल्म में रविकुमार के दुश्मन डांसर अभिनेता और निर्देशक प्रभुदेवा बने है। उन्होंने फिल्म में एक ड्रग डीलर कार्लोस पेड्रो पैंथर की भूमिका की है। फिल्म के गीतों में उन्हें भी हिमेश रेशमिया के साथ नृत्य करते देखा जा सकता है। 




एक्शन से भरपूर प्राचीन संगीतमय फिल्म बैड एस रविकुमार का निर्माण हिमेश रेशमिया की प्रोडक्शन कंपनी हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा किया गया है। फिल्म के निर्देशक कीथ गोम्स ने सलमान खान की फिल्म किक की कहानी लिखी है। वह अब तक चार लघु फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। बैड एस रविकुमार उनकी पहली पूरी लम्बाई की फिल्म है। उनकी निर्देशित एक अन्य फिल्म डिअर मेन पूरी हो चुकी है।