Showing posts with label Vivebk Oberoi. Show all posts
Showing posts with label Vivebk Oberoi. Show all posts

Tuesday, 11 August 2020

निर्माता विवेक ओबेरॉय ने भी की नेपोटिज्म से शुरुआत!


अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने बतौर निर्माता अपने बैनर विवेक ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट की शुरुआत नेपोटिज्म से कर दी लगती है। उन्होंने इस बैनर तले दो फिल्मों इति कैन यू सॉल्व योर मर्डर और रोजी द सैफरन चैप्टर का ऐलान किया है। इन दोनों फिल्मों के प्रमुख एक्टर यह साबित करते प्रतीत हैं कि विवेक ओबेरॉय भी नेपोटिस्म के झंडाबरदार बनने जा रहे हैं।
सुष्मिता सेन का भाई राजीव
पहली फिल्म इति कैन यू सॉल्व योर मर्डर, बाइपोलर बीमारी से ग्रस्त युवा पर केन्द्रित फिल्म है।  इस भूमिका को नए चेहरे राजीव सेन कर रहे हैं। राजीव सेन का परिचय यह है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं। इस फिल्म के केंद्र में इति है। इति की भूमिका के लिए अभिनेत्री का चुनाव कर लिया गया है। लेकिन, इस अभिनेत्री का नाम नहीं बताया गया है।
श्वेता तिवारी की बेटी पलक
दूसरी फिल्म रोजी द सैफरन चैप्टर गुडगाव के एक बीपीओ की महिला कर्मचारी रोजी पर केन्द्रित हॉरर फिल्म है। विवेक ओबेरॉय ने रोजी के लिए टीवी की मशहूर प्रेरणा बासु श्वेता तिवारी की बेटी पलक को लिया है। इति और रोजी का निर्देशन विशाल मिश्र कर रहे हैं। यह दोनों प्रोजेक्ट विशाल के पहले प्रोजेक्ट हैं।
एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक
राजीव सेन और पलक तिवारी को अपनी फिल्मों में लेकर नेपोटिज्म से शुरुआत करने वाले विवेक ओबेरॉय खुद भी नेपोटिज्म की देन हैं। जब विवेक की पहली फिल्म कंपनी रिलीज़ हो रही थी, तब उनका परिचय एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे के रूप में कराया जाता था। इस लिहाज़ से विवेक ओबेरॉय का नेपोटिज्म चलाना चौंकाने वाली बात नहीं। लेकिन, क्या विवेक ओबेरॉय सचमुच नेपोटिज्म के शिकार हो गए हैं ?
परिचय, आभा मंडल नहीं
इसमे कोई शक नहीं कि राजीव सेन की बहन और पलक की माँ फिल्म-टीवी अभिनेत्रियाँ हैं। लेकिन, यह दोनों ही अभिनेत्रियाँ फिल्मों में बिलकुल असफल रही हैं। इसलिए उनको फिल्म स्टार का दर्जा दिया जाना औपचारिकता भर ही है। राजीव सेन का सुष्मिता और पलक का श्वेता पहला परिचय हो सकती हैं। लेकिन, वह उनका आभा मंडल तैयार नहीं करती। विवेक ओबेरॉय का भी यही किस्सा था। इसलिए, विवेक ओबेरॉय को नेपोटिज्म का झंडा लहराने वाला निर्माता कहना, फिलहाल ज्यादती होगी।

Tuesday, 4 August 2020

विवेक ओबेरॉय की इति में सुष्मिता सेन का भाई

पिछले दिनों, अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने निर्माता के रूप में दो फिल्मों का ऐलान किया था। इनमे से एक फिल्म हॉरर थ्रिलर इति : कैन यू सॉल्व योर मर्डर है। फिल्म में बाइपोलर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति की भूमिका बेहद ख़ास है। इस किरदार को समझने के लिए हॉलीवुड की फिल्म प्राइमल फियर और फिल्म दीवानगी में अजय देवगन की भूमिका को याद करना होगा।
सुष्मिता सेन का भाई
विवेक ओबेरॉय की फिल्म में इस भूमिका को राजीव सेन कर रहे हैं। राजीव सेन, अभिनेत्री सुष्मिता सेन के छोटे भाई हैं। इत्तेफ़ाक़ की बात है कि सुष्मिता सेन ने अपनी पहली फिल्म दस्तक में सिरफिरे शरद कपूर की शिकार मिस यूनिवर्स की भूमिका की थी। वहीँ उनके भाई राजीव सेन बाइपोलर डिजीज के शिकार रोहित वर्धन की भूमिका कर रहे है। यह राजीव सेन की डेब्यू फिल्म है।
राजेश रोशन की वापसी
इति- कैन यू सॉल्व योर मर्डर की कहानी एक महिला की है, जो अपनी हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए समय के साथ होड़ लगाए हुए हैं। इस भूमिका को कौन अभिनेत्री करेगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है। अलबत्ता, फिल्म में राजीव सेन के बाइपोलर रोहित वर्धन के खिलाफ ह्त्या का रहस्य सुलझाने की कोशिश कर रहे प्रभु सिंह की भूमिका विवेक ओबेरॉय कर रहे हैं। इस फिल्म से संगीतकार राजेश रोशन की वापसी हो रही है।
अगस्त या सितम्बर में शूटिंग
इति कैन यू सोल्वे योर मर्डर की कहानी आभार दाधीच ने विशाल मिश्र के साथ लिखी है। विशाल मिश्र इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। फिल्म की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर से शुरू होगी। विवेक ओबेरॉय का इरादा फिल्म को अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज़ करने का है।

Wednesday, 29 July 2020

श्वेता तिवारी की बेटी पलक बनेगी रोजी



कसौटी ज़िन्दगी की की मशहूर प्रेरणा बासु, श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने भी अब फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर रख दिए हैं. वह विवेक ओबेरॉय के बैनर की हॉरर थ्रिलर फिल्म रोजी द सैफरन चैप्टर की रोजी होंगी. विवेक ओबेरॉय ने फिल्म में पलक तिवारी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर इसकी जानकारी दी। इस फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्र कर रहे है. यह फिल्म सैफरन बीपीओ फ्रैंचाइज़ी में एक है. रोजी गुरुग्राम के एक बीपीओ में काम करने वाली लड़की के साथ हुई घटना की सच्ची कहानी है. इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी. इसके साथ ही एक और स्टार किड्स का बॉलीवुड में आगमन हो जाएगा.

Tuesday, 30 June 2020

बतौर निर्माता विवेक ओबेरॉय की ‘इति’




रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी के चंदू विवेक ओबेरॉय अब फिल्म निर्माता भी बनने जा रहे हैं. अपने सोशल मीडिया पर, विवेक ओबेरॉय ने इस बात का ऐलान फिल्म की झलक देने वाला पोस्टर जारी कर किया. इस फिल्म का टाइटल इति रखा गया है. फिल्म के पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा है कि क्या आप अपनी ही ह्त्या की गुत्थी सुलझा सकते हैं? इससे यह फिल्म ह्त्या रहस्य फिल्म मालूम पड़ती है. इस फिल्म को विवेक ओबेरॉय के बैनर ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट और मंदिरा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्र करेंगे. विशाल ने अब तक चार हिंदी फिल्मों कॉफ़ी विथ डी, होटल मिलन, मरुधर एक्सप्रेस और ऐ काश के हम का लेखन और निर्देशन किया है. इति के लेखक विशाल ही हैं. अभी फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, फिल्म की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर में शुरू होनी है. उस समय तक बाकी विवरण भी जारी कर दिए जायेंगे. 

Tuesday, 19 March 2019

अब ५ अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी !


भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रदर्शन की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। पहले यह फिल्म १२ अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, अब यह फिल्म एक हफ्ता पहले यानि ५ अप्रैल को रिलीज़ होगी। आज इस फिल्म के नए पोस्टर जारी करते हुए यह जानकारी दी गई।

पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज़ की तारीख़ को १२ अप्रैल से ५ अप्रैल क्यों किया गया ? कांग्रेस पार्टी द्वारा इस फिल्म को चुनावी लाभ के लिए प्रदर्शित किया जा रहा, बता कर चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को, लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान ११ अप्रैल के अगले दिन रिलीज़ किया जा रहा था।  अब जबकि फिल्म की रिलीज़ ५ अप्रैल तय की गई है, कांग्रेस की आपत्ति ख़त्म नहीं होती।  इसलिए यह कहना ठीक नहीं होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज़ की तारीख़ में बदलाव कांग्रेस की आपत्तियों के बाद किया गया है।


दरअसल, निर्माता संदीप सिंह (Sandip Singh) की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का जहाँ राजनीतिक पक्ष है, वही व्यावसायिक पक्ष भी है। फिल्म के निर्माण में लगभग ६० करोड़ खर्च होने का अनुमान किया जा रहा है। फिल्म को अपनी लागत तो वापस चाहिए ही होगी। यह तभी हो सकता है, जब फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी एक हफ्ते का पूरा रन करे।  अगर यह फिल्म १२ अप्रैल को रिलीज़ होती तो इसे सिर्फ ५ दिन ही मिलते।  क्योंकि, १७ अप्रैल से से संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म कलंक रिलीज़ हो रही है। कलंक की रिलीज़ के बाद फिल्म को उतने ही स्क्रीन और दर्शक मिलते, कोई गारंटी नहीं थी।  इसलिए, पीएम नरेंद्र मोदी को ५ अप्रैल को रिलीज़ करने का फैसला सही लगता है।

पीएम नरेंद्र मोदी का निर्देशन मैरी कोम के निर्देशक ओमंग कुमार (Omung Kumar) कर रहे हैं।  इस फिल्म में, मुख्य भूमिका में विवेक ओबेरॉय (Viveik Oberoi) के अलावा बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायण, ज़रीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अनजान श्रीवास्तव, यतिन कार्येकर, रमाकांत दायमा, अक्षत आर सलूजा, जिमेष पटेल और दर्शन कुमार है। फिल्म की कहानी निर्माता संदीप सिंह ने ही लिखी है।

इस फिल्म के सह निर्माताओं में विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित हैं। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु के अलावा देश की कई भाषाओँ में रिलीज़ किया जा रहा है।.



रेत सी फिसल रही हैं प्रियंका चोपड़ा के हाथ से फ़िल्में !- क्लिक करे  

Sunday, 13 January 2019

क्या मोदी की स्क्रीन इमेज से भी घबराते हैं राजनेता ?


पिछले दिनों, फिल्म प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी हुआ।  इस पोस्टर में अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मेकअप और गेटअप  में नज़र आ रहे थे।

जैसा कि फिल्म के टाइटल  साफ हैमैरी कॉम फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ओमंग कुमार के निर्देशन में यह फिल्म देश के प्रधान मंत्री के जीवन पर है।

बायोपिक फिल्म के इस दौर में फिल्म प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी का महत्त्व है।  २००४ से २०१४ तक यूपीए सरकार के प्रधान मंत्री, जो अपने समय में मौनी बाबा के  तौर पर विख्यात हुए थेमनमोहन सिंह के जीवन पर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम  मिनिस्टर दर्शकों का ध्यान खींच पाने में कामयाब हुई है।

इसी महीने, २५ जनवरी को, महाराष्ट्र की शिव सेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर फिल्म ठाकरे रिलीज़ होने जा रही है।

इस लिहाज़ से, स्वाभाविक था कि सभी ख़ास और आम का ध्यान इस पोस्टर पर जाता। ट्विटर पर समर्थकों और विरोधियों के ट्वीट की भरमार हो गई।

लेकिन, निशाने पर आई, जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री उमर  अब्दुल्ला की टिप्पणी।  उन्होंने ट्वीट किया, "जिंदगी ज़्यादती करती है। डॉक्टर मनमोहन सिंह को अनुपम खेर जैसा सामर्थ्यवान मिला। बेचारे मोदी जी उन्हें विवेक ओबेरॉय पर संतोष करना पड़ रहा है। सलमान खान होता तो क्या मज़ा आता।"

देश विरोध बयान से कुख्यात हो चुके फारूख अब्दुल्ला की ट्वीट पर बहस शुरू हो गई। मगर उमर अब्दुल्ला की ट्वीट खिसियानी सी लगती है। इसमें कोई शक नहीं कि अनुपम खेर सशक्त अभिनेता हैं। लेकिन, विवेक ओबेरॉय को कम आंकना अन्याय होगा।

विवेक ने अपनी पहली फिल्म कंपनी से अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था। वह साथिया, युवा, ओमकारा और रक्त चरित्र जैसी फिल्मों से इसे साबित कर चुके हैं। इसलिए, मोदी बायोपिक में, वह दर्शकों को निराश नहीं करेंगे।

जहाँ तक सलमान खान का सवाल है, उमर जानते ही होंगे कि सलमान खान स्टार हैं पर एक्टर नहीं। नरेंद्र मोदी बायोपिक को एक्टर की ज़रुरत है न कि स्टार की। स्टार तो खुद नरेंद्र मोदी हैं।

मराठी फिल्म लकी का कोपचा गीत - हिम्मतवाला  को टक्कर  - क्लिक करें 

Monday, 7 January 2019

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के प्रधान मंत्री अवतार वाला पोस्टर रिलीज़

Saturday, 5 January 2019

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) बनेंगे प्रधान मंत्री !



एक नई बायोपिक फिल्म का ऐलान हुआ है। इस फिल्म का टाइटल पीएम नरेंद्र मोदी है। यह फिल्मनरेंद्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने तक के सफर पर फिल्म है।

इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह कर रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे है। इस फिल्म में, अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधान मंत्री की भूमिका करेंगे। इसका ऐलान खुद, विवेक ओबरॉय ने किया।

पहले फिल्म में, नरेंद्र  मोदी  की भूमिका के लिए परेश रावल को लिया जा रहा था। मगर अब यह प्रतिष्ठित भूमिका विवेक ओबेरॉय को दे दी गई है।

फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार को फिल्म मैरी कॉम के लीये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। वह बायोपिक फिल्म बनाने के उस्ताद है। मैरी कॉम के अलावा फिल्म सरबजीत इसका प्रमाण है।

फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी का फर्स्ट लुक पोस्टर ७  जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। यह फर्स्ट लुक पोस्टर, महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस लांच करेंगे। यह पोस्टर २३ भाषाओं में जारी किया जाएगा। उस समय फिल्म के निर्माता द्वारा दूसरे ऐलान भी किये जाएंगे।

फिल्म की शूटिंग जनवरी के मध्य तक शुरू हो जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के अलावा दिल्लीउत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश मे होगी।

ऐसा लगता है कि २०१९ के चुनाव में इस फिल्म की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।  क्योंकि, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से कांग्रेस नीत सरकार के कारनामों की पड़ताल शुरू हो चुकी है। ओमंग कुमार की फिल्म नरेंद्र मोदी की छवि चमकाने का काम कर सकती है।    


ये उन दिनों की बात है की शूटिंग के दौरान शशि और सुमीत की सगाई - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 12 November 2018

विवेक ओबेरॉय का तेलुगु फिल्म डेब्यू


कृष ३ का 'काल' साउथ में 
विवेक ओबेरॉय को, हृथिक रोशन के साथ फिल्म कृष ३ (२०१३) में काल की भूमिका का फायदा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तो नहीं मिला।  लेकिन, दक्षिण के फिल्म उद्योग की नज़र विवेक के काल पर पड़ गई।  नतीजे के तौर पर विवेक ओबेरॉय को तमिल फिल्म विवेगम (२०१७) में, तमिल सुपर स्टार अजित कुमार के शत्रु की भूमिका करने का बड़ा मौका मिल गया।  इस भूमिका के लिए विवेक को इंडस्ट्री में सराहना भी मिली और फ़िल्में भी।


मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मे 
उन्हें, मलयालम भाषा में बनी फिल्म लूसिफर  और कन्नड़ फिल्म रुस्तम में अभिनय करने का मौका मिला। लूसिफर में मोहनलाल और रुस्तम में कन्नड़ सुपर स्टार राजकुमार के बेटे शिवराजकुमार नायक हैं।


विनया विधेया रामा में 
पिछले दिनों, रामचरन तेजा की तेलुगु फिल्म विनया विधेया रामा का टीज़र रिलीज़ हुआ।  इस टीज़र से साफ़ होता है कि विवेक का तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी प्रवेश हो चुका है।  रामचरण के अपोजिट,
विवेक की भूमिका खल अभिनेता की है। इस टीज़र ने, तेलुगु फिल्म दर्शकों में उत्तेजना पैदा कर दी है।

अब देखने वाली बात होगी कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कब विवेक के बुरे चेहरे का उपयोग करती है ! विवेक की यह सभी फिल्में २०१९ में रिलीज़ होंगी।



आज रिलीज हो रहा है केदारनाथ का ट्रेलर - क्लिक करें 

Monday, 20 August 2018

विवेक ओबेरॉय का कन्नड़ फिल्म डेब्यू

हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके और तमिल फिल्म विवेगम में अपने खल किरदार से दक्षिण के फिल्मकारों का ध्यान खिंच लेने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय का अब कन्नड़ फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।

यह फिल्म, कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार राजकुमार के बेटे शिव राजकुमार की कन्नड़ फिल्म है। इस फिल्म का नाम रुस्तम रखा गया है। फिल्म के नायक शिव राजकुमार ही हैं।

दरअसल, शिव राजकुमार ने, विवेक ओबेरॉय को उसी समय फिल्म ऑफर की थी, जब वह मात्र १६-१७ के थे।  उस समय वह, मुंबई में शूटिंग कर रहे शिव से मिलने गए थे।  चूंकि, उस समय तक विवेक का इरादा पढ़ाई जारी रखने का था, इसलिए उन्होंने उस समय शिव राजकुमार को इंकार कर दिया। 

इसके दूसरे साल, विवेक ओबेरॉय का फिल्म डेब्यू, रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से हो गया। इस फिल्म की डॉन की भूमिका में विवेक ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया।

लेकिन, विवेक ओबेरॉय, शिव राजकुमार की इस सदभावना को भूले नहीं थे। इसलिए, जैसे ही विवेक ओबेरॉय के सामने, शिव राजकुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रुस्तम का प्रस्ताव आया, विवेक ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े, फिल्म को हाँ कर दी।

सूत्र बताते हैं कि रुस्तम दक्षिण की फिल्मों में सबसे महंगी फिल्म होगी।  रवि वर्मा निर्देशित इस फिल्म में दक्षिण के महेंद्र, शत्रु और हरीश उथानम जैसे सितारे नज़र आएंगे।

रुस्तम में विवेक ओबेरॉय एक पुलिस किरदार कर रहे होंगे।

विवेक ओबेरॉय कहते हैं, "मुझे लगता है कि मैं शिव अन्ना के साथ एक फिल्म करना मेरी नियति है। मुझे ऐसा लगता है कि इस फिल्म में काम करना निश्चित रूप से मेरे करियर का महान और यादगार अनुभव होगा । यही कारण है कि मैंने फिल्म में एक स्पेशल अपीरियंस करने का फैसला किया।" 

The Manmarziyaan concert tour flags off in Mumbai - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 5 August 2018

Kamal Haasan & Vivek Anand Oberoi bond on the sets of India's Best Dramebaaz

Indian megastar Kamal Haasan was recently in Mumbai for the promotions of his forthcoming bilingual action thriller, Vishwaroopam 2.

Haasan received a warm welcome to the city from popular star & philanthropist Vivek Anand Oberoi as the two met on the sets of kids reality show, India’s Best Dramebaaz.

The two who share deep admiration for each other's work , were seen bonding on the sets of the reality show. Vivek even managed to impress Kamal Haasan with a few lines in Tamil , which he aced to the T.

Vivek whose debut Tamil film, Vivegam was a massive hit and went on to set a benchmark at the box office , spoke to the megastar at length about cinema and culture among other subjects.

Much to his surprise, when Vivek expressed his desire of working with him in a movie , Haasan immediately confirmed “Very soon”!


In fact, Vivek who currently sports a classy moustache , even complimented Kamal Haasan's look . The legendary actor was so overwhelmed with Vivek’s hospitality that he invited him and his family for a special screening of Vishwaroopam 2.


Richato visit Shakeela Khan's ancestral home  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 2 August 2018

क्या कमल हासन के साथ फिल्म करेंगे विवेक ओबेरॉय ?

ज़ी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में, ओमंग कुमार और हुमा कुरैशी के साथ विवेक ओबेरॉय जज की भूमिका में  हैं।

पिछले दिनों, उनके शो में अपनी १० अगस्त को रिलीज़ होने जा रही फिल्म विश्वरूप २/ विश्वरूपम २ का प्रमोशन करने तमिल फिल्म सुपर स्टार कमल हासन पहुंचे थे।

इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ के जजों ने इस वरिष्ठ अभिनेता का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 

विवेक ओबेरॉय चूंकि दक्षिण की फिल्मों में सक्रिय हैं, इसलिए कमल हासन के साथ उनका जोश कुछ ज़्यादा था। उन्होंने, कमल हासन को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने, कुछ तमिल संवाद कमल हासन के सामने बोले। इनसे कमल हासन बहुत प्रभावित हुए।

विवेक ओबेरॉय की तमिल फिल्म विवेगम ने, न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि विवेक ओबेरॉय के अभिनय की भी प्रशंसा हुई। खबर है कि उन्हें दक्षिण की फिल्मों के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं।

कमल हासन के साथ सिनेमा को लेकर बातचीत के दौरान, विवेक ओबेरॉय ने कमल हासन के साथ किसी फिल्म में काम करने की इच्छा प्रकट की। इस पर, कमल हासन ने तत्काल कहा, "बहुत जल्दी।"

कमल हासन, शो में विवेक ओबेरॉय की मूंछ से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने विवेक ओबेरॉय की अपने प्रति गर्मजोशी का स्वागत करते हुए विवेक ओबेरॉय को सपरिवार, १० अगस्त से रिलीज़ होने जा रही अपनी फिल्म विश्वरूप २ की ख़ास स्क्रीनिंग में न्योता भी दे दिया।  

फिल्म पाखी का गम है कहाँ गीत - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 12 July 2018

मोहनलाल से १६ साल बाद टकरायेंगे विवेक ओबेरॉय


विवेक ओबेरॉय काकंपनी जैसी फिल्म से ज़बरदस्त शुरुआत के बावजूद बॉलीवुड में करियर जम नहीं सका।

दिलचस्प यह था कि चॉकलेटी चेहरा होने के बावजूद उन पर नकारात्मक भूमिकाये खूब फबी। 

शूटआउट एट लोखंडवाला, रक्त चरित्र, जिला गाज़ियाबाद, आदि फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाये करने के बाद विवेक ओबेरॉय ने, निर्देशक राकेश रोशन की हृथिक रोशन के सुपरहीरो वाली फिल्म कृष में काल की खल भूमिका की।

वह इस भूमिका में वह इतना जमे कि शोहरत दक्षिण तक पहुँच गई।

नतीजे के तौर पर, उन्हें फिल्म विवेगम (२०१७) में एक्टर अजित के खिलाफ खलनायक बनने का मौका मिल गया। इस फिल्म में, उनकी आर्यन सिंघा की भूमिका को काफी पसंद किया गया।  विवेक के अभिनय की सराहना हुई और पुरस्कारों में नामांकन मिला।

उनकी इस भूमिका से प्रभावित हो कर, मलयालम फिल्मों के अभिनेता पृथ्वीराज ने अपनी बतौर निर्देशक पहली फिल्म में मोहनलाल के खिलाफ खल भूमिका करने के लिए विवेक ओबेरॉय को साइन कर लिया है ।

मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली मलयालम फिल्म लूसिफ़ेर दो भाइयों के प्यार और धोखे की कहानी है।

इस फिल्म में मोहनलाल के अलावा, निर्देशक पृथ्वीराज के भाई इंद्रजीत को भी लिया गया है।

मुरली गोपी की लिखी इस फिल्म में, विवेक ओबेरॉय और मोहनलाल १६ साल बाद आमने सामने होंगे।

विवेक की पहली फिल्म कंपनी में मोहनलाल ने पुलिस अधिकारी वीरापल्ली श्रीनिवासन की भूमिका की थी, जो गैंगस्टर चंद्रकांत नागरे यानि विवेक ओबेरॉय को पकड़ना चाहता है।

इन दोनों किरदारों के टकराव के दृश्यों ने हिंदी दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी थी।  

क्या 'प्राइम मिनिस्टर' से होगी 'ज़ीरो' की भिड़ंत - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 4 July 2018

सोनाली बेंद्रे को कैंसर : इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में हुमा कुरैशी

हालिया शुरू हुए ज़ीटीवी के रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ से सोनाली बेंद्रे बाहर हो गई है।

इस शो के पहले एपिसोड में विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ नज़र आई, सोनाली बेंद्रे अब इस शो में दिखाई नहीं देंगी।

उनकी जगह, फिल्म एक्ट्रेस और रजनीकांत की फिल्म काला में उनकी प्रेमिका ज़रीना की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ले ली है।

चैनल ने, सोनाली बेंद्रे का शो छोड़ने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है, लेकिन आज की खबर है कि सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है।

यह वैसा ही कैंसर है, जैसा कुछ समय पहले इरफ़ान खान में पाया गया था। इसके इलाज़ के इरफ़ान खान विदेश में हैं।

खबर है कि सोनाली बेंद्रे भी न्यू यॉर्क में इस कैंसर का ईलाज करा रही हैं।

अपनी बीमारी के बारे में खुद सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट करते हुए बताया।

इस प्रकार का कैंसर किसी कैंसर सेल के अपनी जगह से टूट कर लिम्फ से या खून के ज़रिये दूसरे हिस्से में पहुँच जाने के कारण फ़ैलने लगता है। इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहा जाता है।

सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।  

आकाश ददलानी का पहला संगीत वीडियो ‘बैंग बैंग’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 18 February 2018

तेलुगु फिल्म के लिए विवेक ओबेरॉय को तीन करोड़

विवेक ओबेरॉय को कभी बॉलीवुड ने उनके बतौर नायक फिल्म करियर में कभी इतनी मोटी रकम नहीं दी होगी, जितनी उन्हें आज दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री द्वारा दी जा रही है। पिछले साल, विवेक ओबेरॉय ने तमिल फिल्म विवेगम में तमिल सुपरस्टार अजित के अपोजिट एक विलेन आर्यन सिंघा का किरदार बड़े ज़बरदस्त तरीके से किया था। विवेक के इस सशक्त खल किरदार का प्रभाव था कि फिल्म में नायक अजित का स्पाई किरदार एके उभर कर आया था। इस फिल्म से विवेक ओबेरॉय के पैर दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में जम गए लगते हैं। तेलुगु सितारे रामचरण के साथ बोयपति श्रीनू निर्देशित अनाम फिल्म इसी का नतीजा है। सूत्र बताते हैं कि विवेक को इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए तीन करोड़ की भारी रकम अदा की गई है। विवेक को इतनी बड़ी रकम इस लिए भी अदा की गई है, क्योंकि उनका किरदार फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण है। विवेक ओबेरॉय को दक्षिण की देन कहा जा सकता है। विवेक ओबेरॉय को, दक्षिण के निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म कंपनी में चंदू की भूमिका दे कर बड़ा मौका दिया था। इसने विवेक ओबेरॉय को रातोंरात हिट हीरो बना दिया था। उन पर बड़ी हिंदी फिल्मों की बौछार होने लगी। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि  रामगोपाल वर्मा ने ही दक्षिण के फिल्मकारों से विवेक ओबेरॉय की प्रतिभा का परिचय अपनी तेलुगु हिंदी गैंगस्टर फिल्म रक्त चरित्र से करवाया था। इस समय भी, विवेक ओबेरॉय के पास रामगोपाल वर्मा की गैंगस्टर फिल्म रॉय के अलावा कोई हिंदी फिल्म नहीं है। अब जबकि, विवेक को दक्षिण में मौका मिल रहा है तो विवेक को इसे जाया नहीं करना चाहिए। 




Monday, 18 April 2016

एक बार फिर रामगोपाल वर्मा के गैंगस्टर विवेक ओबेरॉय

रक्त चरित्र ( २०१०) के  छह साल बाद रामगोपाल वर्मा और विवेक ओबेरॉय की डायरेक्टर- एक्टर जोड़ी फिर  एक साथ है।  रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म का टाइटल 'राय' रखा गया है।  इस फिल्म में राय की भूमिका विवेक  ओबेरॉय कर रहे हैं। चौदह साल पहले रामगोपाल वर्मा ने ही फिल्म कंपनी के ज़रिये विवेक ओबेरॉय को उभरते गैंगस्टर चंदू के किरदार में पैदा किया था।  राय भी एक गैंगस्टर फिल्म है।  लेकिन, फिल्म के राय के रूप में विवेक ओबेरॉय रामगोपाल वर्मा की दूसरी पसंद थे।  वर्मा का इरादा सुदीप को राय बनाने का था।  लेकिन, कई कारणों से सुदीप फिल्म नहीं कर सके और उनकी जगह विवेक ओबेरॉय फिल्म में आ गए। फिल्म के गैंगस्टर राय के बारे में रामगोपाल वर्मा ट्विटर पर लिखते हैं, "दुनिया के सबसे बड़े पाब्लो एस्कोबार, दाऊद इब्राहिम, अल कपोन, आदि भी राय के सामने कुछ भी नहीं।" चार भाषाओँ कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म की तमाम शूटिंग मैंगलोर, बैंगलोर, मुंबई, दुबई और लंदन में की जाएगी।  फिल्म के प्रोडूसर सी आर मनोहर हैं।  राय का फर्स्ट लुक पोस्टर १ मई को जारी होगा।