बंगलोर में पली बढ़ी अनुष्का शर्मा को २००८ में यशराज फिल्म्स की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में शाहरुख़ खान के साथ शुरुआत करने का मौका मिला। अनुष्का शर्मा ने २०१४ में जब आमिर खान के साथ फिल्म 'पीके' की, तब तक यह शाहरुख़ खान के साथ दो फिल्मों (दूसरी जब तक है जान (२०१२) में काम कर चुकी थी। अब वह २०१६ में तीसरे खान सलमान खान के साथ फिल्म 'सुल्तान' में नज़र आएंगी। हालाँकि, इमरान खान को इस खान ब्रिगेड में शामिल नहीं किया जाता, लेकिन वह इमरान खान के साथ फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' करके चार खान अभिनेताओं की नायिका बन गई हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि अनुष्का शर्मा के साथ खान अभिनेताओं की चार फिल्मों में तीन यशराज बैनर से हैं। यशराज बैनर के परंपरागत तीन फिल्मों के अनुबंध के बावजूद इस बैनर की पांच फ़िल्में 'बदमाश कंपनी', 'बैंड बाजा बरात', 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' और 'जब तक है जान' की। अनुष्का शर्मा रणवीर सिंह के साथ तीन फ़िल्में 'बैंड बाजा बारात', 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' और 'दिल धड़कने दो' में अभिनय कर चुकी हैं। अनुष्का शर्मा ऎसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बेटा और बाप दोनों के साथ फ़िल्में की। अनुष्का शर्मा ने शाहिद कपूर के साथ 'बदमाश कंपनी' की तो शाहिद के पिता पंकज कपूर के साथ फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' की। उन्होंने फिल्म 'बदमाश कंपनी' के निर्देशक परमीत सेठी के साथ 'दिल धड़कने दो' में अभिनय किया। वह 'पटियाला हाउस' में अक्षय कुमार और 'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर कपूर की नायिका बनी । जिस रणवीर सिंह के साथ अनुष्का शर्मा रोमांस चला था, उसने ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण के साथ ऐतिहासिक 'बाजीराव मस्तानी' जैसी हिट फिल्म दी, जबकि जिस रणबीर कपूर का दीपिका के साथ ब्रेकअप हुआ था, उसने अनुष्का शर्मा के साथ 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी ऐतिहासिक असफलता वाली फिल्म की । बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी अनुष्का शर्मा ने जब बतौर निर्माता फिल्म 'एनएच १०' बनाई, खुद के साथ एक छोटा अभिनेता नील बूपलम को लिया। रणबीर कपूर के साथ उनकी दूसरी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' इस दिवाली रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 11 January 2016
अनुष्का शर्मा के अभिनय का खान सफरनामा
Labels:
Anushka Sharma,
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment