२०१४ में बॉक्स ऑफिस पर ४९३ मिलियन डॉलर की मोटी कमाई करने वाली फिल्म 'टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस' को भला कौन भूल सकता है। हालाँकि, समीक्षकों ने फिल्म की आलोचना की थी, इसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी । इसीलिए, अब एक बार फिर इस फिल्म के सीक्वल 'आउट ऑफ़ द शैडोज' को रिलीज़ किये जाने की तैयारी जोरों पर है। पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। इस ट्रेलर में अप्रैल ओ'नील के किरदार में मेगन फॉक्स, वरन फेनविक के किरदार में विल अर्नेट, कैसी जोंस के किरदार में स्टेफेन अमल, एरिक सैक्स के किरदार में विलियम फिचनर और बैक्सटर स्टॉकमैन के किरदार में टाइलर पैरी नज़र आते हैं। फिल्म की कहानी के अनुसार द टर्टलस टीसीआरआई के विज्ञानी डॉक्टर बैक्सटर स्टॉकमैन के मुकाबले में आ जाते हैं। पुराना दुश्मन श्रेडर भी वापस आ गया है। उसने स्टॉकमैन को अपने अनुकूल नए म्युटेंटस बेबॉप और रॉकस्टेडी बनाने के निर्देश दिए हैं। न्यू यॉर्क सिटी पर नया खतरा मंडरा रहा है। दुनिया को ख़त्म होने से बचाने के लिए द टर्टलस अपने मानव साथियों अप्रिल ओ'नील और वरन फेनविक के साथ मुकाबले में आ जाते हैं। उनका साथ सजग कैसी जोन्स दे रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अपने पूर्ववर्ती जोनाथन लिएब्समैन की तरह इस फिल्म के निर्देशक डेव ग्रीन बढ़िया एक्शन फिल्म दे पाने में कामयाब होंगे। यह फिल्म ३ जून २०१६ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 2 January 2016
टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस आउट ऑफ़ द शैडोज
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment