Showing posts with label Biopic Filmne. Show all posts
Showing posts with label Biopic Filmne. Show all posts

Tuesday 1 September 2020

राम गोपाल वर्मा की खुद पर ट्राइलॉजी!

आरजीवी वर्ल्ड के माध्यम से कई फ़िल्में फीस पर रिलीज़ करने के बाद, राम गोपाल वर्मा खुद पर मुग्ध नज़र आते हैं। वह खुद के जीवन पर फिल्म बनाने की ज़ोरदार तैयारी में हैं। यह फिल्म एक दो नहीं, तीन हिस्सों में होगी। यानि इसे आरजीवी ट्राइलॉजी फिल्म भी कहा जा सकता है। इस फिल्म में राम गोपाल वर्मा के फिल्मकार बनने तक का सफ़र अलग अलग हिस्सों में दिखाया जायेगा। 

पहला हिस्सा हिंसा और मासूमियत - आरजीवी ट्राइलॉजी के पहले हिस्से में हिंसा और मासूमियत होगी। यह फिल्म वर्मा की युवावस्था का चित्रण करने वाली होगी। इसमे वर्मा का फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष का चित्रण, घरेलु और निजी ज़िन्दगी के साथ होगा। इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए वर्मा किसी युवा अभिनेता का चुनाव करेंगे।

दूसरा हिस्सा रोमांस और गैंगस्टर - ट्राइलॉजी का दूसरा हिस्सा उनकी फ़िल्मी सफ़र का गवाह बनेगा। उनकी प्रारंभिक फिल्मों में रोमांस ख़ास हुआ करता था। आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला इसका उदाहरण है। रंगीला के बाद, वर्मा की गैंगस्टर फिल्म सत्या ने हिंदी फिल्मों में गैंगस्टर विषय को स्थापित कर दिया था। इन सभी का चित्रण दूसरे हिस्से में हो सकता है।

तीसरा हिस्सा सेक्स और विवाद - सबसे दिलचस्प होगा राम गोपाल वर्मा ट्राइलॉजी का तीसरा हिस्सा। इस हिस्से में सेक्स और विवाद होंगे। इस हिस्से में उनकी फिल्मों में सेक्स और कामुकता की भरमार तथा इससे उठे विवाद चित्रित हो सकते हैं। राम गोपाल वर्मा फिल्म में अपनी भूमिका खुद ही करेंगे। 

ट्राइलॉजी के लिए नया निर्देशक - राम गोपाल वर्मा ज़ल्दी में लगते हैं। उन्होंने पहली फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है। इसमे फिल्म का नाम रामू बताया गया है। राम गोपाल वर्मा फिल्म के निर्माता नहीं है, न ही वह फिल्म का निर्देशन कर रहे। निर्माता बोम्माकू मुरली की इस ट्राइलॉजी को नवोदित निर्देशक दोरासई तेजा निर्देशित करेंगे। हालाँकि, फिल्म को खुद रामू लिख रहे हैं तथा दूसरे कई पहलू भी देख रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर मे शुरू हो जायेगी। 

Saturday 23 November 2019

Kangana Ranaut की Thalaivi में NTR की रील लाइफ को NTR Jr. की न !


फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंची जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थलेवि के तमाम किरदारों का चुनाव किया जा रहा है।  हालाँकि, फिल्म में जयललिता के फिल्म एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री बनने तक के नाटकीय ड्रामेबाज़ी को अंजाम देने का जिम्मा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर है।  उन्होंने इसके लिए तैयारियां दो महीने पहले से शुरू कर दी है।  मगर, जब दूसरे सितारों का चयन हो जाएगा, तब फिल्म की शूटिगं शुरू हो जाएगी।

फिलहाल तो ताज़ा खबर यह है कि एक पोते ने अपने दादाजी को मना कर दिया है।  जयललिता बायोपिक में कई राजनीतिक चेहरे हैं। इनमे एक चेहरा नान्दीमुरि तारक रामाराव का भी है।  जयललिता के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान एनटीआर भी आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री थे। वह जयललिता की कई ऐतिहासिक, धार्मिक और सामाजिक फिल्मों में नायक एनटीआर ही थे। राजनीतिक रुप से भी उनके विचार काफी सामान थे।  साफ़ है कि फिल्म थलेवि में, एनटीआर की भूमिका काफी खास थी।

इसलिए, फिल्म के निर्माताओं ने, थलेवि में एनटीआर की भूमिका के लिए उनके पोते एनटीआर जूनियर से संपर्क किया।  लेकिन, जूनियर एनटीआर ने रील में सीनियर एनटीआर की भूमिका करने से मना कर दिया।  क्योंकि, एनटीआर जूनियर को ऐसा लगता है कि चूंकि, सीनियर एनटीआर का जीवन इतना जटिलताओं से भरा रहा है कि वह उनकी रियल भूमिका को रील पर करने की क्षमता नहीं रखते है।

थलेवि का निर्माण विष्णु इंदूरि के साथ शैलेश आर सिंह कर रहे हैं।  इस फिल्म को विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है।  विजयेंद्र ने ही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ जैसी को लिखा था।  इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म को जुलाई २०२० में रिलीज़ किया जाएगा।

Wednesday 10 April 2019

Vidya Balan ने इंदिरा गाँधी के लिए छोड़ी जयललिता


खबरें थी कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने, विद्या बालन (Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को पीछे छोड़ कर, तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता (J Jaylalitha) पर  बायोपिक फिल्म Thalaivi साइन की थी।  लेकिन, अब पता चला है कि कंगना से पहले यह बायोपिक फिल्म विद्या बालन को दी गई थी।  विद्या बालन, रूपहले परदे पर तमिल फिल्मों की सुपरस्टार की भूमिका निभाना भी चाहती थी।  लेकिन, आड़े आ गई इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi) ।

जी हाँ, इस खबर में सच्चाई है। विद्या बालन (Vidya Balan), जयललिता बायोपिक में जयललिता की भूमिका करना चाहती थी।  लेकिन, इस फिल्म को करते समय वह किसी  दूसरी फिल्म पर ध्यान नहीं लगाना चाहती थी।  जबकि, विद्या ने पहले से ही एक  दूसरी बायोपिक फिल्म को मंजूरी दे दी थी।

यह बायोपिक Netflix के लिए उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) बना रहे थे।  यह बायोपिक  इंदिरा गाँधी के जीवन पर एक सीरीज के रूप में थी।  विद्या बालन को इंदिरा गाँधी का व्यक्तित्व आकर्षित करता रहा है।  वह परदे पर इस चरित्र को करना चाहती थी।  ऐसे में अगर वह जयललिता बायोपिक को मंजूर करती तो उन्हें इंदिरा गाँधी के साथ साथ जयललिता पर भी काम करना पड़ता। जो संभव नहीं हो सकता था। 

जयललिता और इंदिरा गाँधी के चरित्र काल्पनिक नहीं, बल्कि वास्तविक है।  जिन लोगों ने इन दोनों हस्तियों को देखा है, वह जानते-समझते हैं कि दोनों नेत्रियों के व्यक्तित्व और डीलडौल में भारी अन्तर है।  विद्या बालन (Vidya Balan) को इंदिरा गाँधी का चरित्र करते समय सामान्य शारीरिक वजन के साथ सिर्फ इंदिरा गाँधी के हावभाव और बातचीत के ढंग पर ध्यान रखना था। जबकि, जयललिता बायोपिक में उन्हें अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ता। क्योंकि, अभिनेत्री जयललिता दोहरे बदन की अभिनेत्री थी।  ऐसी दशा में, एक ही समय में दोनों चरित्रों को सेलुलॉइड पर करना आसान नहीं था।


१७ साल पहले, फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha) के  निर्माता नितिन केनी (Nitin Keni) ने इंदिरा गाँधी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म की पटकथा  कमलेश्वर (Kamleshwar) ने  लिखी  थी।  इस फिल्म का निर्देशन एन चंद्रा (N Chandra) करने वाले थे।  फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका के लिए  मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को साइन किया गया था। लेकिन, यह फिल्म ऐलान से आगे नहीं बढ़ सकी। 


ज्यादा बड़ी होगी स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की फैकल्टी !- क्लिक करें 

Saturday 30 March 2019

कंगना ने छीनी विद्या और ऐश्वर्या से जयललिता !



कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बड़बोली अभिनेत्री बताने वालों को सोचना होगा। वह ऐसे ही अजातशत्रु नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री पर निर्मम प्रहार करने वाली कंगना रनौत की दक्षिण भारत में तूती बोलती है। बावजूद इसके कि उनका तेलुगु फिल्मों के बड़े निर्देशक कृष (Krrish) से पंगा हुआ था।  


कंगना रनौत, हिंदी और तमिल में बनाई जा रही, फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जयललिता जयराम (Jaylalitha) के जीवन पर फिल्म थलेवि (Thalaivi) में, जयललिता की प्रतिष्ठति भूमिका के लिए चुनी गई है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इस भूमिका के लिए पारिश्रमिक के तौर पर २४ करोड़ दिए जाएंगे। इस प्रकार से कंगना रनौत सबसे ज़्यादा पारिश्रमिक पाने वाली भारतीय फिल्म अभिनेत्री बन गई है।


जयललिता और उनकी पार्टी अन्ना द्रमुक की द्रविड़ राजनीति में जो भूमिका है, उसे देखते हुए किसी हिंदी बेल्ट की अभिनेत्री का इस भूमिका लिए चुना जाना अहम् है। क्योंकि, इस भूमिका को पाने की रेस में, तमिल पिता और मलयाली माँ की संतान विद्या बालन (Vidya Balan) तथा मैंगलोर की सुंदरी और तुलु भाषी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी शामिल थी।


विद्या बालन (Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) उम्र के चालीसवें में है। जबकि, कंगना रनौत ३२ साल की है।  बायोपिक फिल्म में जयललिता के फिल्म अभिनेत्री से राजनीति में आने तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म में युवा जयललिता के किरदार को ध्यान में रखते हुएकंगना रनौत (Kangana Ranaut) श्रेष्ठ चुनाव साबित होती थी।  इसलिए, कंगना को विद्या और ऐश्वर्या पर तरजीह दी गई।


कंगना रनौत ने एक एक तमिल और तेलुगु फिल्म धाम धूम (२००८)  और एक निरंजन (२००९) में अभिनय किया है।  इसलिए उन्हें तमिल सीखने में कुछ ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी। 


कंगना रनौत इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Aiyar Tiwari) की कबड्डी पर फिल्म पंगा (Pangaa) की शूटिंग कर रही हैं।  इस फिल्म को पूरी करने के बाद, वह जयललिता बायोपिक थलेवि )Thalaivi) पर काम करना शुरू कर देंगी। थलेवि की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी। 


एपिक चैनल पर लॉस्ट रेसिपीज सीजन २ - क्लिक करें 

Saturday 23 March 2019

मुख्य मंत्री बनेंगी कंगना रानौत !



आज ३२ की हो गई बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए दक्षिण से खुशखबरी है।  उन्हें, तमिल फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री की कुर्सी तक पहुंची जे जयललिता (Jayalalitha) की भूमिका के लिए साइन कर लिया गया है।

इस साल रिलीज़निर्देशक कृष (Krrish) की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में झाँसी  की रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका के बाद, जयललिता पर फिल्म कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की दूसरी बायोपिक फिल्म होगी।

इस जयललिता बायोपिक फिल्म का टाइटल थलेवी रखा गया है।  इस फिल्म को, बाहुबली सीरीज तथा सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद (K V Vijayendra Prasad) द्वारा लिखा गया है।  उन्होंने ही, कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को लिखा था।

फिल्म थलेवी का निर्देशन कई  हिट तमिल फिल्मों के निर्देशक ए एल विजय (A L Vijay) करेंगे।  विजय निर्देशित फिल्म वॉचमैन आजकल सोशल साइट्स पर जारी मैं भी चौकीदार पोस्टर के कारण चर्चा में है।


कंगना रनौत इस समय मेन्टल है क्या और पंगा में व्यस्त हैं।  वह खुद की कथा पर फिल्म पर भी काम कर रही हैं।

फिल्म के निर्माता विष्णुवर्धन इन्दुरी (Vishnuvardhan Induri) हैं, जिन्होंने एनटीआर पर दो बायोपिक फिल्मों का निर्माण किया है । यह दोनों फ़िल्में इस साल रिलीज़ हुई है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के १९८३ का विश्व क्रिकेट कप जीतने की घटना पर फिल्म ’८३ के निर्माता भी हैं । 

पिछले साल, तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री पर एक फिल्म आयरन लेडी का ऐलान हुआ था।  इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शिनी कर रही थी। इस फिल्म में अभिनेत्री नित्या मेनन (Nithya Menen) टाइटल रोल में थी। इधर इस फिल्म को लेकर बहुत जानकारी नहीं है। 

प्रियंका चोपड़ा की 'जोनास' होली - क्लिक करें 

Tuesday 20 November 2018

The first look poster of the Shakeela Biopic


Just a few days ago, the makers of one of the most anticipated biopics of 2019 released the logo of the film with a controversial tag line , ‘Not A Porn Star’ clearly emphasising the perspective of the film. ‘Shakeela’ is based on the life of the Southern actress of the same name, whose popularity soared after the untimely and tragic demise of Silk Smitha.

Even though she was known primarily for her roles in adult films, her phenomenal success made her several enemies and said to have caused ripples in the male dominated industry of the time. She was an unlikely superstar whose films were translated into foreign languages like Chinese and Russian in her prime. Her box office was often responsible for helping cinema halls survive in B and C towns in the South.

The first look poster of the film which has the impeccable actress, Richa Chadha playing the titular lead has been released. Covered in authentic gold jewellery , which is a staple element of glamour in Kerala, Richa looks convincing as Shakeela Khan.

Interestingly the actress stands defiant in the face of the insults that are scribbled on the wall behind her. The slurs refer to her skin colour, body and religious faith along with some obscene illustrations that have been scratched out. Looks like the director Indrajit Lankesh is cautious and doesn’t want to be accused of ‘whitewashing’ the truth as had happened in the case of a recent blockbuster. Despite it all, Shakeela meets your eye, looking into the lens with confidence.


The film which has been produced by Magic Cinemas and Yoddhas Entertainment is now all set to release in Summer 2019.

Amitabh Bachchan pays off loans of farmers in Uttar Pradesh - क्लिक करें 

Monday 29 October 2018

शकीला बायोपिक में शकीला !


बॉलीवुड हो या टॉलीवुड, बायोपिक फ़िल्में धूम मचा रही हैं।

रील लाइफ पर कई फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। लेकिन, अभी कई फ़िल्में या तो रिलीज के लिए तैयार हैं या फिल्मांकन की प्रक्रिया में हैं।

यह नया ट्रेंड काफी मनोरंजक है, जिसमें फिल्म निर्माता सिनेमाई अनुभव के माध्यम से एक दिलचस्प कहानी को दर्शकों के सामने पेश करते हैं।

इंद्रजीत लंकेश ऐसे ही फिल्म निर्देशक हैं जो इस परंपरा में शामिल होने जा रहे हैं।

शकीला खान 

वह इस समय दक्षिण के फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी एडल्ट फिल्म स्टार शकीला खान पर एक बायोपिक बना रहे हैं।

शकीला ने २० साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने ज़्यादातर मलयालम फिल्मों में  अभिनय किया।  लेकिन, इस सॉफ्ट पोर्न फिल्म स्टार ने १९९० के दशक में पूरे दक्षिण फिल्म उद्योग पर एकछत्र शासन किया था।

हालाँकि, शकीला आज भी एक अभिनेत्री के रूप में अपना काम जारी रखे हुए हैं। उनकी लोकप्रियता एक समय इतनी ज़्यादा थी कि वह फिल्म निर्माता जो दिवालिया हो गए थे, उन्हें लेकर फिल्म बनाने के बाद मालामाल हो गए। उनके पास पैसों के अंबार लग गये।

रिलीज के हफ्तों के बाद भी उनकी फ़िल्में सिनेमा हॉल में भीड़ खींचने की पर्याप्त ताकत रखती थी। यहां तक कि दक्षिण के बड़े  सुपरस्टार भी नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्मों को शकीला की फिल्मों की प्रतिस्पर्धा में रिलीज होना पड़े ।


इंद्रजीत लंकेश निर्देशित इस फिल्म में शकीला की भूमिका हिंदी फिल्मों की भोली पंजाबन ऋचा चड्डा को कास्ट किया है। उनके मुताबिक शकीला के रोल के लिए रिचा सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। 

शूटिंग शुरू करने से पहलेऋचा ने बैंगलोर जाकर असली शकीला के साथ कुछ वक्त भी बिताया था।

दोनों अभिनेत्रियों के बीच स्थापित हुई दोस्ती को देखते हुए तथा एक्ट्रेस शकीला की अपार लोकप्रियता को सम्मान देने के लिए इंद्रजीत ने फिल्म में एक कैमियो रोल में असली शकीला को लिया है।

शकीला और रिचा के सभी प्रशंसकों के लिए रील और रियल दोनों शकीला को एक ही फ्रेम में देखना एक अद्भुत होगा।


पोशाकों से पहचाने जायेंगे ठगों के करैक्टर ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Saturday 29 September 2018

श्रद्धा कपूर ने शुरू की साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग

तमाम आशंकाओं को नकारते हुए, श्रद्धा कपूर ने भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है ।

आज, श्रद्धा कपूर ने, साइना नेहवाल के किरदार में अपने चित्र भी सोशल साइट्स पर रिलीज़ किये।  इन चित्रों में श्रद्धा कपूर, लाल शर्ट और काली स्कर्ट में, बेहद खूबसूरत तो लग ही रही है, एक खिलाड़ी की झलक भी दे रही हैं।

इस शूटिंग के साथ ही, वह तमाम अनुमान झूठे साबित हुए, जिनमे यह दावा किया जा रहा था कि पिछले कुछ सालों में रिलीज़ श्रद्धा कपूर की कुछ फिल्मों, ख़ास तौर पर, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर बायोपिक की असफलता के कारण , साइना नेहवाल बायोपिक को बंद कर दिया गया है।

हालाँकि, इस साल की शुरू में, फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने दावा किया था कि साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग सितम्बर में शुरू हो जाएगी।

अमोल गुप्ते इस फिल्म पर, २०१५ से काम कर रहे हैं।  इससे, उनका इरादा साफ़ था कि साइना नेहवाल बायोपिक बनेगी। उन्हें टी-सीरीज के भूषण कुमार का भी पक्का साथ भी मिला हुआ था।

इसी साल, श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को १०० करोडिया सफलता मिल गई।

इस ताकत के कारण, बावजूद इसके कि श्रद्धा कपूर की अगली ही फिल्म, बत्ती गुल मीटर चालू का मीटर गुल हो गया था, बायोपिक की शूटिंग शुरू हो गई है।

श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों के लिए, श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल के किरदार में देखना सुखद अनुभव होगा।

फिल्म आशिक़ी २ से अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दे चुकी, श्रद्धा कपूर के लिए यह बढ़िया मौका है कि वह एक बार फिर खुद को साबित करें।  क्योंकि, यह फिल्म सिर्फ उन्ही के कंधे पर टिकी  होगी।  



पांच सौं से अधिक समाचार वेबसाइट पर छायी अनुष्का बनी डिजीटल जगत में नंबर वन- क्लिक करें 

Thursday 6 September 2018

साइना नेहवाल बायोपिक के लिए श्रद्धा कपूर का लुक टेस्ट

स्त्री की सफलता से सबसे ज़्यादा खुश श्रद्धा कपूर होंगी।  वह दो सालों से एक हिट फिल्म के लिए तरस रही हैं। उनकी पिछली हिट फिल्म बागी (२०१६) टाइगर श्रॉफ के साथ थी।

इस फिल्म के बाद सेउनकी ओके जानूहाफ गर्लफ्रेंड और हसीना पार्कर फ्लॉप हो चुकी हैं।

स्त्री की बड़ी सफलता ने श्रद्धा के करियर में जान डाल दी है। अब वहअपनी एक दूसरी बायोपिकभारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर बायोपिक की तैयारी में जुट गई है।

इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत हो रहा है। फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अमोल गुप्ते पर डाला गया है।

अमोल गुप्ते ने पिछले दिनोंश्रद्धा कपूर का लुक टेस्ट लिया था।

वैसे श्रद्धा कपूरसाइना नेहवाल की बायोपिक के लिए काफी समय से तैयारी कर रही हैं। एक समय तो उन्होंने साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन की प्रैक्टिस भी की थी।

लेकिनबायोपिक फिल्म हसीना पारकर के फ्लॉप होने का खामयाज़ा साइना  नेहवाल बायोपिक को भुगतना पड़ा। फिल्म को होल्ड में रख लिया गया।

लेकिनअब स्त्री की सफलता के बादश्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल को परदे पर उतारने की अनुमति मिल गई है।

श्रद्धा कपूर कीशाहिद कपूर के साथ दूसरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू २१ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। श्रद्धा कपूर ने शाहिद कपूर के साथ पहली फिल्म हैदर की थी। 


भंसाली की फिल्म में सलमान खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 31 May 2018

क्या बड़े परदे पर फिर गरजेंगी बन्दूक !

निर्माता जोड़ी महमूद अली और सतीश कुमार की बॉयोपिक फ़िल्म मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग आम डाकू फिल्म होते हुए भी ख़ास है ।

यह फिल्म इस लिए ख़ास है कि इस फिल्म में कभी चम्बल को थर्रा देने वाले पूर्व मशहूर डकैत मलखान सिंह रील लाइफ किरदार को कर रहे हैं ।

यहाँ बताते चलें कि मलखान सिंह सिर्फ डकैत ही नहीं, अपने वक़्त में मजलूमों और जरूरतमंदों के रहनुमा भी थे

उन्हें चम्बल के रॉबिन हुड के नाम से भी जाना जाता था।

मध्यप्रदेश के भिंड इलाके में उन्होंने लगभग ३० हजार जनता के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। 

ज़ाहिर है कि पूर्व डकैत मलखान सिंह की इस कहानी में काफी एक्शन, नाटकीयता और रोचकता है। 
फ़िल्म मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग के निर्देशक शान आरहना हैं

फिल्म के अन्य प्रमुख किरदारों में अभिनेता रवि किशन, एज़ाज़ खान, राजीव राज, उमेषा तथा दूसरे अभिनेता और अभिनेत्री के नाम उल्लेखनीय हैं। 

डार्क फ़ीनिक्स से डायरेक्टर बन रहे सिमोन किनबर्ग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 22 May 2018

सुमेधा महाजन की दिल्ली से मुंबई की दौड़ पर फिल्म

बाप-बेटा के बैनर पैनोरमा स्टूडियोज, अजय देवगन और इलेअना दिक्रुज़े के साथ फिल्म रेड की सफलता से गदगद है।

अब इस स्टूडियो के अंतर्गत एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है।

यह फिल्म अमेज़न इंडिया पर बेस्ट सेलर साबित हुई किताब माइल्स टू रन बिफोर आई स्लीप का पटकथा रूपांतरण होगी। 

पैनोरमा स्टूडियोज ने इस किताब पर फिल्म बनाने के अधिकार इसकी लेखिका सुमेधा महाजन से प्राप्त कर लिए हैं।

यह पुस्तक सुमेधा महाजन के निजी जीवन पर, उनके द्वारा ही लिखी गई है। 

यह पुस्तक एक विवाहित और कामकाजी महिला द्वारा ३० दिनों में दिल्ली से मुंबई की १५०० किलोमीटर लम्बी यात्रा तय करने की कहानी है।

यह कहानी सिर्फ इसलिए असाधारण नहीं है कि यह एक कामकाजी विवाहित महिला द्वारा दिल्ली से मुंबई की दौड़ लगाने की है।

यह कहानी इसलिए प्रेरित करने वाली असाधारण कहानी बन जाती है, जब हमें यह मालूम होता है कि सुमेधा क्रोनिक अस्थमा की मरीज़ हैं। उन्होंने अपनी इस शारीरिक कठिनाई को पार करते हुए ही यह दूरी तय की थी।

अभी इस फिल्म के कास्ट और क्रू का ऐलान नहीं किया गया है।

क्योंकि, पैनोरमा स्टूडियोज को तलाश है सुमेधा के किरदार के लिए एक उपयुक्त ए ग्रेड की एक्ट्रेस की।

तभी तो दर्शक अच्छी ओपनिंग देंगे इस किरदार पर फिल्म को !  


संदीप सिंह को सूरमा साबित करता पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 24 January 2018

मिताली के लिए परदे पर क्रिकेट कौन खेलेगी : सोनाक्षी या तापसी !

पिछले साल, वायकॉम १८ ने, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर बायोपिक का ऐलान किया था. कंपनी को लगता था कि मिताली राज का ट्रैक रिकॉर्ड देश की महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है. मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं. एक दिवसीय मैचों में ६ हजार रन बनाने वाली वह विश्व की इकलौती महिला खिलाड़ी हैं. वह एक दिवसीय मैच में लगातार सात पचासे जड़ने वाली एकमात्र खिलाड़ी भी हैं. वह, भारतीय क्रिकेट टीम को २००५ और २०१७ के विश्व कप क्रिकेट में नेतृत्व दे चुकी हैं. अर्जुन अवार्ड प्राप्त मिताली राज को २०१५ में पद्मश्री से नवाज़ा गया है. फिलहाल, इस फिल्म में मिताली राज की भूमिका के लिए अभिनेत्री की तलाश की जा रही है. यह तलाश दो अभिनेत्रियों के बीच फाइनल होनी है . इस भूमिका की दावेदारी में सोनाक्षी ‘दबंग’ सिन्हा और तापसी ‘पिंक’ पन्नू हैं. जहाँ तक बायोपिक फ़िल्में करने का सवाल है तपसी पन्नू दिलजीत दोसांझ के साथ हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक सूरमा में काम कर रही हैं. लेकिन, सोनाक्षी सिन्हा ने अभी तक कोई बायोपिक फिल्म नहीं की है. हालाँकि, हसीना पार्कर पर बायोपिक फिल्म हसीना पार्कर पहले सोनाक्षी सिन्हा को ही ऑफर थी. लेकिन, उनके मना कर देने के बाद हसीना का किरदार श्रद्धा कपूर को मिल गया. बहरहाल, अब देखने की बात होगी कि मिताली राज का ऑन स्क्रीन संस्करण सोनाक्षी सिन्हा बनती है या तापसी पन्नू ?