Sunday, 21 September 2025

चुप रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट : आर बल्कि की पहली क्राइम थ्रिलर सनी देओल के साथ



चीनी कम,  पा, षमिताभ, कि एंड का और पैडमैन जैसी रोचक कथानक वाली फ़िल्में निर्देशित करने वाले लेखक निर्देशक आर बल्कि की सनी देओल के साथ पहले फिल्म चुप : रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट का कथानक भी अत्यंत रोचक था। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलरक्राइम  फिल्म मुंबई की फिल्म नगरी बॉलीवुड की पृष्ठभूमि पर थी। एक सीरियल किलर एक के बाद एक फिल्म समीक्षकों की हत्या करता जाता  है, जो पैसा लेकर किसी फिल्म को अच्छा या न मिलने पर खराब लिखते है।  





सनी देओल की पुलिस अधिकारी की भूमिका वाली फिल्म चुप रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट २३ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म में बॉलीवुड और दक्षिण के कई प्रतिभाशाली कलाकार थे।  इनमे दुलकर सलमान, श्रेया धन्वन्तरि, पूजा भट्ट, आदि जैसे डेढ़ दर्जन सितारों के  नाम उल्लेखनीय है। किन्तु, दर्शकों को कदाचित फिल्म का कथानक असामान्य सा लगा कि कोई इतनी छोटी बात पर समीक्षकों की ह्त्या कर सकता है। कदाचित यही कारण था कि लम्बी स्टारकास्ट के बाद भी, चुप के प्रति दर्शक चुप रहे और फिल्म फ्लॉप हो गई।  इस फिल्म ने १० करोड़ के छोटे बजट के विरुद्ध अपने निर्माताओं को १३.२४ करोड़ का ग्रॉस ही वापस किया। 





इस फिल्म का घटनाक्रम किसी लगातार हत्याकांड पर आधारित नहीं था। किन्तु, आर बल्कि ने फिल्म में, गुरुदत्त की फिल्म कागज़ के फूल का उल्लेख फ्लॉप फिल्म बनाने वाले लेखक निर्देशक के मुंह  से करवा कर किया था।  बल्कि भी निजी जीवन में गुरुदत्त से प्रभावित थे।  उन्होंने अपनी फिल्म चुप रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट का टीज़र गुरुदत्त के जन्मदिन के सप्ताहांत में रिलीज़ कर, गुरुदत्त की फिल्म कागज़ के फूल को श्रद्धांजलि दी थी।  फिल्म में गुरुदत्त की एक अन्य क्लासिक फिल्म प्यासा का ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है का उपयोग किया था। 




बॉलीवुड के फिल्म  समीक्षकों को केंद्र में रख कर बनी फिल्म चुप रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट को, फिल्म समीक्षकों ने सामान्य श्रेणी में रखा था।  इंडिया टुडे के समीक्षक ने इस फिल्म को देखने की संस्तुति की। पिंकविला ने इसे अनोखी फिल्म बताया किन्तु नॉट क्रिटिक प्रूफ के साथ।  एक समीक्षक ने इसे ब्रिटिश फिल्म थिएटर ऑफ़ ब्लड से प्रेरित बताया।  बॉलीवुड हंगामा ने इसे इसके कलाकारों के अभिनय के कारण सराहा। द गार्डियन के समीक्षक ने फिल्म को पांच में से चार सितारे देते हुए लिखा - चुप ने  ने केवल फिल्म निर्माता/आलोचक संबंध के तनाव को सफलतापूर्वक उजागर किया है, बल्कि यह भी बखूबी समझा है कि अपनी उंगली को सबसे अच्छी सुई पर कहां रखना है। आईएमडीबी पर इसे १० में ७.५ की रेटिंग दी गई है।




फिल्म चुप रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट से न केवल गुरुदत्त की फिल्म को श्रद्धांजलि दी गई थी, बल्कि भारतीय सिनेमा के ११० साल और अमिताभ बच्चन के ८० साल को भी आंकलित किया गया था। यहाँ बताते चलें कि आर बल्कि की पहली निर्देशित फिल्म चीनी कम के अतिरिक्त फिल्म पा और षमिताभ के नायक भी अमिताभ बच्चन ही थे। जहाँ, अमिताभ बच्चन बल्कि की पहली तीन फिल्मों के नायक थे, वही बाद की तीन फिल्मों कि एंड का, पैडमैन और चुप रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट में उनका कैमिया था। उनकी विगत प्रदर्शित फिल्म घूमर के नायक अमिताभ बच्चन के बेटे और फिल्म पा में अमिताभ बच्चन के चरित्र के पिता अभिषेक बच्चन थे। 




इस फिल्म में सनी देओल और पूजा भट्ट १९९५ में प्रदर्शित फिल्म अंगरक्षक के बाद एक साथ आये थे।  यद्यपि इन दोनों ने फिल्म बॉर्डर में भी अभिनय किया था। किन्तु, इन दोनों ने एक साथ कैमरा का सामना नहीं किया था। 





चुप रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट की विशेषता थी कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग बांद्रा मुंबई में हुई थी तथा फिल्म के एक लेखक प्रसिद्द फिल्म समीक्षक राजा सेन थे। अब तक पारिवारिक फिल्म बनाने वाले आर बल्कि की फिल्म चुप पहली क्राइम थ्रिलर फिल्म थी।  यह, सनी देओल की ब्लेंक २०१९ के बाद की वापसी फिल्म थी। 

No comments: