इसका मतलब तो यही हुआ कि मार्वेल के बॉसेज़ ने सही फैसला लिया था। मार्वेल कॉमिक्स की डॉक्टर स्ट्रेंज सीरीज में डॉक्टर स्ट्रेंज की मदद करने वाला 'द अन्सिएंट वन' का किरदार एक रहस्यमय तिब्बती पुरुष का था, जो डॉक्टर स्ट्रेंज की मदद करता है। कॉमिक्स के अलावा १९७८ की टीवी फिल्म और २००७ की एनीमेशन फिल्म में यह किरदार तिब्बती ही था। लेकिन, जब इस करैक्टर को लेकर फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज बनाने का फैसला किया गया तब अन्सिएंट वन के रोल में ब्रितानी अभिनेत्री टिल्डा स्वीनटन को लिया गया तथा यह करैक्टर तिब्बती न होकर सेलिक रहस्यमयी महिला का बना दिया गया। इसका फायदा मार्वेल यूनिवर्स को चीन का बाजार पा कर हुआ। चीन को तिब्बत के ज़िक्र से एलर्जी है। वह विदेशी फिल्मों की स्क्रिप्ट की ख़ास पड़ताल करने के बाद ही फिल्म की शूटिंग होने या देश में रिलीज़ होने की अनुमति देते हैं। लेकिन, अब इस परिवर्तन के बाद डॉक्टर स्ट्रेंज चीन में ४ नवम्बर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के साथ हैरी पॉटर स्पिनऑफ फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम, आंग ली की फिल्म बिली लीन'स लॉन्ग हॉफटाइम वॉक और चीनी डायरेक्टर फेंग सियाओगैंग की आई एम नॉट मैडम बावरी भी रिलीज़ हो रही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Tinda Swinton. Show all posts
Showing posts with label Tinda Swinton. Show all posts
Wednesday, 19 October 2016
चीन में तिब्बत का ज़िक्र नहीं होगा डॉक्टर स्ट्रेंज में !
Labels:
Hollywood,
Tinda Swinton
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 14 January 2016
इरोटिक थ्रिलर 'अ बिगर स्प्लैश' में टिंडा स्विंटन
लुका गुडानिनो इतालवी फिल्म डायरेक्टर हैं। पैतीस साल के इस डायरेक्टर की फिल्मों की खासियत होती है कि उनकी ज़्यादा फिल्मों में ब्रिटिश एक्ट्रेस टिंडा स्विंटन मुख्य भूमिका में होती हैं। दरअसल, लुका को वर्ल्ड फेम दिलाने वाली फिल्म २००५ में रिलीज़ 'मेलिसा पी' की नायिका टिंडा स्विंटन ही थी। वह टिंडा के साथ 'द प्रोटैगोनिस्ट्स' और 'आई ऍम इन लव' जैसी प्रशंसनीय फ़िल्में बना चुके हैं। लुका हमेशा ऎसी फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं, जो ट्रेंड सेटर हों। इस बार वह टिंडा स्विंटन के साथ एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म 'अ बिगर स्प्लैश' ले कर आ रहे हैं। अ बिगर स्प्लैश कहानी हैं एक रॉकर मैरियन लेन की, जो अपने प्रेमी पॉल के साथ सुदूर इटली एक आइलैंड में पूल पार्टी मनाने जा रही है, ताकि वह कुछ मौज मस्ती कर अपनी आवाज़ को आराम दे सके । लेकिन, पार्टी में सब कुछ उल्टा पुल्टा हो जाता है, जब उसका पुराना दोस्त और प्रेमी फिल्म निर्माता हैरी हॉक्स अपनी सुन्दर बेटी पेनेलोप के साथ उसे ढूंढता हुआ पहुँच जाता है। अब होता यह है कि टिंडा पुराने रोमांस को याद करने लगती है। उत्तेजना और समर्पण का माहौल बन जाता है। ऐसे में तनाव और मुसीबत पैदा होनी है। इस फिल्म में हैरी का रोल राल्फ फिएंन्स, पेनेलोप का किरदार डकोटा जॉनसन और पॉल का किरदार माथियस शूनार्ट्स कर रहे हैं। यह फिल्म १२ फरवरी को रिलीज़ होगी। इस फिल्म का अक्टूबर में लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो चूका है।
Labels:
Hollywood,
Tinda Swinton
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)