Tuesday, 23 September 2025

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की इंडस्ट्री हिट अभिनेत्री #KalyaniPriyadarshan !



मलयालम फिल्म अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने, न केवल सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली पहली नारी प्रधान भूमिका वाली  फिल्म दी, बल्कि इसके साथ ही एक इंडस्ट्री हिट फिल्म भी दे दी है। 




सेलुलॉइड के भयावने संसार में हास्य का मिश्रण कर सुपरहिट फिल्म देने वाले मलयाली फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी ने विशुद्ध भयावनी फिल्म लोक पार्ट १ चंद्रा को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बना दिया है। अभिनेता दुलकर सलमान की फिल्म निर्माण संस्था वेफेअर के अंतर्गत निर्मित फिल्म लोक पार्ट १ चंद्रा के निर्माण में ३० करोड़ व्यय हुए थे। यह फिल्म अब तक पूरी दुनिया में २७५ करोड़ का कुल व्यवसाय कर चुकी है।  और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर भीड़ खींच रही है।




कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोक पार्ट १ चंद्रा इस दृष्टि से भिन्न है कि मलयाली फिल्म इंडस्ट्री को अभी तक किसी अभिनेत्री ने इतनी बड़ी हिट फिल्म अपने बल पर नहीं दी है।  कल्याणी ने इस मिथ को असत्य घोषित कर दिया है। फिल्म लोक पार्ट १, न केवल नारी प्रधान हिट बन गई, बल्कि इस फिल्म ने मोहनलाल और पृथ्वीराज की इसी साल की हिट फिल्म लूसिफर पार्ट २ के सबसे अधिक २६८ करोड़ के कुल व्यवसाय को भी पीछे धकेल दिया है।  




यहाँ बताते चलें कि कल्याणी के पिता प्रियदर्शन ने, मोहनलाल के साथ हेलो माय डिअर रॉंग नंबर, थालवट्टम, कालापानी, ओप्पम, आदि सुपरहिट फ़िल्में दी है। प्रियदर्शन, अपनी सफलता का श्रेय अपने बचपन के मित्र मोहनलाल के सुपरस्टार को देते है। समाचार यह है कि प्रियदर्शन अपने फिल्म जीवन की १००वी फिल्म मोहनलाल के साथ बनाएंगे। वह कल्याणी को अभिनय के सन्दर्भ में मोहनलाल के अभिनय को देखने की सलाह देते है। 




कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोक पार्ट १ इंडस्ट्री हिट ही नहीं, दर्शक संख्या के मामले में भी कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अभी तक इस फिल्म के ५० लाख टिकट बिक चुके है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जैसा प्रदर्शन कर रही  है, उससे फिल्म की टिकट बिक्री की संख्या में वृद्धि ही होगी। 





लोक पार्ट १ चंद्रा, केवल कल्याणी की पहली सुपरहिट महिला प्रधान फिल्म या मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की इंडस्ट्री हिट फिल्म नहीं है, बल्कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में मलयालम फिल्मों के बढ़ते प्रभाव  को भी इंगित करती है। यह फिल्म प्राचीन लोक कथाओं के आधुनिक सन्दर्भों के साथ सफल मिश्रण किये जाने की राह भी खोलती प्रतीत होती है। अब देखने वाली बात होगी कि  लोक पार्ट १ का दूसरा भाग बॉक्स ऑफिस पर किस प्रकार की छाप छोड़ती है!

No comments: