अपने समय की श्रेष्ठ अभिनेत्री जोडी फोस्टर की प्रतिभा का बयान द एक्यूज्ड और साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब के लिए श्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री के ऑस्कर पुरस्कार और कुल चार नॉमिनेशन करते हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में २९ अवार्ड और ५८ नॉमिनेशन पाये हैं। वह अच्छी अभिनेत्री के साथ साथ अच्छी फिल्म निर्देशक भी हैं। वह टीवी सीरीज के अलावा तीन फिल्मों लिटिल मैन टेट, होम फॉर द हॉलीडेज और द बीवर का निर्देशन कर चुकी हैं। बतौर निर्देशक उनकी चौथी फिल्म मनी मॉन्स्टर १३ मई को रिलीज़ होने जा रही है। ली गेट्स एक फाइनेंसियल नेटवर्क पर अपने शो मनी मॉन्स्टर में स्टॉक सम्बन्धी सलाह दिया करता है। वह वाल स्ट्रीट का जाना माना नाम है। एक दिन उसका एक दर्शक शो के दौरान उसके शो के क्रू और शो की निर्माता पैटी फेंन के साथ उसे बंधक बना लेता है। उस दर्शक ने ली की सलाह पर स्टॉक मार्किट में पैसा लगा कर काफी नुक्सान उठाया था। इस फिल्म का तनावपूर्ण और उत्तेजना से भरपूर पहलू यह है कि ली और फेन को खुद के शो को जारी रखते हुए, इस बात का पता भी लगाना है कि वह स्टॉक जिस पर ली ने राय दी थी, कैसे क्रैश कर गया। इस फिल्म में ली गेट्स की भूमिका जॉर्ज क्लूनी, पैटी फेंन की भूमिका जूलिया रॉबर्ट्स और नाराज़ इन्वेस्टर की भूमिका जैक ओ'कनेल ने की है। अन्य भूमिकाओं में डॉमिनिक वेस्ट, कैट्रिओना बल्फे, क्रिस्टोफर डेन्हम, क्रिस बाउर, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 27 January 2016
मनी मॉन्स्टर जोडी फोस्टर
Labels:
George Clooney,
Hollywood,
Jodie Foster,
Julia Roberts
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment