लुका गुडानिनो इतालवी फिल्म डायरेक्टर हैं। पैतीस साल के इस डायरेक्टर की फिल्मों की खासियत होती है कि उनकी ज़्यादा फिल्मों में ब्रिटिश एक्ट्रेस टिंडा स्विंटन मुख्य भूमिका में होती हैं। दरअसल, लुका को वर्ल्ड फेम दिलाने वाली फिल्म २००५ में रिलीज़ 'मेलिसा पी' की नायिका टिंडा स्विंटन ही थी। वह टिंडा के साथ 'द प्रोटैगोनिस्ट्स' और 'आई ऍम इन लव' जैसी प्रशंसनीय फ़िल्में बना चुके हैं। लुका हमेशा ऎसी फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं, जो ट्रेंड सेटर हों। इस बार वह टिंडा स्विंटन के साथ एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म 'अ बिगर स्प्लैश' ले कर आ रहे हैं। अ बिगर स्प्लैश कहानी हैं एक रॉकर मैरियन लेन की, जो अपने प्रेमी पॉल के साथ सुदूर इटली एक आइलैंड में पूल पार्टी मनाने जा रही है, ताकि वह कुछ मौज मस्ती कर अपनी आवाज़ को आराम दे सके । लेकिन, पार्टी में सब कुछ उल्टा पुल्टा हो जाता है, जब उसका पुराना दोस्त और प्रेमी फिल्म निर्माता हैरी हॉक्स अपनी सुन्दर बेटी पेनेलोप के साथ उसे ढूंढता हुआ पहुँच जाता है। अब होता यह है कि टिंडा पुराने रोमांस को याद करने लगती है। उत्तेजना और समर्पण का माहौल बन जाता है। ऐसे में तनाव और मुसीबत पैदा होनी है। इस फिल्म में हैरी का रोल राल्फ फिएंन्स, पेनेलोप का किरदार डकोटा जॉनसन और पॉल का किरदार माथियस शूनार्ट्स कर रहे हैं। यह फिल्म १२ फरवरी को रिलीज़ होगी। इस फिल्म का अक्टूबर में लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो चूका है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 14 January 2016
इरोटिक थ्रिलर 'अ बिगर स्प्लैश' में टिंडा स्विंटन
Labels:
Hollywood,
Tinda Swinton
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment