देवी चौधुरानी : बैंडिट क्वीन ऑफ़ बंगाल, निर्देशक शुभ्रजीत मित्र की बांगला भाषा की पीरियड एक्शन-एडवेंचर फिल्म का शीर्षक है। बंकिम चंद्र चटर्जी के लिखे और १८८४ में प्रकाशित बांगला उपन्यास देबी चौधुरानी पर आधारित यह फिल्म एडीटेड मोशन पिक्चर्स (यूएसए) के बैनर तले अनिरुद्ध दासगुप्ता और अपर्णा दासगुप्ता द्वारा निर्मित और एचसी फिल्म्स लिमिटेड (यूके) के बैनर तले हसन चौधरी द्वारा सह-निर्मित है।
इस फिल्म में, श्राबंती चटर्जी ने देवी चौधुरानी की मुख्य भूमिका की हैं। उनके साथ प्रोसेनजीत चटर्जी (भवानी चरण पाठक), सब्यसाची चक्रवर्ती (हरबल्लभ रे), एलेक्स ओ'नेल (कप्तान मुनरो), अर्जुन चक्रवर्ती (रंगराज), बिब्रिती चटर्जी (निशि), किंजल नंदा (ब्रजेश्वरी), दर्शन बनिक (सागर), कार्ल हार्टे और डॉ. प्रियदर्शनी जी रॉय (दीबा) की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
फिल्म देवी चौधुरानी, १८वी शती के कालखंड की, भोली-भाली प्रफुलमुखी के शक्तिशाली डाकू रानी देवी चौधुरानी बनने की है। बंगाल की रॉबिनहुड की तरह विख्यात देवी चौधुरानी अंग्रेज सत्ता के विरुद्ध भी हथियार उठाती है।
शरतचंद्र चटर्जी के इस उपन्यास पर कई फिल्में बनाई गई है। किन्तु, यह सभी बांगला भाषा में भी बनाई गई। इस उपन्यास पर पहली बार फीचर फिल्म देवी चौधुरानी १९४९ में बनाई गई थी। जिसमें सुमित्रा देवी ने देवी चौधुरानी की मुख्य भूमिका निभाई थी।
इसके बाद, दीनन गुप्ता द्वारा निर्देशित और सुचित्रा सेन की मुख्य भूमिका में देबी चौधुरानी का निर्माण १९७४ में किया गया था। फिल्म में रंजीत मल्लिक ने ब्रजेश्वर, काली बनर्जी ने हरबल्लभ और बसंत चौधरी ने भवानी पाठक की भूमिका निभाई थी।
देवी चौधुरानी की पटकथा स्वयं निर्देशक ने लिखी है। उन्होंने ही फिल्म के संवाद भी लिखे है। बजट की दृष्टि से यह फिल्म सबसे महंगी बांगला फिल्म कही जा सकती है। इस फिल्म का कुल बजट २५ करोड़ बताया गया है।
इस फिल्म का वितरण रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। फिल्म दुर्गा पूजा के उत्सव के दौरान प्रदर्शित की जाएगी। समाचार है कि फिल्म देवी चौधुरानी को बांगला भाषा के अतिरिक्त तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी प्रदर्शित किया जायेगा।

No comments:
Post a Comment