Friday, 19 September 2025

#Atlee की #AlluArjun के साथ ८०० करोड़ की AA22xA6



समाचार है कि फिल्म निर्देशक एटली ने फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ अपनी फिल्म AA22xA6 (कार्यकारी शीर्षक) की पटकथा तैयार करने के लिए पंद्रह प्रमुख पटकथा लेखकों को नियुक्त किया है । वह पटकथा लेखकों की इस विशाल टीम की सहायता से फिल्म के विषय की भव्यता के अनुरूप एक ब्लॉकबस्टर स्क्रिप्ट लिखवा पाने में सफल होंगे ।





दूसरा नवीनतम समाचार यह है कि अटली ने अबू धाबी के शूटिंग कार्यक्रम के लिए अल्लू अर्जुन का लुक टेस्ट पूरा कर लिया है । यह कार्यक्रम अक्टूबर में प्रारंभ होगा। इसमें फिल्म के सभी मुख्य कलाकार सम्मिलित होंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म का एक शूट कार्यक्रम हैदराबाद में भी है । यह कितने दिनों का है, इसका कोई संकेत नहीं है । इस कार्यक्रम में फिल्म की एक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अक्टूबर के अंत या नवंबर में सम्मिलित होंगी ।





उल्लेखनीय है कि निर्देशक एटली और अल्लू अर्जुन ने अगस्त में मुंबई में एक बड़ा शेड्यूल पूरा किया है। इस कार्यक्रम में एक डांस सीक्वेंस भी फिल्माया गया था ।




अक्टूबर में, यूनाइटेड अरब अमीरात में होने वाला फिल्म का अगला कार्यक्रम बहुत ही रोचक और गहन होगा । यहां लीवा ओऐसिस के रेतीले टीलों के बीच एक्शन सीन शूट किए जाएंगे । दीपिका पादुकोण भी इस शेड्यूल से जुडने वाली हैं ।





फिल्म से जुड़े जो समाचार छन छन कर आ रहे है, उससे पता चलता है कि एटली की फिल्म दो काल खण्डों में विभाजित होगी । प्राचीन काल खंड में फिल्म का कथानक विकसित होगा, जो भविष्य काल को नियंत्रित और संचालित करेगा । बताते हैं कि इस काल खंड में, फिल्म निर्माता विज्ञानं फंतासी का तत्व डालेंगे । प्राचीन काल खंड में दीपिका पादुकोण का योद्धा रूप सामने आएगा ।





दीपिका पादुकोण ने अल्लू अर्जुन के साथ अपनी इस फिल्म के लिए पूरी गंभीरता से तैयारी शुरू कर रखी है। इसके लिए अभिनेत्री ने अपनी डेट डायरी में १०० दिन सुरक्षित रखे हैं। इस सौ दिन के कार्यक्रम में, दीपिका पादुकोण पर एक्शन दृश्य तो फिल्माए ही जायेंगे, बल्कि कई गहन भावनात्मक दृश्य भी फिल्माए जायेंगे । इनमे से अधिकांश दृश्यों में दीपिका पादुकोण के साथ अल्लू अर्जुन भी होंगे ।





सूत्र बताते हैं कि फिल्म एए२२Xए6 में, दीपिका पादुकोण अपने विगत फिल्मों से बिलकुल अलग अवतार में होंगी । दीपिका ने प्रभास के साथ फिल्म कल्कि २८९८एडी में प्राचीन काल की सुमति की भूमिका की थी । किन्तु, इसमें एक्शन या सुपर हीरो वाला तड़का नहीं था । एटली की फिल्म में वह सुपर हीरो चरित्र में होगी तथा अनोखे और भारी भारी अस्त्र शास्त्रों का प्रयोग करती दिखाई देंगी। फिल्म की टीम ने दीपिका के चरित्र के योद्धा वेश को विशिष्ट रूप देने की ठान ली है। उन्हें अनोखे हथियार भी पकडाए जायेंगे । इसी के अनुरूप दीपिका की तैयारी भी है । यह भी बताते हैं कि दीपिका के चरित्र को स्वाभाविक बनाने के लिए वीएफएक्स का अधिक प्रयोग किया जायेगा ।





समाचार हैं कि  फिल्म एए२२Xए६ की शूटिंग सितम्बर २०२६ तक होती रहेगी । इसके बाद, फिल्म के विशेष प्रभाव पर काम किया जायेगा । यद्यपि, फिल्म की टीम मुंबई कार्यक्रम को पूरा करके एटली और अल्लू अर्जुन के साथ अमेरिका चली गई हैं, जहाँ वीएफएक्स पर काम किया जा रहा है । यहाँ स्पष्ट करते चलें कि अल्लू अर्जुन की यह फिल्म बहुत महंगी फिल्म है । इस कारण से सबसे बड़ी फिल्म है । इस फिल्म पर निर्माता ८०० करोड़ व्यय करेंगे । इसे देखते हुए अल्लू अर्जुन ने अपना अच्छा खासा समय इस शिड्यूल के लिए निर्धारित कर दिया है





फिल्म अल्लू अर्जुन की भूमिका को लेकर रोचक समाचार है   बताया जा रहा है कि फिल्म में अल्लू अर्जुन की भूमिका फिल्म के दोनों काल खण्डों में विस्तृत है   यह भी कहा जारहा है  कि  फिल्म में अल्लू के चार  अलग अलग रूप दिखाए जायेंगे।  वह फिल्म में दादा, पिता और दो बच्चों की भूमिका कर रहे है। समाचार है कि एटली  को अल्लू अर्जुन के चारों भूमिकाएं करने पर शंका थी। किन्तु, अल्लू अर्जुन ने इन चारों चरित्रों को स्वयं करने पर बल दिया। फिर एटली ने अर्जुन का लुक टेस्ट किया। इसमें संतुष्ट हो जाने के बाद ही अल्लू अर्जुन को चारों भूमिकाएं सौंप दी गई। 





फिल्म एए२२Xए६ में अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण के अतिरिक्त योगी बाबू, कोवाइ सरला, रम्या कृष्णन, मृणाल ठाकुर, जाह्नवी कपूर और रश्मिका मन्दाना भी फिल्म में महत्वपूर्ण चरित्र कर रहे है । इस फिल्म में विजय सेतुपति की मेहमान भूमिका की भी चर्चा है। 

No comments: