Tuesday, 18 September 2018

इनसाइड एज २ का जॉर्जिया शिड्यूल शुरू

रिचा चड्ढा की फिल्म लव सोनिया को काफी सकारात्मक आलोचनाएं व प्रतिक्रियाएं मिल रही है। हालाँकि, यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है। लेकिन, इसके सेक्स ट्रैफिकींग के संवेदनशील मुद्दे के शानदार चित्रण के कारण फिल्म चर्चा का विषय बन रही है।

निर्देशक तबरेज़  नूरानी की फिल्म लव सोनिया में, ऋचा चड्डा ने एक चकलाघर की मालकिन की भूमिका की है।  

आजकल वह एक्सेल एंटरटेनमेंट की सीरीज इनसाइड एज की दूसरी किस्त शूटिंग के लिए जॉर्जिया पहुंच गई है। जिसमें वे मुंबई मावेरिक टीम की मालिक, ज़रीना मलिक की भूमिका को दोहराते हुए दिखेंगी।

इसके साथ ही विवेक ओबेरॉय और अंगद बेदी की मुख्य भूमिकाओं वाले इस शो का पहला अंतरराष्ट्रीय शिड्यूल इस यूरोपीय देश में शुरू होगा।

ऋचा चड्डा इस सीरीज के अलावा इंद्रजीत लंकेश निर्देशित फिल्म शकीला की भी शूटिंग कर रहीं हैं।इस फिल्म में वह दक्षिण की पोर्न फिल्म स्टार शकीला की भूमिका कर रही है।

ज़ाहिर है कि इस शेड्यूल के कारण ऋचा को दोनों देशों के बीच उनका आना जाना करना पड़ेगा ।


शो की अंतरराष्ट्रीय शूटिंग के बारे में बोलते हुए रिचा ने टिप्पणी की, "हम जॉर्जिया में शूट करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। मैंने शाकाहारी स्नैक्स ले लिए हैं ताकि मैं वहां सर्वाइव कर सकूं। यह बहुत से कैरेक्टर्स वाला एक सुंदर देश है। मुझे खुशी है कि सीज़न २ और भी बड़ा एवं बेहतर होगा! "    


मंटो के मुंबई प्रीमियर पर क्यों देर से पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: