Showing posts with label Vedhika. Show all posts
Showing posts with label Vedhika. Show all posts

Friday, 13 December 2019

इन पांच वजहों से देखें Emran Hashmi और Rishi Kapoor की फिल्म The Body



अगर आप अपने इस साल को थ्रिलर और दिलचस्प नोट पर ख़त्म करना चाहते है और कोई ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जोकि आपके मूड को बेहतर कर सके तो आपकी लिस्ट में 'द बॉडी' ज़रूर होनी चाहिए। इमरान हाशमी और ऋषि कपूर स्टारर यह फिल्म थ्रिल और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. सस्पेंस से भरे इस ट्रेलर ने पहले से ही फिल्म को दिलचस्प बना दिया है. लेकिन अगर आप अभी भी फिल्म को देखने के लिए आश्वश्त नही है तो यह 5 बहुत ही स्ट्रांग कारण है कि आपको यह फिल्म देखे बिना अपने साल ख़त्म नही करना चाहिए।

1 )इमरान हाशमी: यह फिल्म पूरी तरह से इमरान हाशमी की फिल्म है. वह हमेशा से ही थ्रिलर फिल्मों में माहिर रहे हैं और उन्होंने थ्रिलर फिल्मों में सफलता हासिल की है. जब-जब ऑडियंस को थ्रिलर फिल्म से आश्चर्यचकित करने, उनमे रोमांच जगाने की बात आती है तो उसमें इमरान हाशमी से बेहतर कोई और हो ही नही सकता।

२)ऋषि कपूर: एक लंबे समय के बाद हम इस दिग्गज अभिनेता को अपने अभिनय का प्रदर्शन करते हुए देखेंगे। कैंसर के खिलाफ जंग जीतने के बाद उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. लेकिन हम  ऋषि कपूर के अभिनय को देखने का कोई मौका हम नही छोड़ना चाहते। वह इस फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे जो केस की जांच-पड़ताल कर रहा है.

3)निर्देशक जीतू जोसेफ: अगर आपको थ्रिलर पसंद है और आपको दृश्यम पसंद आई थी तो आप द बॉडी देखना बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते। इस बहुप्रशिक्षित थ्रिलर फिल्म का निर्देशन दृश्यम की कहानी लिखने वाले राइटर जीतू जोसेफ ने किया है. थ्रिलर फिल्मों में निपुण इस निर्देशक ने फिल्म में लव, धोखा और सस्पेंस को बहुत ही अच्छे तरह से दर्शाया है.

4)फिल्म का संगीत : किसी भी फिल्म का अच्छा संगीत फिल्म के प्रति विश्वसनीयता को और दृढ़ कर देता है और यह बात 'द बॉडी' के मेकर्स बहुत ही अच्छे से जानते है. इस थ्रिलर फिल्म के म्यूजिक को इइंडस्ट्री के दिग्गज लोगो द्वारा डायरेक्ट किया गया है. म्यूज़िक कंपोज़र शमीर टंडन, आर्को और तनीष्क  बागची ने साथ  मिलकर फिल्म में न सिर्फ सिचुएशन के अनुसार गाने बनाए है बल्कि उन्होंने बहुत ही अच्छे रोमांटिक सांग और पार्टी नंबर भी दिए है. 'एक बार आजा-आजा' के रीमेक गाने ने पहले ही बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसलिए अगर आपकी फिल्म का म्यूज़िक हिट है तो फिल्म की स्टोरी ऑडियंस को इम्प्रेस करने में ज़रूर सफल होगी।

5)पूरा पैकेज: अगर आप थ्रिलर फिल्मों के फैन नही हैं तो भी आपके पास इस फिल्म को देखने की कई वजहें है. यह फिल्म सिर्फ डार्क, सस्पेंस गंभीर और प्लॉटिंग ही नही दर्शाती बल्कि इस फिल्म में रोमांस, एंटरटेनमेंट और इमरान हाश्मी और उनकी को-स्टार के बीच में एक मज़ेदार केमिस्ट्री भी आपको देखने  को मिलेगी। जो आपको फुल एंटरटेन करेगी। तो आप इस कम्पलीट पॅकेज वाली फिल्म को बिलकुल भी मिस नही करना चाहेंगे।

Wednesday, 11 December 2019

दक्षिण से आई Vedhika का ग्लैमर











Tuesday, 18 September 2018

इमरान हाश्मी के साथ साउथ सेंसेशन वेदिका की 'बॉडी; !


वेदिका कुमार को दक्षिण की फिल्मों की सनसनी माना जाता है।

अपनी पहली तमिल फिल्म मद्रासी (२००६) से, वेदिका ने अपनी सेक्स अपील का डंका पीट दिया था। 
बाद में, अपनी तमाम तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में, वेदिका ने अपनी अभिनय प्रतिभा के बजाय ग्लैमर का डंका बजाया।

अथर्वा के साथ निर्देशक बाला की फिल्म परदेसी ने वेदिका को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।

इस समय, वेदिका के लिए तमिल हॉरर फिल्म कंचना ३ महत्वपूर्ण है।  यह मुनि सीरीज की चौथी और कंचना सीरीज में तीसरी फिल्म है।

मुनि की शुरुआत २००७ में हुई थी।  इस फिल्म के नायक और निर्देशक राघव लॉरेंस थे।  मुनि में नायिका की भूमिका वेदिका ने ही की थी।

लेकिन, मुनि २ : कंचना में लक्ष्मी राय और कंचना २ में तापसी पन्नू ने उनकी जगह ले ली।

अब कंचना ३ में वेदिका वापसी कर रही हैं।

कंचना ३ के अलावा, वेदिका ने अभी अभी कन्नड़ फिल्म होम मिनिस्टर की शूटिंग पूरी की है।

वह, इमरान हाश्मी के साथ थ्रिलर फिल्म बॉडी भी कर रही है। यह इनकी डेब्यू हिंदी फिल्म है।

यह फिल्म स्पेनिश थ्रिलर फिल्म द बॉडी की ऑफिसियल रीमेक फिल्म है।  इस फिल्म में, ऋषि कपूर और शोभिता धुलिपला भी है।

बॉडी के निर्देशक जीतू जोसेफ की भी यह पहली फिल्म है।  जीतू जोसफ की फिल्म के हिंदी रीमेक दृश्यम को बड़ी सफलता मिली  थी।

क्या अपनी डेब्यू फिल्म से, जीतू जोसफ खुद को और अपनी नायिका वेदिका को हिंदी में सफलता दिला पाएंगे ?

इनसाइड एज २ का जॉर्जिया शिड्यूल शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 7 May 2018

दक्षिण की वेदिका का हिंदी फिल्म डेब्यू

वेदिका 
मलयालम फ़िल्में निर्देशित करने के बाद, हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे निर्देशक जीतू जोसफ की पहली अनाम हिंदी फिल्म में इमरान हाश्मी और ऋषि कपूर को लिए जाने की खबर दी जा चुकी है।

अब खबर है कि इस फिल्म से एक साउथ एक्ट्रेस का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।

हालाँकि, इस फिल्म में एक अन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपला को भी लिया गया है।

शोभिता, रमन राघव २.० तथा सैफ अली खान के साथ दो फ़िल्में शेफ और कालकंडी जैसी हिंदी फ़िल्में कर चुकी हैं। वह फेमिया मिस इंडिया २०१३ हैं तथा किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल भी रह चुकी हैं।

जबकि, फिल्म से दक्षिण की जिस एक्ट्रेस का डेब्यू होने जा रहा है, उसकी ज़्यादातर फ़िल्में फ्लॉप हुई है। यह एक्ट्रेस है वेदिका।

वेदिका का हिंदी फिल्म डेब्यू २०११ में हो जाता, यदि परसेप्ट पिक्चर्स द्वारा १९७५ की हिट फिल्म जय संतोषी माँ का रीमेक बनाया जाता। मगर, मंदी के दौर में परसेप्ट पिक्चरस ने इस बड़े बजट की फिल्म को बनाने का इरादा ही छोड़ दिया।

इस प्रकार से वेदिका का ७ साल बाद हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। दक्षिण की फिल्मों  में  वेदिका की सुन्दरता के चर्चे हैं। वह शोख और चंचल अभिनेत्री मानी जाती है। उनमे सेक्स अपील देखी जाती है।

अजुरे एंटरटेनमेंट और वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स की जीतू जोसफ के निर्देशन में वेदिका की फिल्म एक अपराध रहस्य थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को देखते समय डर भी महसूस होगा। इस फिल्म को मई से जुलाई के बीच एक ही शिड्यूल में पूरा कर लिया जायेगा।

इंतज़ार कीजिये कि दक्षिण की वेदिका हिंदी फिल्मों में कैसा थ्रिल पैदा करती हैं।  

‘दिल ही तो है’ में गीतांजलि तिकेकर - पढ़ने के लिए क्लिक करें