Saturday, 7 July 2018

अपनी फिल्मों को ऑस्कर में नामित करवाने वाले जॉन कैजोल

फिल्म डे आफ्टरनून मेंजॉन कैजोल
हॉलीवुड फिल्मों की हस्तियों के सुनहरे इतिहास में जॉन कैजोल का नाम अपने अनोखे करियर के तौर पर याद किया जाएगा।

बोस्टन अमेरिका में १२ अगस्त १९३५ को जन्मे कैजोल की मृत्यु सिर्फ ४२ साल की कमउम्र में १२ मार्च १९७८ को हो गई थी।

उन्होंने अपने हॉलीवुड फिल्म करियर में सिर्फ पांच फिल्मों में अभिनय किया।

उनकी यह पांचो फ़िल्में ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में नामांकित हुई।

उनकी पहली फिल्म फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला द गॉडफादर ( १९७२) थी। इस फिल्म में कैजोल ने फ्रेडो कोरलियॉन की भूमिका की थी। द गॉडफ़ादर के कैजोल के दृश्य सबसे ज़्यादा परेशान करने वाले थे।  कैजोल के अभिनय से प्रभावित हो कर कोप्पोला ने अगली गॉडफादर पार्ट २ (१९७४) में भी ख़ास तौर पर फ्रेडो के दृश्य को लिखवाया।

इसी बीच कैजोल ने द कन्वर्सेशन (१९७४) में स्टेन के भूमिका की।

यह तीनों ही फ़िल्में ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में नामित हुई।  दोनों गॉडफ़ादर ने बेस्ट पिक्चर का अवार्ड जीता। द कन्वर्सेशन को गॉडफ़ादर की वजह से ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की ट्रॉफी नहीं मिल सकी।

कैजोल ने, १९७५ में डॉग डे आफ्टरनून में साल और १९७८ में द डियर हंटर में स्टेन की भूमिका की थी।

यह तीनों फ़िल्में भी ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में नामित हुई। लेकिन, ऑस्कर नहीं जीत सकी।

इसके साथ ही जॉन कैजोल ऐसे अभिनेता बन गए, जिनकी अभिनीत पाँचों फिल्मों ने ऑस्कर अवार्ड्स की बेस्ट पिक्चर श्रेणी में नॉमिनेशन पाया।


स्पेनिश फिल्म द बॉडी की हिंदी रीमेक बॉडी की शूटिंग पूरी - पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

No comments: