Showing posts with label Lisa Mishra. Show all posts
Showing posts with label Lisa Mishra. Show all posts

Thursday, 5 June 2025

#LisaMishra ने गाया #TeriHoon !




हिट सीरीज़ द रॉयल्स में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने के बाद, भारतीय-अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री लीज़ा मिश्रा (Lisa Mishra) एक बार फिर अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करने आ रही हैं। किन्तु, इस बार एक नए संगीत सिंगल के साथ, जो रोमांस की अनूठी भावनाओं को व्यक्त करने वाला गीत है।

 




अपनी शानदार आवाज़ और दिल को छू लेने वाले गीतों के लिए मशहूर लीज़ा ने पहले तरीफां (वीरे दी वेडिंग), आ मिल (ज़ैदेन के साथ), और सजना वे (विशाल मिश्रा के साथ) जैसे कई हिट गाने दिए हैं। उनका नया सिंगल, जिसे लीज़ा ने खुद लिखा और गाया है, आज सभी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुआ है।






 

द रॉयल्स में अपने अभिनय के बाद, लीज़ा ने दो महिलाओं के बीच रोमांस की मासूमियत को दिखाने वाला एक गाना लिखने की प्रेरणा पाई। तेरी हूँ एक महिला की नज़र से दूसरी महिला के लिए लिखा गया है, जिसके बोल एक महिला से प्यार करने और प्यार पाने के एहसास को खूबसूरती से बयां करते हैं। इसके वीडियो में समकालीन डांसर ईशा सावंत को एक प्रेमिका या शायद गायिका के खुद के प्रेम में असमंजस को दिखाते हुए पेश किया गया है।




 

लीज़ा मानती हैं कि प्यार सबको एक ही तरह होता है, और द रॉयल्स में निकी का किरदार निभाते हुए उन्हें प्यार को एक नए नज़रिए से महसूस करने का मौका मिला। यह गाना और वीडियो प्राइड मंथ के पहले हफ्ते में रिलीज़ हुआ है, जो हर साल जून में एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के सम्मान में मनाया जाता है।




 



लीज़ा ने पहले ही गाने का नाम तेरी हूँ रिवील कर दिया था, और इसने सोशल मीडिया और संगीत जगत में काफी उत्सुकता पैदा कर दी थी। इस गाने में, लीज़ा ने कॉल मी बे के डीओपी अनुज समतानी के साथ काम किया है और उनकी क्रिएटिव केमिस्ट्री को म्यूजिक वीडियो में दिखाया है।




 

अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लीज़ा मिश्रा ने कहा, “यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है। द रॉयल्स की दुनिया में बिताए कुछ महीनों के बाद—जिसने मुझे एक कलाकार के तौर पर बहुत कुछ सिखाया—मुझे लगा कि अब म्यूज़िक की तरफ लौटने का सही वक्त है, क्योंकि संगीत हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है। यह गाना उस प्यार को समर्पित है, जो सच्चा, गहरा और अमर होता है। दर्शक लंबे समय से एक ऐसा रोमांटिक गीत मिस कर रहे हैं, जिसमें असली इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल हो और जिसे सुनकर पुराने दौर की याद आए।"




 

लीज़ा ने आगे कहा, “इस गाने को लिखते और कंपोज़ करते हुए मुझे याद आया कि मैंने संगीत की दुनिया में कदम क्यों रखा था। यह मेरे दिल से जुड़ा हुआ है, और मैंने इसमें अपना सब कुछ झोंक दिया है। मुझे उम्मीद है कि यह गाना दुनियाभर के प्रेमियों के दिल को छुएगा।"




 

इस नए सिंगल के साथ, लीज़ा मिश्रा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड, ग्लोबल पॉप और इंडी म्यूज़िक की दुनिया में एक बेहद वर्सेटाइल और दिल छू लेने वाली आवाज़ हैं।