कृष ३ का 'काल' साउथ में
विवेक ओबेरॉय को, हृथिक रोशन के साथ फिल्म कृष ३ (२०१३) में काल की भूमिका
का फायदा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तो नहीं मिला। लेकिन, दक्षिण के फिल्म उद्योग की नज़र विवेक के काल
पर पड़ गई। नतीजे के तौर पर विवेक ओबेरॉय
को तमिल फिल्म विवेगम (२०१७) में, तमिल सुपर स्टार अजित कुमार के शत्रु की भूमिका
करने का बड़ा मौका मिल गया। इस भूमिका के
लिए विवेक को इंडस्ट्री में सराहना भी मिली और फ़िल्में भी।
मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मे
उन्हें, मलयालम भाषा में बनी फिल्म लूसिफर और कन्नड़ फिल्म रुस्तम में अभिनय करने का मौका
मिला। लूसिफर में मोहनलाल और रुस्तम में कन्नड़ सुपर स्टार राजकुमार के बेटे
शिवराजकुमार नायक हैं।
विनया विधेया रामा में
पिछले दिनों, रामचरन तेजा की तेलुगु फिल्म विनया विधेया रामा का टीज़र रिलीज़ हुआ। इस टीज़र से साफ़ होता है कि विवेक का तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी प्रवेश हो चुका है। रामचरण के अपोजिट,
विवेक की भूमिका खल अभिनेता की है। इस टीज़र ने, तेलुगु फिल्म दर्शकों में उत्तेजना पैदा कर दी है।
पिछले दिनों, रामचरन तेजा की तेलुगु फिल्म विनया विधेया रामा का टीज़र रिलीज़ हुआ। इस टीज़र से साफ़ होता है कि विवेक का तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी प्रवेश हो चुका है। रामचरण के अपोजिट,
विवेक की भूमिका खल अभिनेता की है। इस टीज़र ने, तेलुगु फिल्म दर्शकों में उत्तेजना पैदा कर दी है।
अब देखने वाली बात होगी कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कब विवेक के बुरे चेहरे
का उपयोग करती है ! विवेक की यह सभी फिल्में २०१९ में रिलीज़ होंगी।
आज रिलीज हो रहा है केदारनाथ का ट्रेलर - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment