Showing posts with label Anupam Kher. Show all posts
Showing posts with label Anupam Kher. Show all posts

Thursday 27 February 2020

अनुपम खेर ने जीता न्यूयॉर्क वासियों का दिल



अनुपम खेर एक ऐसा नाम है जो न सिर्फ अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते हैं बल्कि अन्य कार्यों से भी दर्शकों को खुद से जोड़ने की कला जो उनके अंदर है वह किसी और में नही है। अपनी अभिनय की कला से उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड में ही राज नहीं किया, बल्कि दुनियाभर के थिएटर्स और स्टेज पर दमदार परफॉरमेंस देने वाले इस अभिनेता की कला को हर किसी ने देखा है।न्यूयॉर्क के भी थिएटर प्रेमियों ने हाल ही में अनुपम खेर का 'कुछ भी हो सकता है' प्ले देखा।

अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क के भारतीय विद्या भवन में प्रदर्शन किया, जोकि कथा प्रेमियों द्वारा अक्सर देखा जा सकता है।

ये सिर्फ एक प्रदर्शन ही नही था बल्कि दिग्गज अभिनेता की जर्नी पर आधारित एक नाटक था। पहले ही सीन से अनुपम खेर ने अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शहर के crème de la crème में एक शाम की मेजबानी की गई, जिसमें 120 मेहमान शामिल हुए जिसकी वजह से यह पूरा भर गया। एक सहज कलाकार के तौर पर पहचाने जाने वाले अनुपम खेर जल्द ही दर्शकों से काफी घुलमिल गए, जिसके बाद वह उन्हें चुटकुले सुनाते हुए नज़र आए।

यह स्पष्ट था कि चाहे हज़ारों दर्शक हो या फिर प्ले देखने वाले 120 लोग अनुपम खेर दर्शकों का ध्यान कैसे अपनी तरफ खींचना है यह बखूबी जानते हैं।

अनुपम खेर जिस तरह से अपना परफॉरमेंस दे रहे थे उसे देखकर दर्शक भी तुरंत अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर रहे थे। एक ऐसी प्रतिभा जिसके लिए किसी भी कलाकार को सालों की मेहनत की जरूरत होती है। पूरा हॉल दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था।

परफॉरमेंस के बाद, भारत के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि, सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, "मुझे कभी भी रंगमंच मेइन दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन मैंने जो आज देखा वह इससे पहले कभी नही देखा। अनुपम खेर अपने हम सभी को कर्जदार बना दिया है क्योंकि दर्शकों को खुद से इतने लंबे समय तक जोड़े रखना किसी आम व्यक्ति के बस भी बात नही है। "

दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए अनुपम खेर ने कहा, "दर्शकों को ये बहुत ही अच्छा लगा, खासकर उन्हें वो हिस्सा पसंद आया जिसमें मैंने अपनी असफलताओं के बारे में बताया| मैं एक ऐसा नाटक करना चाहता था जोकि मेरी आत्मकथा हो। उस स्टूडियों में 130 लोग फिट होते हैं और एक हाथ की दूरी पर बैठे दर्शकों के सामने प्ले करने में बहुत मज़ा आया। यह काफी शानदार अनुभव था। मैं एक दिन बाद यानि की शनिवार की शाम को प्ले कर रहा हूं। यहां पर ज़्यादातर भारतीय दर्शक थे, इसके अलावा अमेरिकी और चीनी ऑडियंस भी मौजूद थी। उन्होंने महसूस किया कि यह एक ऐसा जीवन है जो बहुत प्रेरणादायक हो सकता है। "

अनुपम खेर हाल ही में न्यूयॉर्क में एक अतिथि वक्ता के रूप में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सिनेमा के लिए अपने प्यार के  बारे में बात की। अनुपम खेर ने अब तक 500 फिल्मों से ज़्यादा में अभिनय किया है और वह अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर भारत को गौरवान्वित करा रहे हैं।

अनुपम खेर अभी अपने अमेरिकी मेडिकल शो न्यू एम्स्टर्डम की शूटिंग कर रहे हैं , जिसमें  वह डॉक्टर विजय कपूर की भूमिका निभा रहे हैं।

Thursday 13 February 2020

Anupam Kher की एक्टिंग इंस्टीट्यूट 'एक्टर प्रिपेयर्स' के १५ साल



बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर कई दशकों से फिल्मों में काम कर रहे हैं। अभिनेता ने लगभग 500 बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है और साथ ही साथ हॉलीवुड में भी काम करते आए हैं| फिलहाल वो मेडिकल ड्रामा 'न्यू एम्स्टर्डम' में डॉ. विजय कपूर के किरदार में नज़र आ रहे हैं| दिग्दज अभिनेता ने हाल में ही न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक अभिनेता के तौर पर अपनी जर्नी के बारे में स्टूडेंट्स को बताया| इस बीच, ऐसा लगता है कि अनुपम खेर के लिए अब जश्न का समय आ गया है क्योंकि उनके एक्टिंग इंस्टीट्यूट 'एक्टर प्रिपेयर्स' को 15 साल पूरे हो गए हैं।

2005 में स्थापित ये इंस्टीट्यूट मुंबई में स्थित है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का घर है। दिलचस्प बात यह है कि, 'एक्टर प्रिपेयर्स' दुनिया का एकमात्र संस्थान है जो एक सक्रिय अभिनेता द्वारा चलाया जाता है। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, महेश भट्ट और सुभाष घई ने अनुपम खेर की उपस्थिति में इस इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया था|

विभिन्न शहरों के आकांक्षी अभिनेताओं के लिए ये एक बढ़िया मंच है जो उन्हें एड फिल्म्स, टेलीविजन, वेब सीरीज़ और फिल्मों में पेशेवर कैरियर बनाने के लिए प्रभावी ढंग से तैयार करता है। कनाडाई टीवी नेटवर्क द्वारा टीवी 5 क्यूबेक कनाडा कहे जाने वाले अभिनय के लिए सबसे अनूठे स्कूल के रूप में नामित ये इंस्टीट्यूट दुनिया भर के छात्रों के आकर्षण का केंद्र है| जिनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, यूरोप और जापान जैसे देश शामिल हैं। एक्टर प्रिपेयर्स में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, वरुण धवन और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार शामिल हैं। कई समय और बार-बार हमने सेलेब्स को इस इंस्टीट्यूट में आते और वहां के छात्रों के साथ बातचीत करते देखा है। इनमें से स्वर्गीय यश चोपड़ा, आंग ली, शेखर कपूर, गुरिंदर चड्ढा, रसेल पीटर्स, रणबीर कपूर, विद्या बालन, अभिषेक बच्चन, जेसन इसाक्स और डैनी बॉयल शामिल हैं।

उसी के बारे में अपनी उत्सुकता शेयर करते हुए इस इंस्टीट्यूट के संस्थापक अनुपम खेर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह मेरे और एक्टर प्रिपेयर्स के सभी लोगों के लिए बहुत ही अच्छा क्षण है। पिछले पंद्रह साल शानदार रहे हैं और जो भी हमसे जुड़ते हैं हमारा लक्ष्य होता है कि हम उन सभी को ज्ञान और कौशल दें| इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे इतना दिया है कि मेरे लिए इसे वापस लौटना जरुरी था और ऐसा करने के लिए यह स्कूल सबसे अच्छा उपाय था क्योंकि शिक्षित अभिनेता बहुत आगे जाते हैं। एक्टर प्रिपेयर्स के कई और शानदार वर्षों की प्रतीक्षा है।

अनुपम खेर को हाल ही में एंथोनी मारस द्वारा निर्देशित फिल्म 'होटल मुंबई' में उनके प्रदर्शन के लिए सराहा गया था| ये फिल्म मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले पर आधारित था।

Friday 17 January 2020

तीन सीज़न्स के लिए Anupam Kher का न्यू एम्स्टर्ड


अनुपम खेर एक ग्लोबल आइकन हैं जिनकी स्टारडम के बारे में सभी जानते हैं| ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि वेस्ट में भी उनका बहुत नाम है| बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता ने 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध नामों में से एक हैं। अब उनके फैंस को ये जानकर ख़ुशी होगी कीं अनुपम खेर के यूएस मेडिकल ड्रामा 'न्यू एम्स्टर्डम' को अब तीन और सीज़न के लिए बढ़ा दिया गया है| ये एक बहुत बड़ी खबर के तौर पर सामने आया है क्योंकि न्यू एम्स्टर्डम अब 'दिस इज़ अस' और 'ब्रुकलिन नाइन-नाइन' के बाद तीसरा एक ऐसा शो बन गया है जिसकी अवधि इतनी जल्दी बढ़ा दी गयी हैअनुपम खेर इस सीरीज़ में डॉ. विजय कपूर का किरदार निभा रहे हैं| दर्शकों को उनका किरदार बहुत पसंद है

 एनबीसी द्वारा तीन सीज़न बढ़ाने के बाद यह सीरीज़ को पांच सीजंस का हो जाएगा, फिलहाल शो के दूसरे सीज़न का प्रसारण हो रहा है|  टेलीविज़न क्रिटिक्स एसोसिएशन विंटर प्रेस टूर के दौरान एनबीसी एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष पॉल टेलेग्डी ने इस बात की ऑफिशियल घोषणा की| ये शो 9.8 मिलियन व्यूज पाने में सफल रहा है। इस पर बात करते हुए अनुपम खेर जो इस शो में एक न्यूरोसर्जन की भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने कहा, "सबसे बड़े यूएस शो, न्यू एम्स्टर्डम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगता है। हमारे शो को 5 सीजन तक बढ़ाया जाना वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है। यह न्यू एम्स्टर्डम को इस तरह की उपलब्धि पाने वाला एकमात्र अमेरिकी शो बनाता है। मैं न्यू एम्स्टर्डम के साथ जुड़ने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं क्योंकि इसने मुझे मिस्टर विजय कपूर के तौर पर एक नई पहचान दी है। मैं अपने सभी फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं इंटरनेशनल क्षेत्र में काम करने की संभावनाएं देने के लिए भारतीय सिनेमा को धन्यवाद देना चाहता हूं।

इस मेडिकल ड्रामा को यूनिवर्सल टेलीविजन, पिको क्रीक प्रोडक्शंस और माउंट मोरिया द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है| अनुपम खेर के अलावा, न्यू एम्स्टर्डम में रेयान एगॉल्ड, जेनेट मोंटगोमरी, फ्रीमा एगीमैन, जोको सिम्स और टायलर लाबिन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं| 

Friday 10 January 2020

Anupam Kher की कविता ने छू लिया प्रशंसकों का दिल



अनुपम खेर जो भी करते हैं उसे बिल्कुल बेहतरीन ढंग से करते हैं| चाहे उनके नए अमेरिकन शो 'न्यू एम्स्टर्डम में एक एक्टर के तौर पर उनकी दमदार परफॉर्मेंस हो या हाल ही में यूएस में उनके द्वारा आयोजित किया गया लाफ्टर थेरेपी सेशन| पूरी दुनिया में लोग अनुपम खेर की कला और उनके नज़रिये को बहुत ही पसंद करते हैं|

हाल ही में अपने फैंस के लिए नए साल के तोहफ़े के तौर पर इस दिग्गज अभिनेता और प्रेरक वक्ता ने जनवरी और फरवरी के महीने के लिए रिश्तों पर आधारित एक खूबसूरत कविता लिखी|

दिसंबर के ख़त्म होने और नए महीने के शुरू होने के बारे में उनके शब्द और नज़रिये ने लोगों को चीजों के प्रति एक नया दृष्टिकोण दिया| 

कुछ ही समय के भीतर ही इस दिग्दज अभिनेता का सोशल मीडिया फैंस द्वारा भेजे गए संदेशों से भर गया. पूरी दुनियाभर से फैंस ने उन्हें कई मैसेज किए और उनके प्रति अपना प्यार व्यक्त किया और बताया कि उन्होंने जिस तरह से इन दो महीनों के बीच के रिश्तों पर अपनी राय बताई है वो उनके दिल को छू गयी|

इसपर बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, "मैंने इस कविता के माध्यम से लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और लोगों ने जिस तरह तरह से उस पर प्रतिक्रिया दी मैं उससे बहुत ज़्यादा प्रभावित हूं. यह सिर्फ खुद को सबके सामने व्यक्त करने का एक तरीका था. मैं बहुत खुश और आश्चर्यचकित हूं कि लोग भी ऐसा ही महसूस करते है और मेरी तरह ज़िन्दगी को देखने के नज़रिए से सहमत है. मैं हर किसी को नए साल की शुभकामनाए देना चाहता हूं."

Friday 3 May 2019

One Day: Justice Delivered- न्याय होगा एक दिन !


निर्माता केतन पटेल (Ketan Patel) और स्वाति सिंह (Swati Singh) की फिल्म वन डे: जस्टिस डिलीवरड (One Day: Justice Delivered) की कहानी दिल्ली क्राइम ब्रांच की विशेष पुलिस अधिकारी के इर्द गिर्द घूमती है, जो राष्ट्रीय राजधानी के संपन्न वर्ग के लोगों के गायब होने की पीछे छुपे रहस्य की जांच कर रही है।

अशोक नंदा (Ashok Nanda) के निर्देशन में वन डे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक अधिकारी की भूमिका एषा गुप्ता (Esha Gupta) कर रही है।

इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वकील की भूमिका की है। कुमुद मिश्र (Kumud Mishra) भी खाकी पहने नज़र आयेंगे।

एषा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपनी फिल्म का पोस्टर इन्स्टाग्राम पर डालते हुए लिखा, “मंडे हो या वेडनेसडे...महत्व है एक दिन (वन डे) का, जब न्याय होगा।”

एषा गुप्ता (Esha Gupta) को पिछली बार, कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में अजय देवगन (Ajay Devgan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अनिल कपूर (Anil Kapoor), आदि के साथ इंद्रकुमार (Indrakumar) की छोटी भूमिका में देखा गया था। इस लिहाज़ से वन डे, एषा की महत्वपूर्ण फिल्म बन जाती है।

फिल्म में सह भूमिकाओं में ज़रीना वहाब (Zarina Wahab), जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) और राजेश शर्मा ( Rajesh Sharma) हैं।

वन डे जस्टिस डिलीवरड १४ जून को रिलीज़ हो रही है।  


असफल फिल्मों के बावजूद  Aditya Roy Kapoor !- क्लिक करें 

Wednesday 30 January 2019

Anupam Kher – indisputability unconventional actor


From portraying a 65-year-old retired teacher in his debut film, Saaransh, to essaying the challenging role of India’s former PM Dr. Manmohan Singh in his latest release, The Accidental Prime Minister, Anupam Kher’s rich repertoire of 500 plus movies is certainly applause-worthy.

The prolific actor’s incredible journey of over three decades has resulted into him playing memorable characters thereby pushing the envelope as an actor. Interestingly, at a young age, the versatile actor has successfully managed to pull off roles and some really extraordinary looks that defy his age. Even after 34 years, Anupam is still as relevant and remains filmmaker’s first choice for impactful character-driven roles.

Be it a drunkard father in Daddy, a stubborn father-in-law in Sansar or the evil Dr. Dang in Karma, the funny guy in Khosla Ka Ghosla or a disciplined cop in A Wednesday, Anupam Kher remains as popular and pervasive among the masses. No other actor had ever played such challenging roles with such ease and enchantment.


The global actor’s has had a vast and glorious run not just in Bollywood but Hollywood as well, which still is going strong and prospering with the passing day. Shy of five hundred movies have appearances and contributions by the gifted actor, and even the epic number fails to sum up the abilities and caliber of this great performer.

The thespian made his presence felt in the West alike his Bollywood counterparts and is a much respectable and popular name there. Be it Bend It Like Beckham (2002), in which he played role of a London based Sikh gentleman, which was much applauded, and many such projects such as Bride And Prejudice, The Mistress Of Spices, Lust, Caution, Speedy Singhs and the Academy Award winning 2012 movie, Silver Linings Playbook, each portrayal and role speaks a million words for itself, defining Anupam as one of the most distinctive actors, India has ever produced.


One of the most highly-anticipated films released this year, The Accidental Prime Minister (TAPM) featuring Anupam in a game-changing role of India's former PM Dr Manmohan Singh is doing a fair business at the box office and audiences as well as critics are showering upon praises upon him.

Nidhhi Agerwal impresses in film ‘Mr Majnu’- क्लिक करें 

Sunday 14 October 2018

Anupam Kher’s New Amsterdam comes to India


Anupam Kher’s NBC series New Amsterdam that premiered on 25th September and recorded a 1.8 + Live first day rating based on 8.4 million viewership is set for its India launch this month.

The versatile actor who has been hugely appreciated for his role of a Neurologist Dr Vijay Kapoor is excited about the show having its India launch on 13th October on Colors Infinity at 10 pm.

After the overwhelming response to the show in the USA, the global actor is glad about his show making it to the small screens in India.

Interestingly, the highly-anticipated show has been picked up for the full season. Instead of getting picked up for 13 episodes, the makers of the show are going ahead with 22 episodes which rarely happens with shows within three weeks of its airing.


Anupam Kher informs, “I’m really happy that New Amsterdam will now be telecast in India so that my countrymen will get the chance to watch the show. I’m humbled and deeply honoured with the great response the show has been receiving in the USA. Also, it's great that the show has been picked up for 22 episodes.”

Such has been the popularity of the show that it has generated fourth biggest total viewership on NBC. Interestingly, the second episode which was aired on Tuesday (2nd October) trended in the USA!


The popular series showed strong vitals with its Tuesday premiere, and is considered NBC’s best demo number within that particular time slot in two years but is also fourth biggest total viewer-lift on record for a series premiere in ‘live plus one day’ Nielsens.


पानीपत: द ग्रेट बिट्रेयल से पद्मिनी कोल्हापुरे की वापसी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 22 August 2018

करैक्टर पोस्टर- लव सोनिया

रश्मि की भूमिका में फ्रीडा पिंटो 

माधुरी की भूमिका में ऋचा चड्डा 

                                सोनिया की भूमिका में मृणाल ठाकुर 

अंजलि की भूमिका में सई तम्हाणकर 

फैज़ल की भूमिका में मनोज बाजपेयी 
मनीष की भूमिका में राजकुमार राव 

शिवा की भूमिका में आदिल हुसैन 

बलदेव सिंह की भूमिका में अनुपम खेर 



Anupam Kher recites Mahamrityunjay shloka for Robert De Niro - क्लिक करें  

Anupam Kher recites Mahamrityunjay shloka for Robert De Niro on his 75th birthday

Anupam Kher, who recently attended the 75th birthday celebration of Hollywood actor Robert De Niro in USA, recited mahamrityunjay shloka for the legendary actor on his special day. 

While everyone present at the bash raised a toast to the Hollywood icon, the versatile actor not just recited the important shloka loudly wishing him but also gifted him a Bhagwad Gita and Ganesha statue, much to his surprise.

Anupam Kher, who is stationed in the USA for the extensive shoot schedule of ‘New Amsterdam’, also interacted with renowned American director Martin Scorsese at the bash whose work he has admired for many years. Interestingly, the actor also gifted a Bhagwad Gita and Ganesha statue to filmmaker David O Russell on his birthday celebration. (20th August).

The versatile actor, who made India proud at a global level, also shares a warm equation with Robert De Niro who he worked with in the Silver Linings Playbook (2012).

Anupam Kher informs, “It was wonderful to be with Robert De Niro sir on his 75th landmark birthday. I had attended his 70th birthday as well. It’s wonderful to know him for the last five years or more than that. Besides having my fan moment with him on his birthday there, was to meet Martin Scorsese. I’ve grown up watching him closely and his movies. It was wonderful to meet him and tell him how much people in India respect his work.”

“He had wished me on my birthday and I wanted to be part of it. It was a great honour and very humbling experience to be present there on his landmark birthday. He said that he is going to be around for another 50 years. May god give him more than that. While everybody was raising a toast, I recited maha mrutyunjay mantra loudly for his long life. It’s a very important mantra which was my toasting to him,” the actor adds.


It’s learnt that the global star has recently completed shooting for the first two episodes of ‘New Amsterdam’ and will soon start work on the third. The show is already touted to be the next big thing in international television.


यूक्रेन से एनीमेशन फिल्म हिंदी में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 12 July 2018

क्या 'प्राइम मिनिस्टर' से होगी 'ज़ीरो' की भिड़ंत

रोहित शेट्टी और शाहरुख़ खान की 'चेन्नई एक्प्रेस' दोस्ती काम आई।

करण जौहर और शाहरुख़ खान के दिलों में कुछ कुछ हुआ।

समझ में आया कि अगर जीरो और सिम्बा टकराये तो बाजीराव-मस्तानी और दिलवाले वाला हाल होगा।

इसलिए, सर जोड़ कर यह निर्णय लिया गया कि निर्माता करण जौहर की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिम्बा, अब निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म जीरो से नहीं भिड़ेगी। पहले यह दोनों ही फ़िल्में २१ दिसंबर को क्रिसमस वीकेंड का मज़ा लूटने के लिए रिलीज़ हो रही थी।

अब, सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

लेकिन, अब भी जीरो को बॉक्स ऑफिस पर सोलो हीरो बनने का खुला मैदान नहीं है।

एक प्राइम मिनिस्टर यानि प्रधान मंत्री टस से मस नहीं हो रहे हैं। यह प्रधान मंत्री चार साल पहले की, दस साल तक राज करने वाली सरकार के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह।

उन पर बायोपिक फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर २१ दिसंबर को ही रिलीज़ हो रही है।

इस तथ्य की पुष्टि, फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका कर रहे अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर बात करते हुए की।

तत्कालीन प्रधान मंत्री के सचिव रह चुके पत्रकार संजय बारू की इसी शीर्षक वाली पुस्तक पर आधारित है।

इस विवादास्पद पुस्तक पर फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं। यह रत्नाकर की डेब्यू फिल्म है।

फिल्म का निर्माण सुनील बोहरा ने किया है और पुस्तक का पटकथा रूपांतरण हंसल मेहता ने किया है।

चूंकि, इस फिल्म में तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की पाकसाफ इमेज को धोने वाले घटनाक्रम हैं, इसलिए कोई शक नहीं अगर फिल्म की  रिलीज़ की तारीख़ नज़दीक आते आते फिल्म अपने विवादों के बूते दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफल और जाए और जीरो को हीरो बनने का मौक़ा न मिल पाए !

उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान की फिल्म जीनियस का तेरा फितूर गीत - क्लिक करें