इस शुक्रवार, भारत के बॉक्स ऑफिस पर हिंदी की दो फ़िल्में बागी ४ और द बंगाल फाइल्स प्रदर्शित हुई। इन फिल्मों के साथ, दक्षिण से तेलुगु फिल्म घाटी और तमिल फिल्म मद्रासी प्रदर्शित हुई है। शुक्रवार को, मलयालम हॉरर फिल्म लोका पार्ट १ चंद्रा का नौंवा दिन, हिंदी फिल्म परम सुंदरी का आठवां दिन था। इन फिल्मों ने शुक्रवार को कैसा व्यवसाय किया, डालते हैं बॉक्स ऑफिस आंकड़ों आप एक दृष्टि।
निर्देशक कृष की तेलुगु एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म घाटी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर २ करोड़ का विशुद्ध कारोबार किया है। यह फिल्म अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली महिला प्रधान फिल्म है। यह फिल्म तेलुगु और तमिल में प्रदर्शित की गई थी।
नोआखली बंगाल में, १९४६ मे, पाकिस्तान बनवाने के लिए दबाव बनाने के लिए मुसलमानों द्वारा हिन्दुओ के कत्लेआम पर फिल्म द बंगाल फाइल्स ने पहले दिन १.७५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया। यद्यपि यह द कश्मीर फाइल्स के पहले दिन के व्यवसाय से काफी कम है। फिर भी विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म दर्शको को झिंझोड़ने में सफल लगती है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती का चरित्र दर्शकों को आकृष्ट कर रहा है।
एआर मुरुगादॉस निर्देशित तमिल फिल्म मद्रासी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर १३. १ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया। इस साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर के नायक शिवकार्तिकेयन हैं और उनकी नायिका रुक्मिणी वसंत है।
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म द कंजूरिंग लास्ट रइट्स ने १७.५ करोड़ का व्यवसाय किया। इस फिल्म ने सबसे अधिक दस करोड़ अंग्रेजी संस्करण से और उसके बाद हिंदी संस्करण से ६,३५ करोड़ का व्यवसाय किया। यह फिल्म हॉलीवुड की सुपरनैचरल हॉरर कंजूरिंग फिल्म सीरीज की नौंवी फिल्म है।
निर्माता साजिद नाडियाडवाला की बागी सीरीज में चौथी फिल्म बागी ४ ने बॉक्स ऑफिस पर १२ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया है। इस फिल्म के निर्देशक कन्नड़ फिल्मों के निर्देशक ए हर्षा है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू सह भूमिकाओं में है।
इससे स्पष्ट है कि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों पर हॉलीवुड की फिल्म भारी पड़ी है। शनिवार को भी द कंजूरिंग लास्ट रइट्स भारी पड़ती लग रही है।
इस बार शुक्रवार ५ अगस्त को, जान्हवी कपूर की हिंदी फिल्म परम सुंदरी का आठवां दिन था। फिल्म ने आठवे दिन १.७५ करोड़ जुटाए। अर्थात इसका आठवे दिन का व्यवसाय द बंगाल फाइल्स के बराबर रहा। शुक्रवार को मलयालम हॉरर फिल्म लोका पार्ट १ चंद्रा का नौंवा दिन था। फिल्म ने अपने मलायलम, तेलुगु और तमिल संस्करणों से कुल ७.८५ करोड़ का व्यवसाय किया। दूसरे सप्ताह में अब तक परम सुंदरी ४१.५ करोड़ और लोका पार्ट १ चंद्रा ६२.५५ करोड़ का व्यवसाय कर चुकी है।

No comments:
Post a Comment