Showing posts with label Vidya Balan. Show all posts
Showing posts with label Vidya Balan. Show all posts

Wednesday 14 October 2020

जंगल की रक्षा में 'शेरनी' विद्या बालन


कोरोना लॉकडाउन से छूट के बाद, अभिनेत्री विद्या बालन भी कैमरा के सामने उतरने जा रही हैं. वह अमित मसुरकर की फिल्म शेरनी की शूटिंग बालाघाट में फिर शुरू करेंगी.



इस फिल्म में विद्या बालन एक वन्य अधिकारी की भूमिका कर रही हैं. फिल्म में वह वन माफियाओं से लोहा लेती नज़र आएँगी. इस फिल्म में विद्या बालन के एक्शन सीक्वेंस होंगे या नहीं, अभी नहीं कहा जा सकता है.



बताते चलें कि फिल्म की शूटिंग ४ मार्च से शुरू हो गई थी. लेकिन, कोरोना महामारी के बाद, लॉकडाउन हो जाने के कारण फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी.



सूत्र बताते हैं कि फिल्म की कहानी अवनी नाम की आदमखोर शेरनी एक इर्दगिर्द घूमती है, जिसे वन्य अधिकारियों द्वारा मार दिया गया था. विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी पिछले दिनों ओटीटी पर सीधे प्रसारित हुई थी.

Friday 31 July 2020

Vidya Balan के उत्कृष्ट अभिनय से सजी शकुंतला देवी



आज (३१ जुलाई २०२०) आधी रात के बाद से, भारत की ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी पर बायोपिक फिल्म शकुंतला देवी की स्ट्रीमिंग अमेज़न प्राइम विडियो पर शुरू हो गई. विद्या बालन ने, इस फिल्म को देखने के लिए, डिजिटल दर्शकों से गुजारिश करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने हैंडल पर, अपना घर में फिल्म देखते हुए चित्र भी पोस्ट किया. इस फिल्म में विद्या बालन ने शकुंतला देवी की भूमिका की है. विद्या बालन ने इस चरित्र को बड़े सहज ढंग से उभरा है. उन्होंने इस भूमिका के लिए अपना वजन भी काफी कम किया था. फिल्म में यह साफ़ नज़र आता है. फिल्म में, सान्या मल्होत्रा ने उनकी बेटी की भूमिका की है. अमित साध उनके दामाद बने हैं. अन्य भूमिकाओं में जीशुआ सेनगुप्ता (शकुंतला देवी के पति), प्रकाश बेलवाड़ी (शकुंतला देवी के पिता) और शीबा चड्डा (शकुन्ता देवी की मकान मालकिन) उल्लेखनीय है. इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है. अनु मेनन ने, इस फिल्म से पहले लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क और वेटिंग का निर्देशन किया था. यह दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई थी. अमेज़न पर प्रसारित हो रही सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज की निर्देशक भी अनु मेनन हैं.

Wednesday 10 June 2020

Vidya Balan और परिणीता का १५ साल

फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को हिंदी फिल्मों मै १५ साल हो गए। १० जून २००५ को उनकी पहली हिंदी फिल्म परिणीता प्रदर्शित हुई थी। शरतचंद्र चटर्जी की कहानी पर फिल्म परिणीता कलकत्ता के खांटी बंगाली माहौल वाली फिल्म थी।  इससे पहले टीवी सीरियल और बंगाली फ़िल्में कर चुकी विद्या बालन ने परिणीता की लोलिता को जीवंत कर दिया था। लोलिता के इस सफर में विद्या बालन के साथी थे गिरीश की भूमिका में संजय दत्त और शेखर की भूमिका मे सैफ अली खान थे। प्रदीप निर्देशन में विद्या बालन की इस लोलिता को भी सफलता मिली थी। इससे पहले, बिमल रॉय के निर्देशन में फिल्म परिणीता (१९५३) में मीना कुमारी, १९७६ में अनिल गांगुली के निर्देशन में सुलक्षणा पंडित इस किरदार को सफलतापूर्वक कर चुकी थी । परिणीता और विद्या बालन के १५ साल पहले शुरू सफ़र की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विधु विनोद चोपड़ा द्वारा १७ करोड़ में बनाई गई परिणीता बॉक्स ऑफिस पर ३२.६ करोड़ का ग्रॉस कर चुकी है. इस फिल्म के बाद से विद्या बालन को कभी पीछे मुड कर नहीं देखना पडा । इसीलिए, फिल्म और खुद के इंडस्ट्री में १५ साल पूरे होने पर विद्या बालन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान संजोई गई अपनी यादों को अपने प्रशंसकों से साझा किया ।


Saturday 9 May 2020

Vidya Balan को नहीं मिली ए-लिस्टर अभिनेताओं की फिल्म


विद्या बालन एक ऎसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने खुद के बूते पर इश्किया, द डर्टी पिक्चर, कहानी और तुम्हारी सुलू जैसी फ़िल्में बड़ी हिट बनाई है। विद्या बालन की फिल्मों पर नज़र डालें तो सैफ अली खान के साथ फिल्म परिणीता से डेब्यू करने वाली विद्या बालन ने ज्यादा फ़िल्में छोटे या बॉक्स ऑफिस पर बहुत पकड़ न रखने वाले अभिनेताओं के साथ की। हालाँकि, उन्होंने सलमान खान, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन के साथ भी फ़िल्में की। लेकिन, बड़े सितारों के सामने उन्हें बहुत कम लिया गया। अलबत्ता, विद्या बालन ने अक्षय कुमार के साथ मिशन मंगल तक हे बेबी और भूल भुलैया जैसी तीन फ़िल्में की। परन्तु, उनकी शाहरुख़ खान, आमिर खान और हृथिक रोशन के साथ जोडी बनाने की कोशिश नहीं की गई। सलमान खान की फिल्म सलाम ए इश्क की एक नायिका विद्या बालन थी, लेकिन, उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ नहीं थी। हालाँकि, विद्या बालन को कभी लगता है कि उन्हें ए ग्रेड के अभिनेताओं की नायिका नहीं बनाया गया। मगर, वह जिस प्रकार की फिल्मे खुद के लिए चुनती है, उनमे कहानी होती है और उनकी भूमिका मज़बूत होती है। किसी खान की फिल्म में उन्हें यह सुविधा नहीं मिल सकती।

Friday 17 January 2020

Vidya Balan अब फारेस्ट ऑफिसर


विद्या बालन के प्रशंसक दर्शक अब उन्हें फारेस्ट ऑफिसर की पोशाक में देखने जा रहे हैं। वह एक फिल्म में महिला वन्य अधिकारी की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म महाराष्ट्र में यवतमाल जिले में पंढरकवाडा इलाके के वन्य क्षेत्र में एक आदमखोर शेरनी को मारे जाने की विवादित घटना पर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी छः साल की और दो बच्चों की माँ शेरनी अवनी को मारे जाने की घटना पर केन्द्रित है, जिसका देशव्यापी विरोध हुआ था और मामला सर्वोच्च न्यायालय के अलावा राष्ट्रपति के पास तक पहुंचा था।

सशक्त एक्ट्रेस विद्या बालन 
ऊपर की कहानी से साफ़ है कि अबन्डशिया एंटरटेनमेंट के विक्रम मल्होत्रा की यह फिल्म काफी घटनापूर्ण और जंगल पर केन्द्रित फिल्म होगी। ऐसी फिल्म में वन्य अधिकारी की भूमिका के उभर कर आने की संभावना तभी रहती है, जब उसे कोई सशक्त एक्टर करे। विक्रम मल्होत्रा को ऐसी एक्टर विद्या बालन में ही नज़र आई। इसके अलावा, विक्रम मल्होत्रा इस फिल्म को दो महीनों में शुरू कर पूरी कर लेना चाहते हैं। विद्या बालन, शकुंतला देवी बायोपिक की शूटिंग के बाद, पूरी तरह से खाली होंगी। इसलिये विद्या ने इस फिल्म पर अपनी सहमति ज़ाहिर कर दी।

रियल फिल्मों की विद्या  
तुम्हारी सुलू के बाद, फिर से चर्चा में आ जाने वाली विद्या बालन के करियर में रियल लाइफ घटनाएँ और चरित्र खासा महत्व रखते हैं। उन्होंने नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर और मिशन मंगल मे वास्तविक जीवन के चरित्रों को परदे पर किया। दिलचस्प बात यह थी कि ऐसी सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही। अब वह ह्यूमन कंप्यूटर के उपनाम से मशहूर शकुंतला देवी की बायोपिक में शीर्षक भूमिका कर रही हैं। इसके बाद विक्रम मल्होत्रा की फिल्म करेंगी। 

अनु मेनन की फिल्म 
विद्या बालन की फिल्म शकुन्तला देवी द ह्यूमन कंप्यूटर का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। अनु मेनन का हिंदी फिल्म डेब्यू पाकिस्तानी एक्टर अली ज़फर और बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की रोमकॉम फिल्म लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क (२०१२) से हुआ था। सान्या मल्होत्रा तथा अमित साध की भी महत्वपूर्ण भूमिका वाली शकुंतला देवी इस साल ८ मई को प्रदर्शित की जायेगी।

Thursday 21 November 2019

Shakuntala Devi- Human Computer की शूटिंग पूरी होने का जश्न




Vidya Balan ने पूरी की शकुंतला देवी की शूटिंग



अभिनेत्री विद्या बालन, जो की फिल्म शकुंतला देवी में एक ह्यूमन कंप्यूटर - शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं, उनके इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शकुंतला देवी की पूरी टीम ने कल सुबह सुबह ही शूटिंग पूरी कर ली।

इस मौके पर सारे कास्ट और क्रू को पर्सनलाइज्ड टी-शर्ट गिफ्ट की गईं और हर कोई उन्हें पहने हुए सेट पर उतरा। विद्या के साथ उनकी टीम में भी बहुत उत्साह बड़ा क्योंकि उन्होंने शूट के पूरा होने के बाद एक केक भी काटा। खैर, अब जब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है,तोअब फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते !

Sunday 22 September 2019

लोलिता से शकुंतला देवी तक Vidya Balan


विद्या बालन की, ह्यूमन कंप्यूटर के टाइटल से विख्यात गणितज्ञ शकुंतला देवी पर बायोपिक फिल्म की शूटिंग लंदन में १५ सितम्बर से शुरू हो गई है।  इस फिल्म में, विद्या बालन ह्यूमन कंप्यूटर की भूमिका में नज़र आएंगी।  फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं।  ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से विख्यात शकुंतला देवी को उनकी इस प्रतिभा के कारण  द गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के १९८२ संस्करण  में स्थान दिया गया था। शकुंतला देवी ने गणित ही नहीं पाक कला और ज्योतिष पर भी पुस्तकें लिखी हैं। होमोसेक्सुअलिटी पर उनकी किताब द वर्ल्ड ऑफ़ होमोसेक्सुअल्स इस समुदाय के लोगों का गहराई से अध्ययन करने वाली पुस्तक मानी गई है।  ज़ाहिर है कि शकुंतला देवी बहुमुखी प्रतिभा की धनी थी।  उनका चरित्र करना विद्या बालन के लिए गौरव की बात है।  ख़ास बात यह है कि विद्या बालन ने अपनी पहली फिल्म से ही प्रतिष्ठित चरित्रों को परदे पर उतारना शुरू कर दिया था।  पहली फिल्म, प्रदीप सरकार निर्देशित परिणीता में, विद्या बालन ने शरतचंद्र चटर्जी के उपन्यास की लोलिता को परदे पर उतारा था।  इस चरित्र को मीना कुमारी जैसी अभिनेत्री भी कर चुकी हैं।  फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में विद्या बालन नेएक बार गर्ल जेसिका लाल की बहन सबरीना की रियल लाइफ भूमिका की थी।  द डर्टी पिक्चर में, विद्या बालन ने दक्षिण की पोर्न फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता की भूमिका की थी।  इस भूमिका के लिए, विद्या बालन को श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।  इसी  साल प्रदर्शित फिल्म मिशन मंगल में विद्या बालन ने इसरो की एक वास्तविक महिला वैज्ञानिक की भूमिका की थी।  विद्या बालन एक ऎसी अभिनेत्री हैं, जो जिस किसी काल्पनिक चरित्र को परदे पर करती है, वह लम्बे समय तक याद रहता है। आर बाल्की की फिल्म पा में प्रोजेरिअ रोग से ग्रस्त १२ साल के बच्चे की माँइश्किया की गैंगस्टर किस्म की कृष्णा, कहानी की विद्या बागची, बॉबी जासूस की हैदराबादी जासूस बिलकिस उर्फ़ बॉबी तथा बेगम जान की विभाजन के दौर के बंगाल की तवायफ बेगम जान के किरदार आज भी यादगार बन पड़े हैं तो विद्या बालन के अभिनय के बूते पर ही।  

Sunday 4 August 2019

Vidya Baalan भी बनी फिल्म producer


मिशन मंगल (Mission Mangal) में प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे की भूमिका में नज़र आने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Baalan) एक लघु फिल्म नटखट कर रही हैं। नटखट विद्या बालन की पहली शॉर्ट फिल्म होगी। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि विद्या बालन फिल्म की निर्माता भी हैं। यह उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म होगी।

इधर बॉलीवुड एक्ट्रेस में, फिल्म निर्माता बनने का क्रेज बढ़ा है। जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने अपना यू ट्यूब पेज बना लिया है। रेस २ और रेस ३ की इस नायिका को एक्शन खास पसंद हैं। इसलिए वह अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत एक एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाना चाहती है।

ज़ल्द ही कैटरीना कैफ का नाम भी फिल्म प्रोडूसर की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। खबर है कि उन्होंने एक फ्रेंच फिल्म 'ही लव्स मी ही लव्स मी नॉट' के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद भी लिए हैं।

मेघना गुलजार की एसिड अटैक विक्टिम पर फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ होगी। दीपिका पादुकोण इस फिल्म की नायिका तो हैं ही, वह फिल्म से निर्माता भी बन जायेंगी। दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग के दौरान विषय से कुछ इतनी प्रभावित हुई कि फिल्म निर्माता बनने का फैसला कर लिया।

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से, पूर्व फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी निर्माता बन गई है। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण मिसेज फनी बोंस मूवीज के अंतर्गत किया है।

प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा तो पिछले कई सालों से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हैं। प्रियंका चोपड़ा ने क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में नाम कमा रखा है। उनकी फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल पिक्चर्स के अंतर्गत बनी मराठी फिल्म वेंटीलेटर ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते है।

अनुष्का शर्मा, क्लीन स्लेट के अंतर्गत एनएच १०, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। वह नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म बनाने में भी सक्रिय हैं।

कुछ बॉलीवुड की ४ अगस्त २०१९


अब हृथिक रोशन छेड़ेंगे बॉक्स ऑफिस पर वॉर
किसी एक फिल्म का सफल होना या असफल होना, किसी एक्टर के लिए कितना मायने रखता है, यह हृथिक रोशन से पूछिए। जब, लगातार ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद, हृथिक रोशन की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो फ्लॉप हुई थी, हृथिक रोशन का जैसे सारा बाज़ार ठप्प हो गया था। ११५ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म १०७ करोड़ का कारोबार करने के बावजूद फ्लॉप में शुमार की गई। इसी का नतीजा था कि हृथिक रोशन की, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के सामने बढ़िया कारोबार करने वाली फिल्म काबिल की सफलता को कोई तवज्जो नहीं दी गई। अब लगता है, हृथिक रोशन के करियर में नया शुक्रवार आ चुका है। जब हृथिक की गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हुई थी, तब उसकी ओपनिंग हृथिक के स्टारडम के अनुरूप नहीं थी। ऐसा लगा कि हृथिक रोशन अपने करियर के खराब समय से उबर नहीं पाए हैं। लेकिन, दर्शकों ने उन्हें उबार लिया। सुपर ३० को मिली ज़बरदस्त माउथ पब्लिसिटी का नतीजा था कि सुपर ३० ने रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी। आज हृथिक रोशन के करियर को नया जीवन मिल गया है। यशराज बैनर तले बनाई जा रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म वॉर की सफलता सुनिश्चित मानी जा रही है। बैनर का इरादा, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर से पहले, फिल्म को ज़बरदस्त प्रचार देने का है। वह हृथिक रोशन के एक्शन पर ज्यादा काम करवा रहे हैं। हालाँकि फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है। फिल्म में, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस के मुकाबलों को खूब हवा दी जायेगी। यशराज फिल्म्स तथा फिल्म के डायरेक्टर, जो हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग कर चुके हैं का मानना है कि फिल्म के ट्रेलर को गज़ब का रिस्पांस मिला है। वह कहते है, “इससे हम पर बहुत अच्छा देने की ज़िम्मेदारी आ गई है। लेकिन, मैं खुश हूँ। यकीन कीजिये, दर्शक फिल्म को देख कर चौंक पड़ेंगे। टीज़र से जो नज़र आ रहा है, वह सब मिलेगा।
फिल्मकारों के विश्वास या अंधविश्वास
पिछले एक डेढ़ साल से, अपनी एक अनाम फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं कर सके, निर्माता-निर्देशक लव रंजन ने, उस समय बम फोड़ा, जब उन्होंने अपनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन की 'राजनीति' जोड़ी के साथ दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया। वह रणबीर कपूर की जोड़ीदार बनाई गई थी। लेकिन, अजय देवगन का पहलू खाली थी। लव रंजन ने अब इसे भी भर दिया है। फिल्म मे नुसरत भरुचा को ले लिया गया है। नुसरत भरुचा, लव रंजन के करियर की शुरुआत से ही उनकी फिल्मों में हुआ करती थी। प्यार का पंचनामा के दोनों हिस्सों के अलावा आकाश-वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी में नुसरत भरुचा ही थी। उन्हें, लव रंजन का लकी चार्म माना जाता है। यानि लव रंजन की फिल्म में नुसरत ज़रूरी है। इसे विश्वास कहिये या अंध विश्वास पहले से ही दूसरे निर्माताओं के लकी चार्म रहे हैं। महेश भट्ट की फिल्मों के स्थाई चेहरे अवतार गिल हुआ करते थे। संजय गुप्ता की फिल्मों में आदित्य पंचोली किसी न किसी भूमिका में नज़र आते थे। जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही का आइटम सांग है। जॉन अब्राहम की लकी चार्म नोरा फतेही हैं। वह उनकी पिछली फिल्मों सत्यमेव जयते और रॉकी हैंडसम मे भी स्पेशल अपीयरेंस में थी। करण जौहर की लकी चार्म काजोल है। अगर, करण जौहर की किसी फिल्म की नायिका काजोल नहीं है, तो भी वह उस फिल्म में कैमिया में नज़र आएंगी। इस मायने में सलमान खान का लकी चार्म थोडा अलग है। सलमान खान को ऐसा लगता है कि अगर उनकी फिल्म में ट्रेन गुजरने का कोई दृश्य होगा तो फिल्म हिट होगी। इसलिए वह अपने निर्देशकों से ट्रेन का एक दृश्य ज़रूर रखने की गुज़ारिश करते है। भारत तक यह प्रमाणित भी हुआ है।
विद्या बालन भी बनी फिल्म प्रोडूसर
मिशन मंगल में प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे की भूमिका में नज़र आने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन एक लघु फिल्म नटखट कर रही हैं। नटखट विद्या बालन की पहली शॉर्ट फिल्म होगी। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि विद्या बालन फिल्म की निर्माता भी हैं। यह उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म होगी। इधर बॉलीवुड एक्ट्रेस में, फिल्म निर्माता बनने का क्रेज बढ़ा है। जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने अपना यू ट्यूब पेज बना लिया है। रेस २ और रेस ३ की इस नायिका को एक्शन खास पसंद हैं। इसलिए वह अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत एक एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाना चाहती है।  ज़ल्द ही कैटरीना कैफ का नाम भी फिल्म प्रोडूसर की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। खबर है कि उन्होंने एक फ्रेंच फिल्म 'ही लव्स मी ही लव्स मी नॉट' के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद भी लिए हैं। मेघना गुलजार की एसिड अटैक विक्टिम पर फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ होगी। दीपिका पादुकोण इस फिल्म की नायिका तो हैं ही, वह फिल्म से निर्माता भी बन जायेंगी। दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग के दौरान विषय से कुछ इतनी प्रभावित हुई कि फिल्म निर्माता बनने का फैसला कर लिया। अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से, पूर्व फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी निर्माता बन गई है। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण मिसेज फनी बोंस मूवीज के अंतर्गत किया है। प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा तो पिछले कई सालों से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हैं। प्रियंका चोपड़ा ने क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में नाम कमा रखा है। उनकी फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल पिक्चर्स के अंतर्गत बनी मराठी फिल्म वेंटीलेटर ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते है। अनुष्का शर्मा, क्लीन स्लेट के अंतर्गत एनएच १०, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। वह नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म बनाने में भी सक्रिय हैं।
बहुत व्यस्त हैं जेन एक्स स्टार !
कार्तिक आर्यन, युवा पीढ़ी के पसंदीदा अभिनेता हैं. उनकी रिलीज़ ज़्यादातर फ़िल्में हिट हुई है। हालिया हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी ने कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता ने ख़ासा इजाफा किया है। इसी का नतीजा है कि वह बड़ी फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। वह भूल भुलैया २, पति पत्नी और वह, आज कल और दोस्ताना २ में अभिनय कर रहे हैं। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के लिए युवा अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। जाह्नवी कपूर या सारा अली खान में से किसी को चुना जा सकता है। यह दोनों युवा अभिनेत्रियाँ, आजकल काफी व्यस्त हैं। जाह्नवी कपूररूही अफज़ा, तख़्त, दोस्ताना २ और गुंजन सक्सेना बायोपिक कारगिल गर्ल कर रही है। सारा अली खान के पास आज कल के अलावा कुली नंबर १, वरुण धवन के साथ हैं। अली अब्बास ज़फर ने, बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म काली-पीली के लिए ईशान खट्टर के साथ अनन्या पाण्डेय को ले लिया है। ईशान खट्टर एक बार फिर करण जौहर के बैनर के लिए अगली फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं। करण जौहर द्वारा एक फिल्म अनन्या पाण्डेय के साथ बनाने की भी खबर है। कबीर सिंह के बाद, किअरा अडवाणी कुछ ज्यादा व्यस्त हो चली हैं। वह अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार हैं। वह अक्षय कुमार के साथ ही लक्ष्मी बॉम्ब, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बायोपिक शेरशाह और इन्दू की जवानी कर रही हैं। अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा कर चुकी भूमि पेडनेकर इस समय पांच फिल्मों में व्यस्त हैं। उनकी आगामी फिल्मों में डॉली किटी और वह चमकते सितारे, सांड की आँख, भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, बाला तथा पति पत्नी और वह हैं। विक्की कौशल दो फिल्मों भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, तख़्त और सरदार उधम सिंह में व्यस्त हैं। सबसे ज्यादा व्यस्त हैं आयुष्मान खुराना, जो इस समय बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल और गुलाबो सिताबो में अभिनय कर रहे हैं।
हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा !
बॉलीवुड के किसी खान अभिनेता की फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान होने पर, उस तारीख़ मे रिलीज़ होने की तैयारी कर रही मंझोले या कम बजट की फिल्मों में भगदड़ का नज़ारा देखने को मिलता रहता है। लेकिन किसी साउथ की फिल्म के कारण ऎसी भगदड़ पहले कभी नहीं देखी गई। लेकिन, पिछले साल, पहली बार ऐसा ट्रेंड साउथ की फिल्म के लिए देखा गया। फिल्म थी रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.०, जो २८ नवम्बर को रिलीज़ हुई थी। इस तारीख़ को कोई मंझोले या छोटे बजट की फिल्म तक रिलीज़ नहीं हुई। २.० के बाद, इस साल, निर्देशक सुजीत की फिल्म साहो ने तो बॉलीवुड फिल्मों में भगदड़ मचा दी है। जैसे ही इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त की गई, उसी समय अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों मिशन मंगल और बाटला हाउस के निर्माताओं में बेचैनी फ़ैल गई। बाहुबली सीरीज की फिल्मों को हिंदी बेल्ट में मिली अभूतपूर्व सफलता ने दक्षिण की फिल्मों के डब संस्करणों के लिए रास्ता खोला है, प्रभास को तो सुपरस्टार बना दिया है। उनकी प्रशंसकों की संख्या दो साल बाद भी एक रत्ती कम नहीं हुई है। इसीलिए, हिंदी फिल्मों के सुपर सितारों अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के माथे पर बल पड़ गए थे। लेकिन, शायद साहो के निर्माताओं को अपनी ३०० करोड़ के बजट से बनी फिल्म के स्क्रीन अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मो से बांटना फायदेमंद नहीं लगा। इसलिए साहो के निर्माताओं ने तकनीकी आधार पर फिल्म को ३० अगस्त को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया। अब भगदड़ मचने की बारी थी ३० अगस्त को रिलीज़ हो रही सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे और राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना के बीच। छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा कपूर ही हैं। राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत का स्टारडम प्रभास के स्टारडम के आसपास तक नही। इसलिए, ऐसा समझा जा रहा है कि छिछोरे और मेड इन चाइना, साहो से अपना टकराव टालेंगे ही, खुद से भी टकराना पसंद नहीं करेंगे। मेड इन चाइना के सूत्रों ने तो इशारा भी कर दिया है कि फिल्म का कुछ तकनीकी काम बाकी है। इसलिए मेड इन चाइना छिछोरे से ज्यादा लम्बे समय तक टाली जा सकती। हो चाहे जो कुछ, लेकिन हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा नज़र आने लगा है।
आशिकी बॉय राहुल रॉय की ‘आगरा’ से वापसी
महेश भट्ट निर्देशित १९९९ की म्यूजिकल हिट आशिकी के राहुल रॉय का जलवा हुआ करता था। लड़कों में उनके बालों का ट्रेंड चल निकला था, लड़किया उनकी आशिकी की दीवानी थी। लगता था राहुल रॉय और अनु अगरवाल के तौर पर, बॉलीवुड को नई रोमांटिक जोड़ी मिल गई है। लेकिन यह जोड़ी सफलता का आशिकी टेम्पो बरकरार नहीं रख सकी। हालाँकि, इस जोड़ी ने आशिकी के बाद सिर्फ गज़ब तमाशा ही की। लेकिन यह फिल्म भी बुरी तरह से असफल हुई। दरअसल, इन दोनों ही एक्टरों ने सफलता को भुनाने की कोशिश की। गलत फिल्मों का चुनाव किया। राहुल रॉय ने तो आशिकी की सफलता के बाद ४० फ़िल्में साइन कर ली थी। यह सभी फ़िल्में राहुल रॉय के स्टारडम का फायदा उठाने के लिए बनाई जा रही थी। कच्ची पक्की स्क्रिप्ट वाली राहुल रॉय की तमाम फ़िल्में धराशाई हो गई। अनु अगरवाल पर तो गज़ब बीती। वह भय का शिकार हो गई। बताते हैं कि एक बार एक पार्टी से सुबह सुबह घर लौट रही अनु अग्रवाल की कार का एक्सीडेंट करवा दिया गया। अनु को बुरी तरह से चोट लगी। वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत से जूझती रही। इस हादसे ने उन्हें इतना दहला दिया कि उन्होंने रिटर्न ऑफ़ ज्वेल थीफ के बाद कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की। राहुल रॉय को उनकी गलत फिल्मों के चुनाव ने ख़त्म कर दिया। राहुल रॉय ने करियर की शुरुआत में ही हॉरर फिल्मों में काम किया। जूनून में वह नर-सिंह बने थे। प्यार का साया में वह आत्मा बन कर भटक रहे थे। यह दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप तो हुई ही, राहुल रॉय के बाज़ार पर भी बुरा असर डाला। अब यही राहुल रॉय हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी फिल्म का टाइटल आगरा है। निर्देशक कनु बहल की यह फिल्म एक बर्बाद परिवार की कहानी है। फिल्म के निर्देशक का मानना है कि बॉलीवुड ने राहुल रॉय की प्रतिभा का समुचित उपयोग नहीं किया है। क्या राहुल रॉय इसे सच साबित कर पायेंगे?
२०२० से शुरू होगी गोलमाल ५
अभिनेता अजय देवगन के बाल सखा और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने, अजय देवगन के साथ आठ फ़िल्में बनाने के बाद, पहली बार उनके अलावा किसी दूसरे अभिनेता को नायक बना कर फिल्म का निर्देशन किया था। यह अभिनेता शाहरुख़ खान थे और फिल्म थी चेन्नई एक्सप्रेस। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बावजूद, रोहित शेट्टी ने, अगली बार अजय देवगन को सिंघम रिटर्न्स में निर्देशित किया। इस फिल्म के बाद, रोहित ने शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले बनाई। यह फिल्म असफल हुई। लेकिन, रोहित ने अगली बार अजय देवगन के साथ फिल्म गोलमाल रिटर्न्स जैसी अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट भी बना डाली । गोलमाल अगेन के बाद, जब रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को पुलिस अधिकारी बना कर सिम्बा का निर्माण करना शुरू किया, तब ऐसा समझा गया कि अगली फिल्म अजय देवगन के साथ ही होगी। मगर, सिम्बा की रिलीज़ से पहले ही, रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया। इससे, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्मों के दर्शकों को आघात लगा। उन्हें लगा कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ फिल्म नहीं बनायेंगे। क्योंकि, इस बीच शाहरुख़ खान के साथ इंस्पेक्टर ग़ालिब की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई थी। मगर, अब पता चला है कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म की शुरुआत करेंगे। वह, इस समय गोलमाल ५ की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी,  सूर्यवंशी की शूटिंग ख़त्म करने के बाद, २०२० में गोलमाल ५ की शूटिंग शुरू कर देंगे। वैसे अजय देवगन, अपनी सिंघम भूमिका में सिम्बा के बाद सूर्यवंशी में भी दिखाई देंगे।


Thursday 9 May 2019

Vidya Balan बनेंगी ह्यूमन कंप्यूटर


तुम्हारी सुलू अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan), निर्देशक अनु मेनन (Anu Menan) की एक अनाम फिल्म में मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) की भूमिका करेंगी। निर्माता विक्रम मल्होत्रा (Vikram Malhotra) की इस फिल्म की कहानी बेंगलुरु की एक लड़की की है, जिसने अपनी गणित में महारत के बलबूते पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी।


शकुंतला देवी का दिमाग कंप्यूटर की तरह काम करता था। शकुंतला देवी के पिता सर्कस में काम करते थे। एक दिन अपनी तीन साल की बेटी को ताश का खेल समझाते हुए, उन्होंने शकुंतला की गणित की क्षमता को पहचान लिया।


शकुंतला देवी को मानव कंप्यूटर कहा जाता था। शकुंतला देवी ने, १९८० में लन्दन के इम्पीरियल कॉलेज में १३ अंकों की दो संख्या के गुणा को २८ सेकंड में हल कर दिया था। उनके इस प्रदर्शन के लिए उनका नाम १९८२ में गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया था। Shakuntala Devi ने गणित पर कई पुस्तकें लिखी थी।


इस फिल्म की शूटिंग इस साल के उत्तरार्ध में शुरू होगी। फिल्म को २०२० की गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा।


फिल्म के बारे में, विद्या बालन (Vidya Balan) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “महान दिन। मैथ जीनियस शकुंतला देवी की भूमिका करने के लिए मैं उत्साहित हूँ। एक छोटे शहर की लड़की, जिसने पूरी दुनिया को अपनी आंधी में समेट लिया।



ऐथेया आ - फिल्म भारत का गीत - क्लिक करें 

Wednesday 10 April 2019

Vidya Balan ने इंदिरा गाँधी के लिए छोड़ी जयललिता


खबरें थी कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने, विद्या बालन (Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को पीछे छोड़ कर, तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता (J Jaylalitha) पर  बायोपिक फिल्म Thalaivi साइन की थी।  लेकिन, अब पता चला है कि कंगना से पहले यह बायोपिक फिल्म विद्या बालन को दी गई थी।  विद्या बालन, रूपहले परदे पर तमिल फिल्मों की सुपरस्टार की भूमिका निभाना भी चाहती थी।  लेकिन, आड़े आ गई इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi) ।

जी हाँ, इस खबर में सच्चाई है। विद्या बालन (Vidya Balan), जयललिता बायोपिक में जयललिता की भूमिका करना चाहती थी।  लेकिन, इस फिल्म को करते समय वह किसी  दूसरी फिल्म पर ध्यान नहीं लगाना चाहती थी।  जबकि, विद्या ने पहले से ही एक  दूसरी बायोपिक फिल्म को मंजूरी दे दी थी।

यह बायोपिक Netflix के लिए उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) बना रहे थे।  यह बायोपिक  इंदिरा गाँधी के जीवन पर एक सीरीज के रूप में थी।  विद्या बालन को इंदिरा गाँधी का व्यक्तित्व आकर्षित करता रहा है।  वह परदे पर इस चरित्र को करना चाहती थी।  ऐसे में अगर वह जयललिता बायोपिक को मंजूर करती तो उन्हें इंदिरा गाँधी के साथ साथ जयललिता पर भी काम करना पड़ता। जो संभव नहीं हो सकता था। 

जयललिता और इंदिरा गाँधी के चरित्र काल्पनिक नहीं, बल्कि वास्तविक है।  जिन लोगों ने इन दोनों हस्तियों को देखा है, वह जानते-समझते हैं कि दोनों नेत्रियों के व्यक्तित्व और डीलडौल में भारी अन्तर है।  विद्या बालन (Vidya Balan) को इंदिरा गाँधी का चरित्र करते समय सामान्य शारीरिक वजन के साथ सिर्फ इंदिरा गाँधी के हावभाव और बातचीत के ढंग पर ध्यान रखना था। जबकि, जयललिता बायोपिक में उन्हें अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ता। क्योंकि, अभिनेत्री जयललिता दोहरे बदन की अभिनेत्री थी।  ऐसी दशा में, एक ही समय में दोनों चरित्रों को सेलुलॉइड पर करना आसान नहीं था।


१७ साल पहले, फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha) के  निर्माता नितिन केनी (Nitin Keni) ने इंदिरा गाँधी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म की पटकथा  कमलेश्वर (Kamleshwar) ने  लिखी  थी।  इस फिल्म का निर्देशन एन चंद्रा (N Chandra) करने वाले थे।  फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका के लिए  मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को साइन किया गया था। लेकिन, यह फिल्म ऐलान से आगे नहीं बढ़ सकी। 


ज्यादा बड़ी होगी स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की फैकल्टी !- क्लिक करें 

Saturday 30 March 2019

कंगना ने छीनी विद्या और ऐश्वर्या से जयललिता !



कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बड़बोली अभिनेत्री बताने वालों को सोचना होगा। वह ऐसे ही अजातशत्रु नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री पर निर्मम प्रहार करने वाली कंगना रनौत की दक्षिण भारत में तूती बोलती है। बावजूद इसके कि उनका तेलुगु फिल्मों के बड़े निर्देशक कृष (Krrish) से पंगा हुआ था।  


कंगना रनौत, हिंदी और तमिल में बनाई जा रही, फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जयललिता जयराम (Jaylalitha) के जीवन पर फिल्म थलेवि (Thalaivi) में, जयललिता की प्रतिष्ठति भूमिका के लिए चुनी गई है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इस भूमिका के लिए पारिश्रमिक के तौर पर २४ करोड़ दिए जाएंगे। इस प्रकार से कंगना रनौत सबसे ज़्यादा पारिश्रमिक पाने वाली भारतीय फिल्म अभिनेत्री बन गई है।


जयललिता और उनकी पार्टी अन्ना द्रमुक की द्रविड़ राजनीति में जो भूमिका है, उसे देखते हुए किसी हिंदी बेल्ट की अभिनेत्री का इस भूमिका लिए चुना जाना अहम् है। क्योंकि, इस भूमिका को पाने की रेस में, तमिल पिता और मलयाली माँ की संतान विद्या बालन (Vidya Balan) तथा मैंगलोर की सुंदरी और तुलु भाषी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी शामिल थी।


विद्या बालन (Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) उम्र के चालीसवें में है। जबकि, कंगना रनौत ३२ साल की है।  बायोपिक फिल्म में जयललिता के फिल्म अभिनेत्री से राजनीति में आने तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म में युवा जयललिता के किरदार को ध्यान में रखते हुएकंगना रनौत (Kangana Ranaut) श्रेष्ठ चुनाव साबित होती थी।  इसलिए, कंगना को विद्या और ऐश्वर्या पर तरजीह दी गई।


कंगना रनौत ने एक एक तमिल और तेलुगु फिल्म धाम धूम (२००८)  और एक निरंजन (२००९) में अभिनय किया है।  इसलिए उन्हें तमिल सीखने में कुछ ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी। 


कंगना रनौत इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Aiyar Tiwari) की कबड्डी पर फिल्म पंगा (Pangaa) की शूटिंग कर रही हैं।  इस फिल्म को पूरी करने के बाद, वह जयललिता बायोपिक थलेवि )Thalaivi) पर काम करना शुरू कर देंगी। थलेवि की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी। 


एपिक चैनल पर लॉस्ट रेसिपीज सीजन २ - क्लिक करें 

Monday 31 December 2018

१ जनवरी को विद्या बालन ४० की सोनाली बेंद्रे ४४ की


नए साल के पहले दिन, कल (१ जनवरी को) बॉलीवुड की दो सुन्दर एक्ट्रेस, अपनी उम्र एक साल और दर्ज कर लेंगी।  १ जनवरी को अभिनेत्री विद्या बालन ४०  साल की हो जाएंगी, जबकि इसी दिन सोनाली बेंद्रे ४४ साल पूरे कर लेंगी।  यह दोनों अभिनेत्रियां बॉलीवुड की बला की  खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। 

ख़ास बात यह है कि इन दोनों अभिनेत्रियो ने सिर्फ एक फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा में कैमिया किया था।

सोनाली बेंद्रे की नए साल को भी कैंसर के साथ जंग जारी रहेगी।  वह विदेश में रह कर अपना इलाज़ करा रही हैं। कुछ दिनों के ब्रेक के लिए वह  दिसंबर में भारत आई थी।  वह अपना नया साल, अपने देश और शहर मुंबई में ही मनाएंगी।  बेशक उनके साथ उनका परिवार होगा। सोनाली के प्रशंसक सोनाली के लिए इस साल पूरी तरह से स्वस्थ होने की  दुआ करेंगे।


विद्या बालन की  पिछली फिल्म तुम्हारी सुलु २०१७ में रिलीज़ हुई थी।  २०१८ में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।  लेकिन, उन्होंने दो फ़िल्में साइन ज़रूर की।  वह निर्देशक कृष की, आंध्र प्रदेश के फिल्म  अभिनेता से मुख्य मंत्री बने नान्दीमुरि तारक रामाराव के जीवन पर  फिल्म एनटीआर के  पहले हिस्से एनटीआर कथानायकुडु में एनटीआर की पहली पत्नी बसावतारकम की भूमिका में नज़र आएंगी।

दक्षिण के निर्देशक जगन शक्ति मंगल मिशन पर फिल्म मिशन मंगल में, विद्या बालन एक वैज्ञानिक की भूमिका में होंगी।  इस फिल्म मेंअक्षय कुमार और शरमन जोशी की पुरुष स्टार कास्ट के साथविद्या बालन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी की महिला स्टारकास्ट डोमिनेट करेगी।


सोनाली बेंद्रे ने नए साल के स्वागत में अपनी वह फोटो पोस्ट की, जिनमे कैंसर के ईलाज के लिए उनके बाल काटे जा रहे थे।  उन्होंने इन चित्रों के साथ जो कमेंट किया वह ऊपर पढ़ा जा सकता है। नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी, इस मैसेज को यहाँ क्लिक करे पढ़ा जा सकता है।

सोनाली बेंद्रे और विद्या बालन के अलावा, १ जनवरी को नाना पाटेकर ६८ साल के, हास्य अभिनेता असरानी ७८ साल के और एक्टर यशपाल शर्मा ५२ साल के हो जायेंगे। इन सभी को बधाई। 

टाइगर की २०१९ में चीते सी छलांग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें