मलयालम फिल्मों के पटकथा लेखक और निर्देशक जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म
बॉडी की शूटिंग पूरी हो गई है।
इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हुई थी। इसका ४५
दिन का शिड्यूल मुंबई और मॉरिशस में शूट किया गया।
जीतू जोसफ की हिन्दी डेब्यू
फिल्म एक स्पेनिश फिल्म द बॉडी का हिंदी रीमेक है।
इस फिल्म में एक पोस्टमार्टम घर में एक चौकीदार
दहशत से भागता है और मारा जाता है। पुलिस जांच में पाती है कि हालिया मृत घोषित की
गई एक महिला का मृत शरीर गायब है। इसके
बाद ही फिल्म में रहस्य और रोमांस के क्षण आते रहते हैं।
जीतू जोसफ को थ्रिलर बनाने में महारत हासिल है।
उनकी, २०१३ में रिलीज़ मलयालम फिल्म दृश्यम का
कन्नड़, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रीमेक
हुआ था।
हिंदी दृश्यम का निर्देशन निशिकांत कामथ ने किया था। इस फिल्म में अजय
देवगन, तब्बू और श्रिया सरन ने मुख्य भूमिकाये की
थी।
जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म में भी
बॉलीवुड के ए लिस्टर एक्टर हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर और इमरान हाशमी पहली बार एक
साथ आ रहे हैं।
फिल्म से दक्षिण की सुंदरी
वेदिका का भी हिंदी फ़िल्म डेब्यू हो रहा है।
फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस शोभिता
धूलिपाला हैं।
बॉडी टाइटल वाली इस फिल्म के निर्माता अज़ूरे एंटरटेनमेंट और
वायकॉम मोशन पिक्चर्स हैं।
ऑनलाइन रॉयल्टी के लिए इंटरनेट संधि - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment