'द फॉरेस्ट' इस साल की पहली हॉलीवुड फिल्म होगी। इस हॉरर फिल्म की कहानी सारा प्राइस की है, जो जापान में माउंट फूजी की तलहटी पर स्थित अओकीगहरा के जंगल में अपनी जुडवा बहन जेस को ढूढने जाती है। इस जंगल को द सुसाइड जंगल कहा जाता है। इस जंगल में आत्माओं का निवास है। सारा के जंगल में खोजबीन करने से वहां निवास करने वाली आत्माएं नाराज़ हो उठती हैं। इस फिल्म का निर्देशन जैसन ज़दा ने किया है। 'द फॉरेस्ट' ज़दा की पहली फिल्म है। इस फिल्म में सारा और जेस की दोहरी भूमिका इंग्लिश अभिनेत्री नताली डॉर्मर कर रही हैं। चौंतीस साल की नताली टीवी और फिल्मों में सामान रूप से व्यस्त रहती हैं। उनकी इमेज एक सेक्सी अभिनेत्री की है। २००५ में टीवी सीरीज 'डिस्टेंट शोर्स' और फिल्म 'कैसानोवा' से डेब्यू करने वाली नताली ने अपनी पहली फिल्म में विक्टोरिया की भूमिका से खुद के लिए सेक्सी टैग हासिल किया था। इसके बाद अपनी हर फिल्म और सीरीज के साथ वह इस टैग को दुरुस्त करती चली गई। मशहूर हंगर गेम्स सीरीज की फिल्म 'द हंगर गेम्स : मॉकिंग्जय पार्ट १' और 'द हंगर गेम्स : मॉकिंग्जय पार्ट २' में क्रेशिया के निगेटिव किरदार में उनकी प्रशंसा हुई। वीडियो गेम 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स : अ टेलटेल गेम्स में गेम करैक्टर मार्गारी टीरेल को आवाज़ देने वाली नताली डॉर्मर ने टीवी सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन्स में इसी करैक्टर को पांचवे सीजन में किया था और अब छठें सीजन में भी इसे करने जा रही हैं। इस किरदार में भी वह सेक्सी अंदाज़ में नज़र आती हैं। वह २०११ की फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर' में प्राइवेट लोरेन के किरदार में थी। इस रोल में भी वह कैप्टेन अमेरिका में कामुकता जगाने का प्रयास कर रही थी। द फारेस्ट में वह दोहरी भूमिका में हैं। इस भूमिका में भी वह दर्शकों को अपने भय से डराएंगी ही, अपने नग्न दृश्यों से उन्हें उत्तेजित करने का प्रयास भी करेंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 9 January 2016
हॉलीवुड की सेक्स बॉम्ब नताली डॉर्मर
Labels:
Hollywood,
Natalie Dormer,
The Forest
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment