Sunday, 3 January 2016

बड़े परदे पर एक और वीडियो गेम्स का एक्शन

वीडियो गेम्स पर फिल्मो की सीरीज में डायरेक्टर डस्टिन कुर्ज़ेल की फिल्म 'असैसिन'स क्रीड' नया टाइटल  जुड़ गया है।  इसी टाइटल वाले पॉपुलर गेम्स पर इस फिल्म में डस्टिन कुर्ज़ेल एक बार फिर माइकल फॉस्बेंडर और मारिओं कोटिल्लार्ड के साथ काम कर रहे हैं।  यह तिकड़ी अभी  ११ दिसंबर को रिलीज़ फिल्म 'मैकबेथ' में एक साथ थे।  एक्शन एडवेंचर  'असैसिन'स क्रीड' उसी यूनिवर्स पर है, जिसमे वीडियो गेम बनाया गया है।  इस पहली फिल्म की कहानी भी वही है, जो आगे बढाती जायेगी।  इस फिल्म में माइकल फॉस्बेंडर दोहरे चरित्र में होंगे।  उनका पहला चरित्र १५ वी शताब्दी का तलवारबाज़ अगुइलर होगा तथा दूसरा करैक्टर आधुनिक समय का कैलम लिंच होगा।  कथानक के अनुसार लिंच को पता चलता है कि उसके पूर्वज अगुइलर १५ वी शताब्दी के स्पेन के असैसिन योद्धा थे।  कैलम, असैसिन के पुराने दुश्मन टेम्पलर्स को पराजित करने अगुइलर की स्मृतियों को पुनर्जीवित करता है ताकि  असैसिन को पराजित करने वाली विद्या और कौशल को सीख सके।  इस फिल्म में टेम्पलर्स की भूमिका ग्राहम करी ने की है।  अन्य भूमिकाओं में ब्रेंडन ग्लीसन, जेरेमी आयरन्स, ब्रायन ग्लीसन, माइकल केनेथ विलियम्स, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

No comments: