Wednesday, 13 January 2016

पाकिस्तानी किरदार में हिंदुस्तानी दर्शन कुमार

आजकल ओमंग कुमार की फिल्म 'सरबजीत ' की इनडोर शूटिंग मुंबई में चल रही है।  इस फिल्म में ओमंग कुमार की पिछली फिल्म 'मैरी कॉम' में मैरी कॉम के पति का किरदार निभाने वाले अभिनेता  दर्शन कुमार एक पाकिस्तानी वकील अवैस शैक का किरदार कर रहे हैं।  यह अवैस शैक रियल लाइफ में पाकिस्तान  की जेल में बंद सरबजीत को रिहा करवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देने वाले वकील थे।  उन्होंने सरबजीत को इन्साफ दिलाने की पूरी कोशिश की थी।  लेकिन, अपनी कोशिश में सफल हो जाने के बावजूद सरबजीत को ज़िंदा बाहर नहीं ला सके थे। अवैस शैक का किरदार करने वाले दर्शन कुमार के लिए बढ़िया बात यह है कि उन्हें मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा के बाद उनसे सीनियर मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी काम करने का मौका मिल रहा है। फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर का किरदार कर रही हैं, जिसने अपने भाई को पाकिस्तानी जेल से छुड़ाने की पुरजोर कोशिश की थी।  ज़ाहिर है कि दर्शन कुमार को ऐश्वर्या के साथ काफी सीन मिले होंगे।

No comments: