Sunday, 8 July 2018

हृथिक रोशन नहीं बनेंगे भंसाली के पुलिमुरुगन !

कुछ दिनों पहले यह खबर सुर्ख़ियों में थी कि गुज़ारिश (२०१०) के बाद, संजय लीला भंसाली और हृथिक रोशन एक बार फिर साथ फिल्म करने जा रहे हैं।

भंसाली ने, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पुलिमुरुगन का हिंदी रीमेक बनाये जाने का ऐलान क्या था।

पुलिमुरुगन एक  शिकारी की कहानी थी, जो अपने गाँव को तेंदुओं के हमलों से बचाने के लिए उनका शिकार करने के लिए जंगल जाता है।

यह फिल्म तस्करी और नशे  की समस्या पर भी  रोशनी  डालती थी। इस फिल्म में एक्शन के साथ फंतासी और थ्रिल भी था। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।

हिंदी पुलिमुरुगन में मोहनलाल वाली भूमिका के लिए संजय लीला भंसाली ने हृथिक रोशन से संपर्क किया था।

अभी कयास ही लगाए जा रहे थे कि हृथिक रोशन ८ साल बाद संजय की फिल्म में काम करेंगे कि हृथिक रोशन ने इस फिल्म को नकार दिया। हृथिक रोशन ने फिल्म नामंज़ूर किये जाने का कोई कारण नहीं दिया है।

पुलिमुरुगन यानि चीतों का शिकारी।

अब जबकि, हृथिक रोशन ने संजय के लिए परदे पर जंगली जानवरों का शिकार करने से इंकार कर दिया हैसंजय की अपने हिंदी पुलिमुरुगन के लिए अभिनेता की तलाश फिर शुरू हो गई है।

दिलचस्प तथ्य यह  भी है कि हिंदी पुलिमुरुगन के निर्देशक का चुनाव भी नहीं हुआ है।

क्या इस फिल्म को संजय लीला भंसाली निर्देशित करेंगे

अनुमान यह लगाया जा रहा है कि हिंदी पुलिमुरुगन के निर्देशन का जिम्मा मलयालम पुलिमुरुगन के निर्देशक वैसाख को सौंपा जा सकता है।

तो इंतज़ार कीजिये हिंदी पुलिमुरुगन के नायक अभिनेता और निर्देशक के नाम का !

ऊपर देखिये मलयालम पुलिमुरुगन का ट्रेलर। 


अपनी फिल्मों को ऑस्कर में नामित करवाने वाले जॉन कैजोल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: