प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक जीवन पर एक आत्मकथा फिल्म माँ वन्दे की घोषणा की गई है। लोकप्रिय मलयालम फिल्मों के अभिनेता उन्नी मुकुन्दन इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की भूमिका करेंगे। फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम् और निर्देशन क्रांति कुमार सीएच कर रहे है।
माँ वन्दे के निर्माता की इच्छा फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने की है। इसलिए, इस फिल्म को भारतीय भाषाओँ के अतिरिक्त अंग्रेजी में भी बनाया जायेगा। फिल्म में नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत जीवन के अतिरिक्त राजनीतिक यात्रा और उपलब्धियों का चित्रण किया जाएगा। फिल्म में माँ हीरा बेन के साथ मोदी के संबंधों का भी विशेष चित्रण किया जाएगा।
फिल्म की तकनीकी टीम में छायांकन केके सेंथिलकुमार ने किया है। प्रोडक्शन डिज़ाइनर साबू सिरिल, संगीतकार रवि बसूर, संपादन श्रीकर प्रसाद और एक्शन किंग सोलोमन है।सेंथिलकुमार ने बाहुबली का छायांकन किया था। वहीँ रवि बसूर के संगीत का केजीएफ की सफलता में बड़ा योगदान है।
इस महत्वकांक्षी फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। इस फिल्म को १०५ करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जाएगा।
इस फिल्म से पूर्व, २०१९ में विवेक ओबेरॉय की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा में माँ हीरा बेन, आरएसएस और स्वामी विवेकानंद के प्रभाव का सतही चित्रण हुआ था। इसलिए फिल्म दर्शकों को प्रभावित कर पाने में असफल रही थी।
२०१८ की एक लघु फिल्म चलो जीते है में नरेंद्र मोदी के बचपन के अनुभवों पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म का निर्माण मंगेश हडवाले ने किया था। २०१९ में एक वेब सीरीज मोदी अ जर्नी ऑफ़ अ कॉमन मैन का निर्देशन एरोस नाउ के लिए उमेश शुक्ल ने किया था।

No comments:
Post a Comment