निर्माता, निर्देशक और लेखक सचिन गुप्ता की तीसरी फिल्म है पाखी।
इससे पहले, कई इंग्लिश हिंदी नाटक लिख चुके सचिन ने परांठे वाली गली और थोड़ा लुत्फ़ थोड़ा इश्क़ जैसी फिल्मों का भी निर्माण, लेखन और निर्देशन किया था।
पाखी नेपाल में आये भूकंप की रियल त्रासदी पर फिल्म है।
इस फिल्म में अभिनेत्री अनामिका शुक्ल ने पाखी की केंद्रीय भूमिका की है। फिल्म में सुमीत कांत कौल, अनमोल गोस्वामी, पल्लवी दास, आदि की भी भूमिकाये हैं।
इस फिल्म की शूटिंग २०१५ में ही शुरू हो गई थी। फिल्म को, २०१७ रिलीज़ करने की योजना थी। लेकिन, फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई।
अब इस फिल्म को ६ नवंबर को रिलीज़ किया जा रहा है।
आज इस फिल्म का एक गीत गुम है कहाँ रिलीज़ किया गया है। इस गीत को शिवांग माथुर की धुन पर प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने गया है।
क्या जीनियस साबित होगी हाईजैक की बाल कलाकार इशिता चौहान ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
इससे पहले, कई इंग्लिश हिंदी नाटक लिख चुके सचिन ने परांठे वाली गली और थोड़ा लुत्फ़ थोड़ा इश्क़ जैसी फिल्मों का भी निर्माण, लेखन और निर्देशन किया था।
पाखी नेपाल में आये भूकंप की रियल त्रासदी पर फिल्म है।
इस फिल्म में अभिनेत्री अनामिका शुक्ल ने पाखी की केंद्रीय भूमिका की है। फिल्म में सुमीत कांत कौल, अनमोल गोस्वामी, पल्लवी दास, आदि की भी भूमिकाये हैं।
इस फिल्म की शूटिंग २०१५ में ही शुरू हो गई थी। फिल्म को, २०१७ रिलीज़ करने की योजना थी। लेकिन, फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई।
अब इस फिल्म को ६ नवंबर को रिलीज़ किया जा रहा है।
आज इस फिल्म का एक गीत गुम है कहाँ रिलीज़ किया गया है। इस गीत को शिवांग माथुर की धुन पर प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने गया है।
क्या जीनियस साबित होगी हाईजैक की बाल कलाकार इशिता चौहान ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment