Showing posts with label Jeetu Joseph. Show all posts
Showing posts with label Jeetu Joseph. Show all posts

Tuesday 19 November 2019

कभी Rishi Kapoor की नायिका थी Rukhsar !


फिल्म द बॉडी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने में कामयाब होता है।  शवगृह से गायब लाश का रहस्य ढूढने वाले पुलिस अधिकारी और विवाहेतर संबंधों की  मिलीजुली सनसनी वाली इस फिल्म में कुछ चीजें पहली बार हो रही हैं। इस फिल्म में  ऋषि कपूर और इमरान हाश्मी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। द बॉडी, फिल्म का एक अहम् किरदार करने वाली अभिनेत्री वेदिका और फिल्म के निर्देशक जीतू जोसफ की यह पहली हिंदी फिल्म है ।

दक्षिण की फिल्मों में सफल वेदिका और जीतू
वेदिका, दक्षिण की तमिल, तेलुगुमलयालम और कन्नड़ फिल्मों की सफल अभिनेत्री हैं।  वह दक्षिण के तमाम बड़े एक्टरों के  साथ फ़िल्में कर चुकी हैं।  फिल्म के निर्देशक जीतू जोसफ  मलयालम फिल्मों के जाने माने निर्देशक हैं।  उनको थ्रिलर और रहस्य फ़िल्में बनाने में महारत हासिल है।  उनकी थ्रिलर फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक हिंदी दर्शक देख चुके हैं।  इसलिए, दर्शकों में फिल्म के प्रति सहज उत्सुकता भी है।

पुरानी यादें !
लेकिन, द बॉडी का ट्रेलर पुरानी यादें खोलने वाला है।  इस फिल्म के ट्रेलर में एक अभिनेत्री  का चेहरा कुछ समय के लिए आता है। लेकिन, पुरानी यादों को ताज़ा कर देता है। यह चेहरा है रुखसार रहमान का। द बॉडी  में रुखसार की भूमिका का पता नहीं चलता। लेकिन, वह कभी द बॉडी के पुलिस अफसर ऋषि  कपूर की नायिका थी।

ऋषि के प्यार की इन्तहा रुखसार
१९९२ में प्रदर्शित इन्तहा प्यार की में ऋषि कपूर की नायिका रुखसार रहमान थी । फिल्म में एक दूसर नायक इमरान खान (आमिर खान के भाई नहीं) थे । फिल्म को ख़ास सफलता नहीं मिली । पर रुखसार ने दर्शकों का ध्यान खींचा । मगर, रुखसार ने इस सफलता को भुनाने के बजाय निकाह कर फिल्मों को अलविदा कह दी । कोई ९ साल बाद, रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में, अमिताभ बच्चन के किरदार की बहु के तौर पर रुखसार ने दर्शकों का ध्यान फिर खींचा । मगर अब वह नायिका के बजाय चरित्र भूमिका के लायक ही समझी गई । द बॉडी इसका एक और प्रमाण है । 


Saturday 7 July 2018

स्पेनिश फिल्म द बॉडी की हिंदी रीमेक बॉडी की शूटिंग पूरी

मलयालम फिल्मों के पटकथा लेखक और निर्देशक जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म बॉडी की शूटिंग पूरी हो गई है।

इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हुई थी। इसका ४५ दिन का शिड्यूल मुंबई और मॉरिशस में शूट किया गया।

जीतू जोसफ की हिन्दी डेब्यू फिल्म एक स्पेनिश फिल्म द बॉडी का हिंदी रीमेक है।

इस फिल्म में एक पोस्टमार्टम घर में एक चौकीदार दहशत से भागता है और मारा जाता है। पुलिस जांच में पाती है कि हालिया मृत घोषित की गई एक महिला का मृत शरीर गायब है। इसके बाद ही फिल्म में रहस्य और रोमांस के क्षण आते रहते हैं।

जीतू जोसफ को थ्रिलर बनाने में महारत हासिल है।

उनकी, २०१३ में रिलीज़ मलयालम फिल्म दृश्यम का कन्नड़, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रीमेक हुआ था।

हिंदी दृश्यम का निर्देशन निशिकांत कामथ ने किया था। इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन ने मुख्य भूमिकाये की थी।

जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म में भी बॉलीवुड के ए लिस्टर एक्टर हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर और इमरान हाशमी पहली बार एक साथ आ रहे हैं।

फिल्म से दक्षिण की सुंदरी वेदिका का भी हिंदी फ़िल्म डेब्यू हो रहा है।

फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला हैं।

बॉडी टाइटल वाली इस फिल्म के निर्माता अज़ूरे एंटरटेनमेंट और वायकॉम मोशन पिक्चर्स हैं। 

ऑनलाइन रॉयल्टी के लिए इंटरनेट संधि  - पढ़ने के लिए क्लिक करें