हॉलीवुड की कम से कम
चार बड़ी फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों में फेर बदल किये जाने की खबर है। जॉन वाट्स निर्देशित
स्पाइडर-मैन रिबूट
फिल्म की रिलीज़ की तारिख १५ दिसंबर २०१७ से ७ जुलाई
२०१७ कर दी गई है । यह रिबूट फिल्म सोनी द्वारा डिज्नी की पार्टनरशिप
से बनाई जा रही है । इस फिल्म में अभिनेता टॉम हॉलैंड हाई स्कूल के
छात्र स्पाईडी का किरदार करेंगे । लेकिन, दर्शक टॉम हॉलैंड को स्पाइडर मैन
के किरदार में इस साल ०६ मई को ही देख लेंगे । अब १५ दिसम्बर की
खाली तारिख में डिज्नी की स्टार वार्स
सीरीज की फिल्म स्टार वार्स एपिसोड ८ रिलीज़ होगी । स्टार वार्स एपिसोड
७ पिछले साल दिसम्बर में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म को अभूतपूर्व सफलता मिली । एपिसोड ७ अब तक १
बिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नस कर चुकी है । इसलिए, एपिसोड ८ का दिसम्बर में रिलीज़
होना फायदेमंद ही नज़र आता है । स्टार वार्स सीरीज की यह तीसरी फिल्म होगी, जो दिसंबर में रिलीज़ होगी। क्योंकि इस सीरीज में दूसरी फिल्म रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होनी है । संयोग की बात यह है
कि वार्नर ब्रदर्स ने १५ दिसम्बर २०१७ को एक विज्ञानं फंतासी फिल्म रेडी प्लेयर वन
को रिलीज़ करना तय किया है । इस फिल्म के निर्देशक स्टीवन
स्पीलबर्ग है, जो विज्ञानं फंतासी फिल्मों के महारथी हैं । इस फेर बदल में पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन:
डेड मेन टेल नो टेल्स अब ७ जुलाई २०१७ के बजाय २६ मई को रिलीज़ होगी । २८ जुलाई २०१७ की
तारीख सोनी की जुमांजी रिबूट फिल्म के लिए सुरक्षित कर ली गई है । २८ जुलाई को रिलीज़
होने जा रही मार्वल की फिल्म थॉर राग्नारोक अब ३ नवम्बर २०१७ को रिलीज़ होगी । मार्वल स्टूडियोज
की फ़िल्में आम तौर पर मई के पहले सप्ताह में ही रिलीज़ की जाती हैं । कैप्टेन अमेरिका
सिविल वॉर के बाद अगले दो सालों तक गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी २ और अवेंजेर्स
इनफिनिटी वॉर मई के पहले हफ्ते में रिलीज़ होती रहेंगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 27 January 2016
अब छह महीना पहले आ जायेगा स्पाइडर-मैन
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment