Showing posts with label Sonali Bendre. Show all posts
Showing posts with label Sonali Bendre. Show all posts

Wednesday 24 April 2019

Sonali Bendre को I Am Woam Award


हार्वर्ड और IE के भूतपूर्व छात्र करण गुप्ता और IE बिज़ेनस स्कूल द्वारा शुरू किये गये अनोखे आई एम वूमन अवॉर्ड्स महिला की उपलब्धियों का जश्न मनाता है और उनकी ताक़त को पहचानता है। इसकी शुरुआत चार साल पहले की गई थी। ये कार्यक्रम एक ऐसा अभियान है जिसका मानना है कि महिलाएं शक्ति का भंडार हैं। इस मंच पर हर साल ताक़तवर महिलाएं अपनी निजी और प्रोफ़ेशनल ज़िंदगी के बारे में बात करती हैं जिसके ज़रिए वो तमाम महिलाओं को प्रेरित करती हैं।

आई एम वूमन अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण के‌ दौरान एक बार फिर से महिला अचीवर्स द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने का जश्न‌ मनाया गया और ऐसी महिलाओं द्वारा किये गये अद्भुत कार्यों को सम्मानित किया गया। इस साल इस पुरस्कार से नवाज़े जानेवालों की फ़ेहरिस्त में अभिनेत्री और लेखिका सोनाली बेंद्रे, व्यवसाई और‌ डिज़ाइनर नीता लुल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सकपाल, इंफ़ोसिस की लर्निंग हेड किशा गुप्ता, जेनेसिस की को-फ़ाउंडर दीपिका गेहानी, लेखिका प्रिया कुमार, सामाजिक‌ कार्यकर्ता और वकील दीपिका सिंह रजावत और सामाजिक कार्यकर्ता निहारी मंडाली शामिल हैं। इस शो को होस्ट किया पावर वूमन मानसी जोशी रॉय और गायिका मानसी स्कॉट ने। दोनों‌ के साथ साथ कार्यक्रम का संचालन अभिनेता और निर्देशक रोहित रॉय, तनुज विरमानी और प्रवीण दबास ने किया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में ज़ाएद खान, सुलेमान मर्चेंट, आरती और कैलाश सुरेंद्रनाथ, संदीप सोपारकर आदि उपस्थित थे। इनके अलावा 2017 में हुए आई एम वूमेन अवॉर्ड्स की विजेता क्रिषिका लुल्ला और 2016 की विजेता किरण बावा, महेका मीरपुरी और रेश्मा मर्चेंट भी मौजूद थीं।

इस साल हुई परिचर्चा में इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि किस तरह से बिज़नेस में दिलचस्पी लेनेवाली  महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाये और किस तरह से वो सभी मिलकर अपने-अपने समाज की मदद कर सकती हैं।

एक लम्बे समय तक न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज कराकर हाल ही में काम पर लौटीं सोनाली बेंद्रे ने‌ कहा, "मेरी मां अक्सर कहा करती थी कि कब तक जब कि आप आर्थिक रूप से स्वतंत्रत न हो जाओ, तब तक शादी मत करो। अगर आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र नही‌ं हो तो आप अपने लिये कभी खड़े नहीं हो सकोगे। फिर ये आप पर निर्भर करता है कि आप अगले दिन ही हार मान जाओ। वो अलग बात है।‌ ये आपकी च्वाइस है। मगर आपको अपनी शुरुआत आर्थिक रूप से एक स्वतंत्र व्यक्ति के तौर पर करनी पड़ेगी।
इस तरह से रिश्तों में एक किस्म की बराबरी भी बनी रहती है।"

बेहद उत्साहित नज़र आ रहीं सोनाली ने आगे कहा, "मुझे हमेशा से अवॉर्ड्स और रिवॉर्ड्स दोनों ही पसंद रहे हैं मगर अवॉर्ड्स के लिए मेरे दिल में एक अलग ही जगह रही है। मुझे लगता है कि करण गुप्ता एज्युकेशन फ़ाउंडेशन बहुत अच्छा काम‌ कर रहा है। ऐसे में मेरे लिए ये अवॉर्ड और ज़्यादा मायने रखता है।"

अन्य पुरस्कार विजेताओं ने भी इस साल पुरस्कार जीतने पर अपनी ख़ुशी साझा की। 2018 में आई एम वूमन अवॉर्ड से सुष्मिता सेन, टाटा ग्रुप की इंडस्ट्रियलिस्ट लिया टाटा, अभिनेत्री और आरजे मलिश्का मेंडोसा, सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति धावाले और प्रीति श्रीनिवासन, एडवोकेट आभा सिंह और दानदाता मिशेल पूनावाला, अंतर्राष्ट्रीय डिज़ाइनर शेन पिकॉक और व्यवसायी भावना जसरा को दिया गया था। वहीं 2017 में आई एम पुरस्कार अमृता फ़डनवीस, लक्ष्मी अग्रवाल, गौरी सावंत, फ़राह अली खान, मालिनी अग्रवाल, शाहीन मिस्त्री और क्रिषिका लुल्ला को प्रदान किया गया था। अगर 2016 की बात की जाये तो ये पुरस्कार सोनम कपूर, रेशमा मर्चेंट, महेका मीरपुरी, रौनक रॉय, देविता सराफ़, किरण बावा, निशा जामवाल, अमृता रायचंद, रूबल नागी और लकी मोरानी को दिया गया था।

करण गुप्ता ने कहा, "IE बिज़नेस स्कूल और KGEF सक्रिय रूप से बिज़नेस करनेवाली महिलाओं की मदद करता है और उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान करता है। हम इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ़ हैं कि बिज़नेस में महिलाओं को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि हम उन्हें हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं।"

अंत में 70 के दशक का वो मशहूर अंग्रेज़ी गाना याद आता है जिसके बोल कुछ इस तरह से हैं - 'आई एम अ वूमन।।। हियर मी रोर, इन नंबर्स टू बिग टू इग्नोर। इफ़ आई हैव टू, आई कैन डू एनिथिंग। आई एम स्ट्रॉन्ग, आई एम इनविंसिबल, आई एम अ वूमन'



अपने परिवार के साथ 'महर्षि' Mahesh Babu - क्लिक करें 

Monday 31 December 2018

१ जनवरी को विद्या बालन ४० की सोनाली बेंद्रे ४४ की


नए साल के पहले दिन, कल (१ जनवरी को) बॉलीवुड की दो सुन्दर एक्ट्रेस, अपनी उम्र एक साल और दर्ज कर लेंगी।  १ जनवरी को अभिनेत्री विद्या बालन ४०  साल की हो जाएंगी, जबकि इसी दिन सोनाली बेंद्रे ४४ साल पूरे कर लेंगी।  यह दोनों अभिनेत्रियां बॉलीवुड की बला की  खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। 

ख़ास बात यह है कि इन दोनों अभिनेत्रियो ने सिर्फ एक फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा में कैमिया किया था।

सोनाली बेंद्रे की नए साल को भी कैंसर के साथ जंग जारी रहेगी।  वह विदेश में रह कर अपना इलाज़ करा रही हैं। कुछ दिनों के ब्रेक के लिए वह  दिसंबर में भारत आई थी।  वह अपना नया साल, अपने देश और शहर मुंबई में ही मनाएंगी।  बेशक उनके साथ उनका परिवार होगा। सोनाली के प्रशंसक सोनाली के लिए इस साल पूरी तरह से स्वस्थ होने की  दुआ करेंगे।


विद्या बालन की  पिछली फिल्म तुम्हारी सुलु २०१७ में रिलीज़ हुई थी।  २०१८ में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।  लेकिन, उन्होंने दो फ़िल्में साइन ज़रूर की।  वह निर्देशक कृष की, आंध्र प्रदेश के फिल्म  अभिनेता से मुख्य मंत्री बने नान्दीमुरि तारक रामाराव के जीवन पर  फिल्म एनटीआर के  पहले हिस्से एनटीआर कथानायकुडु में एनटीआर की पहली पत्नी बसावतारकम की भूमिका में नज़र आएंगी।

दक्षिण के निर्देशक जगन शक्ति मंगल मिशन पर फिल्म मिशन मंगल में, विद्या बालन एक वैज्ञानिक की भूमिका में होंगी।  इस फिल्म मेंअक्षय कुमार और शरमन जोशी की पुरुष स्टार कास्ट के साथविद्या बालन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी की महिला स्टारकास्ट डोमिनेट करेगी।


सोनाली बेंद्रे ने नए साल के स्वागत में अपनी वह फोटो पोस्ट की, जिनमे कैंसर के ईलाज के लिए उनके बाल काटे जा रहे थे।  उन्होंने इन चित्रों के साथ जो कमेंट किया वह ऊपर पढ़ा जा सकता है। नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी, इस मैसेज को यहाँ क्लिक करे पढ़ा जा सकता है।

सोनाली बेंद्रे और विद्या बालन के अलावा, १ जनवरी को नाना पाटेकर ६८ साल के, हास्य अभिनेता असरानी ७८ साल के और एक्टर यशपाल शर्मा ५२ साल के हो जायेंगे। इन सभी को बधाई। 

टाइगर की २०१९ में चीते सी छलांग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 25 May 2018

एफएमसीजी ब्रांड के लिए अमयारा दस्तूर और सोनाली बेंद्रे एक साथ

अमयारा दस्तूर और सोनाली बेंद्रे जल्द ही एक लोकप्रिय एफएमसीजी ब्रांड का प्रचार करती नज़र आयेंगी । 

सोनाली बेंद्रे तो पहले से ही एक फन फूड्स डॉ ओटेकर का चेहरा थी । अब अमयारा दस्तूर के साथ उनकी नई जोड़ी ब्रांड एंबेसडर के रूप में नज़र आएगी ।

पिछले हफ्ते एक उपनगरीय फिल्म स्टूडियो में इन दोनों अभिनेत्रियों ने इस प्रचार फिल्म की शूटिंग की ।

अमयारा के पास इस समय निर्देशक लीना यादव की ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म राजमा चावल, तेलुगु ब्लॉकबस्टर प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म संजय दत्त और अली फजल के साथ और राजकुमार राव और कंगना राणावत के साथ मेंटल है क्या जैसी फ़िल्में हैं ।

उन्हें, अपनी दूसरी तमिल फिल्म राज तरुण के साथ राजू गादू की रिलीज़ का इंतज़ार हैं ।

इन फिल्मों के अलावा, अमयारा ने हाल ही में जीवी प्रकाश की तमिल फिल्म भी साइन की है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।


गजनी और रजनीकांत से मिल कर बना ग़जनीकान्त - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 14 February 2018

सोनाली बेंद्रे के कारण पाकिस्तान में हिट हुई 'सरफ़रोश' !

पाठकों को यह जान कर आश्चर्य होगा कि जब पाकिस्तान में हिंदुस्तान विरोध की हवा बह रही थी। इस विरोध के कारण हिंदी फ़िल्में पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो पा रही थीउस समय भी क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का ज़िक्र करने वाली आमिर खान और सोनाली बेंद्रे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'सरफ़रोश' ज़बरदस्त हिट होती है। इसे कराची और लाहौर के थिएटर्स में चोरी छुपे दिखाया जाता है। यह फिल्म पाकिस्तान में सबसे लोकप्रिय फिल्म बन जाती है। फिल्म के पायरेटेड प्रिंट की ज़बरदस्त मांग होती है। जबकि, यह फिल्म बॉलीवुड की पहली फिल्म थी, जिसमे पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताया जाता है। तब, सरफरोश पाकिस्तान में इतनी बड़ी हिट फिल्म कैसे बनीक्या  यह  पाकिस्तानियों की  पश्चाताप भरी  स्वीकारोक्ति थी या आमिर खान की स्टार पावर का जलवा ?   वास्तविकता यह नहीं है।  जानकार इसके चार कारण गिनाते हैं।  सरफ़रोश की सफलता का सबसे बड़ा कारण थी, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे। फिल्म के जो हाल दिल का गीत में साड़ी में लिपटी अपने बदन के विटामिन दिखाती भीगी सोनाली बेंद्रे पाकी दर्शकों को कामुक लग रही थी। कई बार दर्शक सिर्फ इस गीत  के लिए सिनेमा टिकट खरीद रहे थे। ऐसे दर्शक गीत ख़त्म होते ही सिनेमाघरों से बाहर निकल जाते।दूसरा, फिल्म मोहाजिरों का ज़िक्र करती थी। पाकिस्तानी भारत से गए शरणार्थियों को आज भी शरणार्थी यानि मोहाजिर कहती है। उन्हें नापसंद करती है। तीसरा फिल्म का म्यूजिक बहुत बढ़िया था। चौथी बात फिल्म में विस्फोट के दृश्य कराची विस्फोट की याद ताज़ा कराते थे।  लेकिन, सबसे बड़ा कारण सोनाली बेंद्रे की कामुक सेक्स अपील ही थी।  यकीन न हो तो यह गीत देख लीजिये -