पिछले साल 'वेलकम बैक' जैसी हिट फिल्म देने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम ने इस साल की शुरुआत अपनी फिल्म की डबिंग कर के की। वह नए साल में एक नन्हीं लड़की दिया चलवाड के साथ अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' की डबिंग कर रहे थे। दिया इस फिल्म में उनकी को-स्टार हैं। निशिकांत कामथ की यह फिल्म कहानी है एक अकेलेपन में रहने वाले रॉकी की, जिसकी दोस्त पड़ोस में रहने वाली एक छोटी लड़की है। लड़की की माँ नशीली दवाओं की आदी है। वह ड्रग के चक्कर में एक ड्रग माफिया की ड्रग चुरा लेती है। इस पर नाराज़ ड्रग माफिया बच्ची को उठा लेता है। माफिया के इस हरकत से रॉकी नाराज़ हो उठता है। वह ड्रग माफिया के साम्राज्य को नष्ट करने के लिए उठ खड़ा होता है। रॉकी हैंडसम, दरअसल २०१० की सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली कोरियाई फिल्म 'द मैन फ्रॉम नोवेयर' की ऑफिसियल रीमेक फिल्म है। फिल्म में जॉन अब्राहम की पत्नी का किरदार श्रुति हासन ने किया है। छोटी बच्ची की नशेड़ी माँ का रोल, रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' की आइटम गर्ल नतालिया कौर कर रही हैं। यह फिल्म २५ मार्च को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 6 January 2016
जॉन अब्राहम की दिया
Labels:
John Abraham,
Rocky Handsome,
आज जी

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment