Showing posts with label बधाई हो बधाई. Show all posts
Showing posts with label बधाई हो बधाई. Show all posts

Sunday 3 March 2019

श्रद्धा कपूर के हैप्पी बर्थडे पर साहो


आज (३ मार्च), बॉलीवुड  फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का जन्मदिन हैं। वह आज ३२ साल की हो गई।  उनके जन्मदिन के मौके पर, फिल्म निर्माताओं वामसी, प्रमोद और विक्रम के यूटीवी क्रिएशन्स तथा गुलशन कुमार और भूषण  के टी-सीरीज ने, फिल्म साहो का शेड्स ऑफ़ साहो चैप्टर २ लांच किया।

इस चैप्टर में, फिल्म के अबू धाबी शिड्यूल के दौरान फिल्म की मेकिंग को प्रस्तुत किया गया है।  इस चैप्टर में एक्शन कोरियोग्राफर केंनी बेट्स और श्रद्धा कपूर ख़ास तौर पर नज़र आ रहे हैं।  इस चैप्टर से, फिल्म में श्रद्धा कपूर की भूमिका किसी अंडरकवर एजेंट या आईबी/रॉ एजेंट की लगती है।  एक झलक प्रभाष की भी मिलती है।


दक्षिण और बॉलीवुड के सितारों से सजी इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार और बाहुबली अभिनेता प्रभाष के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नायिका की भूमिका  में हैं।  फिल्म की दूसरी भूमिकाओं में, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, वेंनेला किशोर, मुरली शर्मा, अरुण विजय, प्रकाश बेलावड़ी, एवलीन शर्मा, सुप्रीत लाल, चंकी पांडेय, मंदिर बेदी, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

साहो का निर्माण चार भाषाओ तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में किया जा रहा है। फिल्म के १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होने की खबर है।. 

साहो के अलावा, इस साल रिलीज़ होने वाली श्रद्धा कपूर की दूसरी फिल्मों में छिछोरे, स्ट्रीट डांसर ३ और साइना हैं।  हैप्पी बर्थडे श्रद्धा !

राष्ट्रीय सहारा ०३ मार्च २०१९ - क्लिक करें 

Monday 31 December 2018

१ जनवरी को विद्या बालन ४० की सोनाली बेंद्रे ४४ की


नए साल के पहले दिन, कल (१ जनवरी को) बॉलीवुड की दो सुन्दर एक्ट्रेस, अपनी उम्र एक साल और दर्ज कर लेंगी।  १ जनवरी को अभिनेत्री विद्या बालन ४०  साल की हो जाएंगी, जबकि इसी दिन सोनाली बेंद्रे ४४ साल पूरे कर लेंगी।  यह दोनों अभिनेत्रियां बॉलीवुड की बला की  खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। 

ख़ास बात यह है कि इन दोनों अभिनेत्रियो ने सिर्फ एक फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा में कैमिया किया था।

सोनाली बेंद्रे की नए साल को भी कैंसर के साथ जंग जारी रहेगी।  वह विदेश में रह कर अपना इलाज़ करा रही हैं। कुछ दिनों के ब्रेक के लिए वह  दिसंबर में भारत आई थी।  वह अपना नया साल, अपने देश और शहर मुंबई में ही मनाएंगी।  बेशक उनके साथ उनका परिवार होगा। सोनाली के प्रशंसक सोनाली के लिए इस साल पूरी तरह से स्वस्थ होने की  दुआ करेंगे।


विद्या बालन की  पिछली फिल्म तुम्हारी सुलु २०१७ में रिलीज़ हुई थी।  २०१८ में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।  लेकिन, उन्होंने दो फ़िल्में साइन ज़रूर की।  वह निर्देशक कृष की, आंध्र प्रदेश के फिल्म  अभिनेता से मुख्य मंत्री बने नान्दीमुरि तारक रामाराव के जीवन पर  फिल्म एनटीआर के  पहले हिस्से एनटीआर कथानायकुडु में एनटीआर की पहली पत्नी बसावतारकम की भूमिका में नज़र आएंगी।

दक्षिण के निर्देशक जगन शक्ति मंगल मिशन पर फिल्म मिशन मंगल में, विद्या बालन एक वैज्ञानिक की भूमिका में होंगी।  इस फिल्म मेंअक्षय कुमार और शरमन जोशी की पुरुष स्टार कास्ट के साथविद्या बालन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी की महिला स्टारकास्ट डोमिनेट करेगी।


सोनाली बेंद्रे ने नए साल के स्वागत में अपनी वह फोटो पोस्ट की, जिनमे कैंसर के ईलाज के लिए उनके बाल काटे जा रहे थे।  उन्होंने इन चित्रों के साथ जो कमेंट किया वह ऊपर पढ़ा जा सकता है। नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी, इस मैसेज को यहाँ क्लिक करे पढ़ा जा सकता है।

सोनाली बेंद्रे और विद्या बालन के अलावा, १ जनवरी को नाना पाटेकर ६८ साल के, हास्य अभिनेता असरानी ७८ साल के और एक्टर यशपाल शर्मा ५२ साल के हो जायेंगे। इन सभी को बधाई। 

टाइगर की २०१९ में चीते सी छलांग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 12 December 2018

रजनीकांत हुए ६८ के, श्रेष्ठ १० फ़िल्में (चित्रों में)

1- Moondru Mudichu

2- 16 Vayathinili

3- Bairavi

4 -Mullum Malarum

5- Ninaithale Inikkum

6- Thillu Mullu

7- Sri Raghavendrar

8- Thalapathi

9-  Muthu

10- Baashha



Mallika Dua tells Kareena Kapoor Khan on how she handles trolls - क्लिक करें 

Monday 18 June 2018

फादर्स डे पर दो पिताओं के साथ नेहा धूपिया और अंगद बेदी

नेहा धूपिया ने यह चित्र फादरस डे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।

इस चित्र में वह दो पिताओं के साथ नज़र आ रही हैं।

एक पिता को तो पाठक पहचान पा रहे होंगे।

जी हाँ, आप ठीक पहचाने।

चित्र में नज़र आ रहे सरदार जी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी हैं।

उन्होंने भारत के लिए ६७ टेस्ट खेलते हुए २६६ विकेट लिए थे। उन्होंने २२ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की।

फिल्म अभिनेता अंगद बेदी, इन्ही बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं।

इस प्रकार से बिशन सिंह बेदी, नेहा धूपिया के ससुर हैं।

नेहा धूपिया और अंगद बेदी के साथ दूसरे पिता प्रदीप सिंह धूपिया हैं।

वह नेहा धूपिया के पिता हैं। 

वह भारतीय नौ सेना के कमांडर थे।

इस प्रकार से यह दोनों पिता किसी न किसी कैपेसिटी में देश के सेवक थे।  


जारी हुआ फिल्म सूरमा का रोमांटिक इश्क दी बाजियां गीत - क्लिक करें 

Monday 9 April 2018

एक्टर माधवन के बेटे वेदांत ने जीता तैराकी का ब्रोंज

 
किसी भी माँ-पिता के लिए वह गौरव का क्षण होता है, जब उनका बच्चा किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने देश के लिए मैडल लाता है।  ऐसे ही  गौरव का  क्षण था, एक्टर माधवन और उनकी पत्नी सरिता के लिए, जब उनके १३ साल के बेटे वेदांत ने थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल स्विम मीट में ब्रोंज मैडल जीता।  अखबारों ने तो इस खबर को ज़्यादा सुर्खियां नहीं दी, लेकिन माधवन ने अपने बेटे के चित्र के साथ इस खबर को अपने प्रशंसकों से सोशल साइट्स के ज़रिये शेयर किया।  वेदांत और माधव-सरिता को बधाई।

अब सिर्फ निर्माता अभिषेक कपूर की केदारनाथ ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 27 January 2018

शादी की खिड़की : द वेडिंग जंक्शन

अब तो वन विंडो सिस्टम का ज़माना है। सरकारें कोशिश कर रही हैं कि अगर कोई उनके राज्य में निवेश करना चाहे तो उसे एक ही जगह सारी सुविधाएँ मिल जाएँ। यानि वन विंडो सिस्टम! शादी को भी अब वन विंडो सिस्टम की तलाश है। द वेडिंग जंक्शन को ऎसी ही खिड़की कहा जा सकता है।  पिछले दिनों इस जंक्शन ने मुंबई में एक शो का आयोजन किया। इस शो के दौरान आयोजित एक फैशन शो में अभिनेत्री रवीना टंडन के अलावा दिशा पाटनी, निधि अगरवाल, कुबरा सैत, आदि ने हिस्सा लिया। इस शो की शो स्टॉपर निधि अगरवाल और तन्जिला अंतुले थी। इस शो के आयोजकों ने अपने शो में देश के शीर्ष डिज़ाइनर और स्टाइलिस्ट तथा ब्रांड्स को आमंत्रित किया था। इस शो के आयोजकों का दावा है कि वह एक ही जगह पर देश के श्रेष्ठ वेडिंग डिज़ाइनर, ज्वेलर्स, स्थल, होटल्स, वेडिंग प्लानर तथा दूसरी अन्य आवश्यकताएं पूरी करा सकते हैं। कहने का मतलब यह कि भारत की पूरी वेडिंग इंडस्ट्री एक छत के नीचे।  


Thursday 28 December 2017

दो साल पहले कर ली थी सुरवीन चावला!

सुरवीन चावला ने भी रहस्य खोल दिया। इटली में, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की खबर आम होने के बाद, अभिनेत्री सुरवीन चावला ने भी अपनी शादी का रहस्य खोल दिया। २०१३ में, अपने कॉमन फ्रेंड्स के ज़रिये एक उद्यमी अक्षय ठक्कर से मिली सुरवीन चावला ने २०१५ में इटली के एक चर्च में शादी कर ली थी । पार्च्ड और हेट स्टोरी २ की इस एक्ट्रेस ने निजी मामला होने के कारण शादी को गोपनीय रखा था । इस शादी में परिवार के लोगों के अलावा कुछ ख़ास दोस्त ही मौजूद थे । शादी को लेकर उनकी बातचीत के अंश-
शादी की सफ़ेद पोशाक  
- मेरा सपना था शादी की सफ़ेद पोशाक में, सुरम्य किले में स्थित चैपल में शादी करना । इस लिहाज़ से इटली सही चुनाव था ।
शादी की तैयारी
- मैंने खुद ही हर चीज़ चुनी और तैयार की । दरअसल, मैं चाहती थी कि हर चीज़ में मेरा पर्सनल टच हो । क्योंकि, यह अत्यधिक निजी मामला था ।  मैं अपने दूसरे काम और पेशागत प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के साथ साथ अपनी शादी की तैयारी भी करती जा रही थी ।
किसने किया शादी का इंतज़ाम
- हम खुद ही हर चीज़ चुनते, निश्चित करते और समझते जाते थे । हमने शादी की लोकेशन, उत्तरी इटली में वेनेटो क्षेत्र में स्थित कैसल ब्रांडो का चुनाव किया । इसी में अन्दर की ओर एक चैपल है । हमें लगा कि यह हमारे लिए ही बनाया गया है । हमने यह किला शादी तक बुक करा लिया था ।
कितना समय लगा
- दो दिन का समारोह था यह । शादी से पहले की रात परिवार के सभी सदस्य और दोस्त इकठ्ठा हो गए थे ।  हम लोगों ने शो स्किट तैयारी की । दूसरी सुबह, प्रतीकस्वरुप शपथ ली गई । इसके बाद लंच हुआ । शाम के रिसेप्शन में सबने अपनी बातें कहीं । फिर रात भर पंजाबी बॉलीवुड डांस होता रहा ।
पति के बारे में
मुझे इससे अच्छा जीवन साथी नहीं मिल सकता था । एक ऐसा साथी, जो हर बीतते दिन के साथ अच्छा व्यक्ति साबित हो रहा था । प्रेम करना सुंदर अनुभव होता है । लेकिन, शादीशुदा होना, उससे कही ज्यादा ।
गुपचुप शादी क्यों

हम इसे बिलकुल निजी और गुपचुप रखना चाहते थे । मैं शुरू से ही ऐसा चाहती थी । हमने इस शादी को तब तक गुप्त रखा, जब तक सही समय नहीं आ गया । यह नए साल से अच्छा कोई समय नहीं हो सकता था । 

अल्पना कांडपाल 

Wednesday 13 December 2017

माय बर्थडे सांग के साथ समीर सोनी बन गए निर्देशक

माय बर्थडे सॉंग।  संजय सूरी और समीर सोनी की बतौर निर्माता फिल्म का नाम है माय बर्थडे सांग।  यह एक थ्रिलर फिल्म है।  फिल्म एक ख्वाब की है। ख्वाब में आप एक विरला फूल देखते हैं।  चकित से आप फूल तोड़  लेते हैं।   क्या हो, जब आपकी नींद खुलती है तो आप पाते हैं कि वह फूल आपके  हाथ में हैं। लेकिन, क्या हो अगर....!   इस रहस्य और सनसनी से भरपूर कहानी समीर सोनी ने वृषाली तेलंग के साथ लिखी है।  फिल्म की मुख्य  भूमिका में संजय सूरी, नोरा फतेही, ज़ेनिया  स्टार, अयाज़ खान, पितोबाश और इलेना कज़ान हैं।  साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म माय बर्थडे सांग का निर्देशन समीर सोनी ने किया है।  यह समीर की पहली बतौर लेखक और निर्देशक फिल्म  है।  

Wednesday 29 November 2017

कबीर वत्सल सेठ की हुई सरगी इशिता दत्ता

सोनी टीवी के पॉपुलर थ्रिलर शो हासिल के कबीर रायचंद वत्सल सेठ और कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी की सरगी इशिता दत्ता  विवाह बंधन में बंध गए।  इन दोनों का  रिश्तों का सौदार - बाज़ीगर के दिनों से रोमांस चल रहा था।  इस शादी के मौके पर अजय देवगन, काजोल, बॉबी देओल, तनीषा मुख़र्जी, अपूर्व लखिया, आदि फिल्म हस्तियां मौजूद थी।  संयोग की बात है कि वत्सल के फिल्म करियर की शुरुआत अजय देवगन के साथ फिल्म टार्ज़न -द वंडर कार से हुई थी, जबकि इशिता दत्ता ने फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बेटी का किरदार किया था।  इशिता दत्ता की बड़ी बहन और आशिक़ बनाया आपने जैसी फिल्मों के सेक्सी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की नामौजूदगी की ओर उपस्थित लोगों का ख़ास ध्यान गया।  लेकिन, किसी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया।  इशिता दत्ता की बतौर नायिका पहली फिल्म कपिल शर्मा और मोनिका गिल के साथ फिल्म फिरंगी इस शुक्रवार (१ दिसंबर) को रिलीज़ हो रही है।  इशिता दत्ता और वत्सल सेठ को वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें।