Showing posts with label Richa Chadda. Show all posts
Showing posts with label Richa Chadda. Show all posts

Wednesday 14 October 2020

पायल घोष ने रिचा चड्डा के सामने डाले हाथियार !


मॉडल अभिनेत्री पायल घोष ने फ्लॉप अभिनेत्री ऋचा चड्डा के सामने हथियार डाल दिए. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में, ऋचा चड्डा द्वारा उन पर चलाये गए अवमानना के मामले में सहमति दी कि वह ऋचा से सम्बंधित अपनी विवादित टिपण्णी और वह विडियो हटा लेंगी. 



इसमे वह यह कहती नज़र आ रही र्थी कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने उनसे सेक्सुअल फेवर माँगते समय यह कहा कि उनके एक फ़ोन पर ऋचा चड्डा दौड़ी चली आती हैं.



इस पर, ऋचा चड्डा ने मानहानि का दवा पायल घोष के अलावा एक चैनल और कमाल राशिद खान पर चलाया था. इस पर सुनवाई के दौरान पायल घोष ने उपरोक्त आश्वासन दिया. इसके बाद, दोनों ही पक्ष ने समझौता करते हुए अपना मामला ख़त्म करने पर सहमति जताई.



अब यह दोनों फ्लॉप अभिनेत्रियां अपने अपने हिस्से की शोहरत पाने के बाद, कुछ दिन चुप रह कर नई  योजना के साथ फिर वापस आ सकती है।  लेकिन, क्या इससे इन दोनों अभिनेत्रियों को फ़िल्में  मिल सकेंगी  ? 

Tuesday 21 July 2020

साई-फाई शार्ट फिल्म के लिए ऋचा चड्ढा ने मिलाया आरती कदव से हाथ



कुछ समय पहले, एक iPhone पर शूटिंग का विचार एक अनोखी चीज़ माना जाता था। पुरे विश्व में लॉकडाउन के प्रभाव के तहत, यह क्रिएटिव प्रोफेशनल  के लिए एक महान जुगाड़ बन गया है, जिन्होंने अपनी क्रिएटिविटी को व्यक्त करने के तरीके के रूप में शार्ट फिल्मों और शो की शूटिंग की है। अपनी फिल्म कार्गो के लिए जानी जाने वाली आरती कड़व ने पिछले साल मामी में अपनी फिल्म कार्गो की स्क्रीनिंग के बाद कुछ शानदार समीक्षा हासिल की थी, हाल ही में कई अभिनेताओं के साथ ऑनलाइन एक शार्ट फिल्म की शूटिंग की है, जबकि सभी लोग लॉकडाउन के कारन घर पर बंद थे। आरती ने ऋचा चड्ढा को मुख्य भूमिका निभाने के लिए कास्ट किया। प्रयोगों के पक्ष में जानी जाने वाली अभिनेत्री ऋचा, अनूठी स्क्रिप्ट के कारन आरती के साथ काम करने के लिए उत्साहित थी। आरती कदव को वर्तमान में एक अकेली महिला निर्दर्शक के रूप में जाना जाता है, जिनका विज्ञान कथा की तरफ झुकाव है, जिसने 55 किलोमीटर / सेकंड एक साइंस फिक्शन फिल्म बनाई है। फिल्म का शीर्षक ही इस फिल्म के विषय के बारे में परिचय देती है, जिस विषय में निर्दर्शक आरती का मानना है।

इसके बारे में बात करते हुए, आरती कहती हैं, "जब हम सभी इस स्तिथि एक नए सामान्य के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं, तो हमने इस शार्ट फिल्म को एक मजेदार अनुभव के तौर पे बनाया। यह एक मज़ेदार विचार था और मेरी टीम और मैंने इसे काम करने के तरीके के नए रूप में देखा। मैंने अपने ऑनलाइन सेट पर कुछ प्रभावशाली और शानदार लोगों से मुलाकात की। हम खुश हैं कि हम सभी दूर से एक ऐसी चीज के लिए एक साथ आ सके हैं, जो एक सुंदर, विनम्र और एकात्मक अनुभव था। "

ऋचा चड्ढा, जो मुख्या भूमिका में नज़र आएंगी, हमें बताती है "आरती एक इंजीनियर है जो अब फिल्म निर्दर्शक बन चुकी है। उसकी एक दिलचस्प दृष्टि है और साइंस फिक्शन जॉनर में महारत हासिल है, साथ ही साथ उनकी कहानियां मानवीय संबंधों को चित्रित करता है। मुझे उनके और अभिनेता मृणाल दत्त के साथ काम करना बहुत पसंद आया। एक चुनौतीपूर्ण शूट था, क्योंकि हमें खुद का हेयर और मेकअप से लेकर, रिकॉर्डिंग साउंड तक सब कुछ करना था, लेकिन यह प्रयास सफल रहा। मुझे खुशी है कि हम इन गंभीर समय में भी कुछ उत्तेजक और सुंदर बनाने में सक्षम थे।"

Wednesday 22 April 2020

Richa Chadha shares the simplest things to follow on World Earth Day



On Earth Day, Richa Chadha made a video encapsulating a few things we can all practice to make a difference to nature. The video was simple and easy to understand for her fans of all ages. Admittedly, she’s vegan because of the damage caused to the environment by large scale meat production. Here’s hoping everyone can take a cue and learn to make basic changes to their lifestyles, so that the benefits of nature we’re enjoying during this lockdown, can extend even when everyone gets back to work.

Richa's minute-long video explains simple tips and tricks to help save the earth. It’s not always about the larger things, small changes and differences can start at home. Her tips are easy to follow varying from making a small space to grow own basic produce like herbs at home or using recycled bottles of water instead of plastic or even avoid running tap water during brushing or segregating one's home waste or using kitchen scraps as compost for plants.

Richa says on her social media, “Made a video today for earth day. These things are simple enough even for a 6-year-old but sometimes we tend to forget even the basics that can help contribute. While everyone is busy sharing videos and images of peacocks on roads, dolphins in the sea, clear blue skies. We shouldn’t forget that nature is healing and we must not get back to our old ways when the lockdown is relaxed”.

Wednesday 4 March 2020

Richa Chadda अब मैडम चीफ मिनिस्टर



गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की नगमा खातून और फुकरे की भोली पंजाबन ऋचा चड्डा का बाजार आज कल काफी नरम है। उनकी ज़्यादातर फ़िल्में असफल हो रही है या रिलीज़ ही नहीं हो पा रही है। कैबरे, घूमकेतु और शकीला जैसी फ़िल्में सिनेमाघरों का मुंह तक नहीं देख पाई। सेक्शन ३७५, पंगा, आदि फ़िल्में दर्शकों का ध्यान खींच पाने में असफल हुई। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उघड़ी फोटो डाल कर सुर्खियां बनाने की कोशिश करने वाली ऋचा चड्डा, अब मुख्य मंत्री बनने जा रही है। लेकिन, उनका यह मुख्य मंत्री रील लाइफ में होगा। वह सुभाष कपूर की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में एक सूबे के मुख्य मंत्री की भूमिका कर रही है। इस फिल्म का ४० दिनों का शिड्यूल, लखनऊ में पिछले साल नवंबर-दिसंबर में पूरा किया जा चूका है। सुभाष कपूर, पत्रकार से फिल्मकार बने हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन में राजनीतिक हस्तियों से मिलने का मौक़ा मिलता रहा है। मैडम चीफ मिनिस्टर इसी अनुभव का परिणाम है। सुभाष इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले कुछ सालों से लगातार काम कर रहे थे। मैडम चीफ मिनिस्टर ऋचा चड्ढा की पहली राजनीतिक पृष्टभूमि वाली फिल्म नहीं। उनकी २०१८ में प्रदर्शित और सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म दास देव भी उत्तर प्रदेश की राजनीती पर  केंद्रित फिल्म थी। पिछले साल ही, निर्देशक अनुभव सिन्हा ने उनके साथ फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है का ऐलान किया था। अनुभव की फिल्म भी उत्तर प्रदेश की राजनीति पर केंद्रित है।  अब मैडम चीफ मिनिस्टर इस कड़ी की तीसरी फिल्म बन गई है। सुभाष कपूर ने, मैडम चीफ मिनिस्टर से मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय और सौरभ शुक्ला को भी जोड़ा है। यह फिल्म १७ जुलाई २०२० को प्रदर्शित की जाएगी।

Thursday 13 February 2020

Richa Chadha speaks on headlining political drama Madam Chief Minister



After a powerful performance in Panga, walking off with the some of the best praises and reviews, Richa Chadha has now announced her much-awaited next. The actress is headlining Subhash Kapoor’s Madam Chief Minister for which she shot in Lucknow all through November and December in a straight start to finish a 40-day schedule.

Subhash, who has was a journalist, has created an anecdotal political drama and owing to his prior experience on the field it was a crackling script that immediately drew Richa in. He had been working on the script for many years and Richa was an obvious choice given that she is amongst the few well-articulated, politically and socially aware actresses of our times. Last year her film triggered a nationwide conversation on rape laws and Section 375 (also the title), which was directed by Ajay Bahl. Richa always believed that more stories need to be told about women in leadership roles and is delighted to be about her part in ‘ Madam Chief Minister ‘

Richa says. " Happy to announce that our labor of love 'Madam Chief Minister' has been announced. My toughest part yet is grateful for the opportunity to collaborate with particularly witty Subhash Sir and with the splendid cast Manav, Akshay Oberoi, and Saurabh Shukla."

The film boasts of a stellar cast comprising of Akshay Oberoi, Shubhrajyoti, Manav Kaul and Saurabh Shukla and is slated for July 17 release.

Thursday 9 May 2019

Akshaye Khanna की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म २ अगस्त को


अजय बहल (Ajay Bahl) द्वारा निर्देशित फिल्म धारा ३७५, भारतीय दंड संहिता की बलात्कार से सम्बंधित महत्वपूर्ण धारा की पड़ताल करती फिल्म है। इस धारा के दुरुपयोग की खबरे आये दिन अखबारों में छपती रहती है।

फिल्म  धारा ३७५, समस्या के इसी पहलू को छूने वाली फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) एक  क्रिमिनल लॉयर की भूमिका में हैं। दीवानगी (Deewangee) के बाद, अक्षय खन्ना दूसरी बार वकील की भूमिका में नज़र आयेंगे।

फिल्म की कहानी बलात्कार के मुक़दमे पर कोर्ट की कार्यवाही पर केंद्रित है। अक्षय खन्ना, (Akshaye Khanna) बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार राहुल भट (Rahul Bhat) के वकील हैं। जबकि, ऋचा चड्डा (Richa Chadda) सरकारी पक्ष की वकील हैं।

ऋचा पहली बार वकील की भूमिका में नज़र आएंगी। अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) अपने काम में माहिर वकील हैं। पर ऋचा चड्डा (Richa Chadda) भी आसानी से हार नहीं मानने वाली हैं।

इस फिल्म में बलात्कार की शिकार महिला की भूमिका मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) कर रही है। मीरा चोपड़ा, दक्षिण की व्यस्त अभिनेत्री है। वह बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन हैं। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू गैंग ऑफ़ घोस्ट्स से हुआ था। वह अब तक पांच हिंदी फ़िल्में कर चुकी हैं। उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म कलंक थी।

यह फिल्म २ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी। इस फिल्म के छः दिन बाद, प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो रिलीज़ हो रही है। 

Vidya Balan बनेंगी ह्यूमन कंप्यूटर-  क्लिक करें 

Saturday 27 April 2019

Richa Chadda की फिल्म सेक्शन ३७५ की शूटिंग पूरी


अभिनेत्री रिचा चड्ढा (Richa Chadda) ने इस साल की शुरुआत में कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म सेक्शन ३७५ (Section 375) की शूटिंग शुरू की थी। अब इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में पूरी हो गई है।

इस फिल्म में ऋचा चड्डा (Richa Chadda) अभिनेता अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगी। दोनों मुख्य कलाकार अजय बहल (Ajay Bahl) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वादी और प्रतिवादी के वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

ऋचा चड्डा (Richa Chadda), अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) की शुरुआत से ही, बड़ी प्रशंसक रही हैं। वह, बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से ही किसी दिन उनके साथ काम करना चाहती थीं। । 


जब Richa Chadda से अपने अनुभव को साझा करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, "इस फिल्म की शूटिंग ने मुझे अपने बारे में और उस देश के बारे में बहुत कुछ सिखाया है, जिसमें हम रहते हैं। यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण रोल था और एक दिन तो सेट पर मेरा ब्रेकडाउन भी हो गया था। निर्देशक अजय बहल इतने मजाकिया, परिपक्व और इतने सक्षम हैं कि उनके साथ काम करना एक खुशी की बात होती है। अक्षय खन्ना सबसे अच्छे कोस्टार हैं, मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं।"

फिल्म २०१९ के मध्य तक रिलीज होने जा रही  है। 


बूम जवानी - फिल्म सेटरस - क्लिक करें 

Wednesday 2 January 2019

दिलचस्प है फिल्म शकीला (Shakeela) का नया पोस्टर


शकीला बायोपिक इस साल की उन बायोपिक्स में से एक है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 
साउथ की एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस के जीवन पर आधारित इस फिल्म को इंद्रजीत लंकेश डायरेक्ट कर रहे है। यह फिल्म इस एक्ट्रेस की स्क्रीन इमेज से परे वास्तविक जीवन को दर्शाएगी, जिन्होंने नब्बे के दशक के अंत में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मानदंडों को चुनौती दी।



इस फिल्म के निर्माताओं ने सबसे पहले नवंबर में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था, जिसमें लीड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा सिर्फ गोल्ड ज्वेलरी से बने आउटफिट में नजर आ रही थी ।

अब नए साल की शुरुआत में फिल्म मेकर्स ने रिचा चड्ढा के साथ एक मजेदार और बेहद अनोखा पोस्टर जारी किया है, जिसमें शराब के ग्लास में डूबी शकीला सभी को बधाई दे रही हैं - "इस साल का जाम, शकीला के नाम"।


यह पोस्टर नब्बे के दशक के अंतिम दौर की याद दिलाने वाला है, जब इस तरह की अनोखी कल्पनाएं फिल्म के पोस्टर का हिस्सा हुआ करती थी। 

क्या शंकर की साइंस फिक्शन फिल्म के हीरो बनेंगे हृथिक रोशन ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 29 December 2018

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की कैबरे की स्ट्रीमिंग जी५ पर


तीन साल पहलेपूजा भट्ट की फिल्म कैबरेबड़े धूमधाम से शुरू हुई थी।  इस फिल्म में एक कैबरे डांसर की भूमिका में ऋचा चड्डा थी।

कौस्तव नारायण नियोगी के निर्देशन में इस फिल्म को बॉलीवुड डांसर एक्ट्रेस हेलेन के जीवन पर बताया जा रहा था।

दो गुलशन एक्टर, अभिनेता गुलशन ग्रोवर और गुलशन देवैया फिल्म कैबरे की कास्ट में शामिल थे। 

इस फिल्म में, उस समय क्रिकेटर श्रीसंथ के भूमिका के कारण काफी चर्चा मिली थी। उस समय श्रीसंथ किसी न किसी कारण से विवादित हो रहे थे।

अब यह बात दीगर है कि पूरी हो जाने के दो साल बाद भीकैबरे सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो सकी। 


ऐसा स्वाभाविक भी था। बड़े परदे पर बिकाऊ चेहरे ही चलते हैं। अपने दम पर ऋचा चड्डा का कोई दम कभी भी नहीं था । हालाँकि, बताते हैं कि फिल्म में कैबरे डांसर की भूमिका के लिए ऋचा चड्डा ने काफी मेहनत की थी। इस फिल्म में उन पर फिल्माया गया पानी पानी गीत इंटरनेट पर काफी देखा गया था। 



इसके अलावा हेलेन नाम की डांसर की बायोपिक में दर्शकों को कुछ ख़ास इंटरेस्ट नहीं था। पूजा भट्ट भी बतौर निर्माता अपना जिस्म वाला स्टीम खो चुकी थी। श्रीसंथ भी  क्रिकेट के दागी साबित हो रहे थे।

अब यह फिल्म डिजिटल मीडिया परज़ी ५ से स्ट्रीम होने जा रही है। अभिनेत्री और फिल्म की निर्माता पूजा भट्ट नेइस फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुएइसकी जानकारी दी। फिल्म कैबरे को९ जनवरी से ज़ी ५ इंडिया पर ज़ी ५ ओरिजिनलस पर देखा जा सकेगा।  

हॉट एन सेक्सी प्राची तेहलान ! - क्लिक करें 

Monday 26 November 2018

Shakeela Biopic pays homage to Silk Smitha


Recently the first look of the awaited biopic, Shakeela was released and it was instantly met with large amount of appreciation for the striking first look.

The lead actress of the film, Richa Chadha looked every bit stunning in the first look in which she donned only South Indian style gold  on her body standing against a wall inscribed with various comments and abuses Shakeela was given despite her successes.

Now an interesting part of the image which the makers have just revealed is that the image actually was inspired by a classic image of not Shakeela but that if Silk Smitha. And there’s a special reason behind it.


The post of Shakeela is inspired by a film of Smitha, titled Miss Pamela in which the poster has Silk posing in only gold jewellery. The reason for the inspiration was that they wanted to pay an homage to the Late Silk Smitha who has an untimely tragic demise, which lead to the rise of Shakeela’s popularity and had it not been for Silk to pave the way with her unapologetic choices,

Shakeela wouldn’t have been so popular. Shakeela post Silk’s demise rose to extreme levels of stardom becoming highly successful with massive fan following. She was the only actress of her time whose films were not just dubbed in South Indian languages but were dubbed in 16 languages globally including Nepali, Chinese, Sinhalese, Russian amongst others



Speaking about the tribute, Richa said, “Silk Smitha was an iconic name in the 90s whose popularity knew no bounds. She created a genre in cinema which didn’t exist and empowered many women with her unapologetic choices. Her films made in a lot of money at the box office. Unfortunately she had a tragic untimely death and her demise lead to the rise of Shakeela’s popularity.

Thus when we as a team brainstormed on the references for the Shoot, we came across the iconic poster of Silk’s film and we wanted to do a homage to her. Because hadn’t it been for Silk, Shakeela wouldn’t have had such phenomenal popularity”.


निखिल अडवाणी की फिल्म स्नो में सोनम कपूर- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 20 November 2018

The first look poster of the Shakeela Biopic


Just a few days ago, the makers of one of the most anticipated biopics of 2019 released the logo of the film with a controversial tag line , ‘Not A Porn Star’ clearly emphasising the perspective of the film. ‘Shakeela’ is based on the life of the Southern actress of the same name, whose popularity soared after the untimely and tragic demise of Silk Smitha.

Even though she was known primarily for her roles in adult films, her phenomenal success made her several enemies and said to have caused ripples in the male dominated industry of the time. She was an unlikely superstar whose films were translated into foreign languages like Chinese and Russian in her prime. Her box office was often responsible for helping cinema halls survive in B and C towns in the South.

The first look poster of the film which has the impeccable actress, Richa Chadha playing the titular lead has been released. Covered in authentic gold jewellery , which is a staple element of glamour in Kerala, Richa looks convincing as Shakeela Khan.

Interestingly the actress stands defiant in the face of the insults that are scribbled on the wall behind her. The slurs refer to her skin colour, body and religious faith along with some obscene illustrations that have been scratched out. Looks like the director Indrajit Lankesh is cautious and doesn’t want to be accused of ‘whitewashing’ the truth as had happened in the case of a recent blockbuster. Despite it all, Shakeela meets your eye, looking into the lens with confidence.


The film which has been produced by Magic Cinemas and Yoddhas Entertainment is now all set to release in Summer 2019.

Amitabh Bachchan pays off loans of farmers in Uttar Pradesh - क्लिक करें 

Monday 29 October 2018

शकीला बायोपिक में शकीला !


बॉलीवुड हो या टॉलीवुड, बायोपिक फ़िल्में धूम मचा रही हैं।

रील लाइफ पर कई फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। लेकिन, अभी कई फ़िल्में या तो रिलीज के लिए तैयार हैं या फिल्मांकन की प्रक्रिया में हैं।

यह नया ट्रेंड काफी मनोरंजक है, जिसमें फिल्म निर्माता सिनेमाई अनुभव के माध्यम से एक दिलचस्प कहानी को दर्शकों के सामने पेश करते हैं।

इंद्रजीत लंकेश ऐसे ही फिल्म निर्देशक हैं जो इस परंपरा में शामिल होने जा रहे हैं।

शकीला खान 

वह इस समय दक्षिण के फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी एडल्ट फिल्म स्टार शकीला खान पर एक बायोपिक बना रहे हैं।

शकीला ने २० साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने ज़्यादातर मलयालम फिल्मों में  अभिनय किया।  लेकिन, इस सॉफ्ट पोर्न फिल्म स्टार ने १९९० के दशक में पूरे दक्षिण फिल्म उद्योग पर एकछत्र शासन किया था।

हालाँकि, शकीला आज भी एक अभिनेत्री के रूप में अपना काम जारी रखे हुए हैं। उनकी लोकप्रियता एक समय इतनी ज़्यादा थी कि वह फिल्म निर्माता जो दिवालिया हो गए थे, उन्हें लेकर फिल्म बनाने के बाद मालामाल हो गए। उनके पास पैसों के अंबार लग गये।

रिलीज के हफ्तों के बाद भी उनकी फ़िल्में सिनेमा हॉल में भीड़ खींचने की पर्याप्त ताकत रखती थी। यहां तक कि दक्षिण के बड़े  सुपरस्टार भी नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्मों को शकीला की फिल्मों की प्रतिस्पर्धा में रिलीज होना पड़े ।


इंद्रजीत लंकेश निर्देशित इस फिल्म में शकीला की भूमिका हिंदी फिल्मों की भोली पंजाबन ऋचा चड्डा को कास्ट किया है। उनके मुताबिक शकीला के रोल के लिए रिचा सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। 

शूटिंग शुरू करने से पहलेऋचा ने बैंगलोर जाकर असली शकीला के साथ कुछ वक्त भी बिताया था।

दोनों अभिनेत्रियों के बीच स्थापित हुई दोस्ती को देखते हुए तथा एक्ट्रेस शकीला की अपार लोकप्रियता को सम्मान देने के लिए इंद्रजीत ने फिल्म में एक कैमियो रोल में असली शकीला को लिया है।

शकीला और रिचा के सभी प्रशंसकों के लिए रील और रियल दोनों शकीला को एक ही फ्रेम में देखना एक अद्भुत होगा।


पोशाकों से पहचाने जायेंगे ठगों के करैक्टर ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 11 October 2018

शकीला बन कर रिचा चड्ढा ने की बैली डांसिंग


अपनी हर फिल्म में अपने रोल के साथ कुछ नया करनेवाली बहुमुखी प्रतिभावान अदाकारा रिचा चड्ढा अपने चाहनेवालों के लिए अब कुछ और नया करने जा रही है।

इन दिनों, रिचा शकीला की ज़िंदगी पर बन रही फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रही है जिसका निर्देशन इंद्रजीत लंकेश द्वारा किया जा रहा है।

यह पता चला है कि मसान की ये अभिनेत्री उन अभिनेत्रियों में शामिल होने जा रही हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी बैली डांसिंग प्रतिभा के जलवे दिखाए हैं।

जी हाँ, रिचा एक ख़ास प्रमोशनल गाने के लिए बैली डांस की शूटिंग कर रही हैं। इसके लिए ऋचा ने बैली डांसिंग का गहन प्रशिक्षण लिया हैं।



ऋचा चड्डा मुंबई की बैली डांसिंग प्रशिक्षक शायना लेबना की देख-रेख में ट्रेनिंग ले रही हैं।

वह, पिछले तीन हफ्तों से शायना से बैली डांसिंग का हुनर सीख रही हैं और परफेक्शन के लिए कुछ और हफ्तों तक इसे सीखेंगी।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब रिचा ने इस अरबी नृत्य शैली पर हाथ आज़माया है। वह ३ साल पहले बैली डांस सीखा करती थीं।

इसलिए, जब उन्हें पता चला कि शकीला बायोपिक फिल्म में बैली डांस वाला गाना होगा तो वे ख़ुशी से झूम उठीं। वह इस डांस फॉर्म को फिर से एक बार करने के लिए बिल्कुल तैयार थीं।   


तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर का पोस्टर जारी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 18 September 2018

इनसाइड एज २ का जॉर्जिया शिड्यूल शुरू

रिचा चड्ढा की फिल्म लव सोनिया को काफी सकारात्मक आलोचनाएं व प्रतिक्रियाएं मिल रही है। हालाँकि, यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है। लेकिन, इसके सेक्स ट्रैफिकींग के संवेदनशील मुद्दे के शानदार चित्रण के कारण फिल्म चर्चा का विषय बन रही है।

निर्देशक तबरेज़  नूरानी की फिल्म लव सोनिया में, ऋचा चड्डा ने एक चकलाघर की मालकिन की भूमिका की है।  

आजकल वह एक्सेल एंटरटेनमेंट की सीरीज इनसाइड एज की दूसरी किस्त शूटिंग के लिए जॉर्जिया पहुंच गई है। जिसमें वे मुंबई मावेरिक टीम की मालिक, ज़रीना मलिक की भूमिका को दोहराते हुए दिखेंगी।

इसके साथ ही विवेक ओबेरॉय और अंगद बेदी की मुख्य भूमिकाओं वाले इस शो का पहला अंतरराष्ट्रीय शिड्यूल इस यूरोपीय देश में शुरू होगा।

ऋचा चड्डा इस सीरीज के अलावा इंद्रजीत लंकेश निर्देशित फिल्म शकीला की भी शूटिंग कर रहीं हैं।इस फिल्म में वह दक्षिण की पोर्न फिल्म स्टार शकीला की भूमिका कर रही है।

ज़ाहिर है कि इस शेड्यूल के कारण ऋचा को दोनों देशों के बीच उनका आना जाना करना पड़ेगा ।


शो की अंतरराष्ट्रीय शूटिंग के बारे में बोलते हुए रिचा ने टिप्पणी की, "हम जॉर्जिया में शूट करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। मैंने शाकाहारी स्नैक्स ले लिए हैं ताकि मैं वहां सर्वाइव कर सकूं। यह बहुत से कैरेक्टर्स वाला एक सुंदर देश है। मुझे खुशी है कि सीज़न २ और भी बड़ा एवं बेहतर होगा! "    


मंटो के मुंबई प्रीमियर पर क्यों देर से पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 13 September 2018

कंगना रनौत के बाद ऋचा और पंकज के साथ अश्विनी का 'पंगा'

निल बटे सन्नाटा और बरेली की बर्फी के बाद, अश्विनी अय्यर तिवारी ने पंगा की तैयारी शुरू कर दी है।

पहले उन्होंने, कबड्डी पर इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए कंगना रनौत को लिया। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इस फिल्म में एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका करने जा रही हैं।

कंगना को लेने के बाद, फिल्म में पंजाबी एक्टर जस्सी गिल को लिए जाने की खबर आई।

जस्सी का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू, हालिया रिलीज़ सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी से हुआ था। इस फिल्म में वह कंगना रनौत के करैक्टर के अपोजिट नज़र आएंगे।

जस्सी के बाद नीना गुप्ता एक करैक्टर रोल के लिए आ गई।

इसी दौरान, रोहिणी के कंगना से पंगा लेने की खबरें आ गई कि रोहिणी ने कंगना के साथ 'कोई हस्तक्षेप नहीं' के क्लॉज़ में हस्ताक्षर करवाए हैं। फिल्म के लिहाज़ से, निर्देशक और एक्टर के बीच ऎसी कटुता की खबर फिल्म के सेहत के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती थी।

इसलिए, जल्द ही अश्विनी अय्यर तिवारी ने इसका खंडन कर दिया।

अब उन्होंने अपनी पंगा टीम में ऋचा चड्डा और पंकज त्रिपाठी को  भी शामिल कर लिया है।  

पंकज त्रिपाठी ने अश्विनी की पिछली दोनों फिल्में निल बटे सन्नाटा और बरेली की बर्फी की थी । 

अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि पंगा, अगले साल कंगना रनौत की मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के बाद रिलीज़ होगी।  

थ्रिलर फिल्म है ’दि प्रेडटर’ : बॉयड होलब्रुक- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 22 August 2018

करैक्टर पोस्टर- लव सोनिया

रश्मि की भूमिका में फ्रीडा पिंटो 

माधुरी की भूमिका में ऋचा चड्डा 

                                सोनिया की भूमिका में मृणाल ठाकुर 

अंजलि की भूमिका में सई तम्हाणकर 

फैज़ल की भूमिका में मनोज बाजपेयी 
मनीष की भूमिका में राजकुमार राव 

शिवा की भूमिका में आदिल हुसैन 

बलदेव सिंह की भूमिका में अनुपम खेर 



Anupam Kher recites Mahamrityunjay shloka for Robert De Niro - क्लिक करें