Showing posts with label Ramgopal Varma. Show all posts
Showing posts with label Ramgopal Varma. Show all posts

Tuesday 1 September 2020

राम गोपाल वर्मा की खुद पर ट्राइलॉजी!

आरजीवी वर्ल्ड के माध्यम से कई फ़िल्में फीस पर रिलीज़ करने के बाद, राम गोपाल वर्मा खुद पर मुग्ध नज़र आते हैं। वह खुद के जीवन पर फिल्म बनाने की ज़ोरदार तैयारी में हैं। यह फिल्म एक दो नहीं, तीन हिस्सों में होगी। यानि इसे आरजीवी ट्राइलॉजी फिल्म भी कहा जा सकता है। इस फिल्म में राम गोपाल वर्मा के फिल्मकार बनने तक का सफ़र अलग अलग हिस्सों में दिखाया जायेगा। 

पहला हिस्सा हिंसा और मासूमियत - आरजीवी ट्राइलॉजी के पहले हिस्से में हिंसा और मासूमियत होगी। यह फिल्म वर्मा की युवावस्था का चित्रण करने वाली होगी। इसमे वर्मा का फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष का चित्रण, घरेलु और निजी ज़िन्दगी के साथ होगा। इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए वर्मा किसी युवा अभिनेता का चुनाव करेंगे।

दूसरा हिस्सा रोमांस और गैंगस्टर - ट्राइलॉजी का दूसरा हिस्सा उनकी फ़िल्मी सफ़र का गवाह बनेगा। उनकी प्रारंभिक फिल्मों में रोमांस ख़ास हुआ करता था। आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला इसका उदाहरण है। रंगीला के बाद, वर्मा की गैंगस्टर फिल्म सत्या ने हिंदी फिल्मों में गैंगस्टर विषय को स्थापित कर दिया था। इन सभी का चित्रण दूसरे हिस्से में हो सकता है।

तीसरा हिस्सा सेक्स और विवाद - सबसे दिलचस्प होगा राम गोपाल वर्मा ट्राइलॉजी का तीसरा हिस्सा। इस हिस्से में सेक्स और विवाद होंगे। इस हिस्से में उनकी फिल्मों में सेक्स और कामुकता की भरमार तथा इससे उठे विवाद चित्रित हो सकते हैं। राम गोपाल वर्मा फिल्म में अपनी भूमिका खुद ही करेंगे। 

ट्राइलॉजी के लिए नया निर्देशक - राम गोपाल वर्मा ज़ल्दी में लगते हैं। उन्होंने पहली फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है। इसमे फिल्म का नाम रामू बताया गया है। राम गोपाल वर्मा फिल्म के निर्माता नहीं है, न ही वह फिल्म का निर्देशन कर रहे। निर्माता बोम्माकू मुरली की इस ट्राइलॉजी को नवोदित निर्देशक दोरासई तेजा निर्देशित करेंगे। हालाँकि, फिल्म को खुद रामू लिख रहे हैं तथा दूसरे कई पहलू भी देख रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर मे शुरू हो जायेगी। 

Tuesday 28 July 2020

RGV World में Ram Gopal Varma

राम गोपाल वर्मा, डिजिटल वर्ल्ड में प्रवेश करने वाले पहले फिल्मकार नहीं। लेकिन, वह इस लिहाज़ से पहले हैं कि उनका डिजिटल वर्ल्ड डेब्यू किसी प्राइम विडियो या नेटफ्लिक्स जैसे डिजिटल प्लेटफार्म से नहीं, बल्कि खुद के वर्ल्ड यानि आरजीवी वर्ल्ड से हुआ है। इस प्लेटफार्म पर वह खुद की बनाई दो फ़िल्में भी रिलीज़ कर चुके हैं तथा तीसरी रिलीज़ होने जा रही है।
वर्मा की शुरुआत का क्लाइमेक्स
लॉकडाउन के दौरान, राम गोपाल वर्मा की डिजिटल फिल्म की खूब चर्चा हुई। क्लाइमेक्स शीर्षक वाली इस फिल्म में डर भी था, एक्शन भी और थ्रिल भी। रेगिस्तान की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म की नायिका अमेरिका की पोर्न फिल्म स्टार मिया मालकोवा थी, इसलिए सेक्स ज़बरदस्त था। इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था।
पांच भाषाओं में नेकेड नंगा नंगम
आरजीवी वर्ल्ड की दूसरी डिजिटल फिल्म नेकेड थी। जैसा की टाइटल से साफ़ है, इस फिल्म में नायिका श्री रापका की टाँगे, वक्ष स्थल और कमर आदि के भिन्न कोणों से कामुक दर्शन कराये गए हैं। इस फिल्म को नंगा, नेकेड और नंगम शीर्षकों के साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया गया है।
ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म
थ्रिलर, रामगोपाल वर्मा की उस डिजिटल ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म है, जिसके अंतर्गत वह क्लाइमेक्स और नेकेड जैसी फ़िल्में बना चुके है। थ्रिलर से रामगोपाल वर्मा ने दो चेहरों का फिर से परिचय कराने की कोशिश की है। फिल्म की प्रमुख जोड़ी अप्सरा रानी और रॉक कच्ची उड़ीसा से है।क्या उड़ीसा का जादू डिजिटल पर छायेगा ?

Monday 6 July 2020

Ram Gopal Verma की Thriller अप्सरा रानी



यह है अप्सरा रानी ! इनका परिचय खुद फिल्म निर्माता -निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने करवाया है. शायद वह, वर्मा की अगली फिल्म की नायिका हों ! अप्सरा रानी, ओड़िसा में जन्मी हैं. लेकिन, उनका पालन पोषण उत्तराखंड की पहाड़ियों में देहरादून में हुआ है. राम गोपाल वर्मा का दावा है कि अप्सरा रानी गज़ब की डांसर तो हैं ही, उतनी ही गज़ब की एक्ट्रेस भी हैं. वह रामगोपाल वर्मा की आगामी फिल्म थ्रिलर की नायिका हैं. रामगोपाल वर्मा के द्वारा ट्विटर पर चित्र में तो अप्सरा रानी ग्लैमर डॉल ही लग रही हैं.मगर जब उनकी फिल्म थ्रिलर रिलीज़ होगी तब पता चलेगा कि वह सिर्फ अप्सरा है या एक्टिंग भी कर लेती हैं!

Monday 1 June 2020

Ram Gopal Varma की Mia Malkova


फिल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म क्लाइमेक्स का ट्रेलर उज्जेजनापूर्ण है। इस फिल्म से वह अमेरिकी पोर्न स्टार मिया मालकोवा का परिचय भारतीय फिल्म दर्शकों से करा रहे हैं। हालाँकि, राम गोपाल वर्मा, मिया के साथ एक शार्ट फिल्म गॉड सेक्स एंड ट्रुथ बना चुके हैं। पर पूरी लम्बाई की क्लाइमेक्स एक थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर फिल्म के भयावनी होने के अलावा कामुकता की हद तक सेक्सी होने की पुष्टि करता है। क्लाइमेक्स में मिया मालकोवा, एक जोखिम पसंद महिला डियाने की भूमिका कर रही हैं। उनका साथ ब्राज़ील के मॉडल रेनोन सेवरो दे रहे हैं। दोनो पति-पत्नी रेगिस्तानी इलाके में एक एडवेंचर ट्रिप के लिए निकले हुए हैं। जीपीएस सिस्टम की खराबी के कारण वह एक ऎसी सड़क पर मुड जाते हैं, जहाँ जाना मना है। इन दोनों को यहाँ भयानक अनुभव होते हैं, अजीबोगरीब प्रजातियों से पाला पड़ता है। फिल्म के थ्रिल और हॉरर के बीच मिया की सेक्स अपील ख़ास उभर कर आती है। इस काम में राम गोपाल वर्मा माहिर जो हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों ने, पोर्न फिल्म स्टार सनी लियॉन को महेश भट्ट की फिल्म जिस्म २ से हाथोंहाथ लिया था। क्या हिंदी फिल्म दर्शक सनी लियॉन जैसा उत्साह मिया मालकोवा के प्रति भी दिखाएँगे ?

Monday 25 November 2019

Bruce Lee को श्रद्धांजलि है Ram Gopal Varma की फिल्म Enter the Girl Dragon



राजनीतिक टिप्पणियां और राजनीतिक फ़िल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अब एक्शन फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया है। लेकिन, वह किसी अंडरवर्ल्ड के अड्डे में घुसने नहीं जा रहे। बल्कि, वह ड्रैगन के घर में प्रवेश कर रहे हैं।

राम गोपाल वर्मा ने एक एक्शन फिल्म एंटर द गर्ल ड्रैगन का पोस्टर जारी करते हुए इसका ऐलान किया। उनकी यह फिल्म भारत-चीन सहकार से बनाई जा रही है।  उन्होंने इस फिल्म को अपनी अति महत्वकांक्षी फिल्म बताया।

राम गोपाल वर्मा, हमेशा से ब्रूस ली के प्रशंसक रहे हैं। ब्रूस ली, चीनी अमेरिकी मूल के फिल्म एक्टर, मार्शल आर्ट्स के कलाकार थे। हालाँकि, ब्रूस ली की मृत्यु ३२ साल की अल्पायु में हो गई थी ।  लेकिन तब तक वह अपनी मार्शल आर्ट्स पर बनी फिल्मों फिस्ट ऑफ़ फ्यूरी, वे ऑफ़ द ड्रैगन और ख़ास तौर पर एंटर द ड्रैगन से, खुद को अमर कर गए।


राम गोपाल वर्मा की फिल्म एंटर द गर्ल ड्रैगन भी ब्रूस ली की एंटर द ड्रैगन से प्रेरित लगती है। इस फिल्म के पोस्टर से इसकी झलक भी मिलती है, जिसमे एक महिला चरित्र एंटर द ड्रैगन के ब्रूस ली की शैली में हमलावर नज़र आ रही है।

राम गोपाल वर्मा का दावा है कि एंटर द गर्ल ड्रैगन भारत की पहली मार्शल आर्ट्स पर फिल्म है। दो दिन बाद, २७ नवंबर को ब्रूस ली का जन्मदिन है। रामगोपाल वर्मा का इरादा इसी दिन फिल्म का टीज़र जारी करने का है।  इस फिल्म का ट्रेलर १३ दिसंबर को ब्रूस ली के गृह नगर फोशान सिटी में रिलीज़ किया जाएगा।

Saturday 20 October 2018

रामगोपाल वर्मा बनायेंगे गैंगस्टरों पर वेब सीरीज


बॉलीवुड दर्शकों के बीच अपनी गैंगस्टर फिल्मों के लिए मशहूर फिल्मकार रामगोपाल वर्मा अब वेब सीरीज बनाना चाहते हैं।

लम्बे समय की चुप्पी के बाद, रामगोपाल वर्मा और मधु मंतेना मिल कर एक वेब सीरीज का निर्माण करेंगे। इस वेब सीरीज को डी-कंपनी के टाइटल के साथ बनाया जाएगा।

वर्मा की यह सीरीज, उनके २० साल उस शोध का नतीजा है, जो उन्होंने गैंगस्टर फ़िल्में बनाने के वक़्त समय समय पर की थी।

रामगोपाल वर्मा इसे किसी दाऊद इब्राहिम की फिल्म की तरह बनाना नहीं चाहते। उनकी यह सीरीज भारत में गैंगस्टर का जन्म और उनके आपराधिक इतिहास का व्योरा लिए होगी।

इस सीरीज में यह तो दिखाया ही जाएगा कि दाऊद इब्राहिम ने किस प्रकार से पठान गैंग का तख्ता पलट कर अपना गैंग स्थापित किया था ।

इस सीरीज में बाबरी ढांचे के विध्वंस के बाद १९९२ के सांप्रदायिक दंगे, सीरियल बम ब्लास्ट तथा इसके बाद छोटा राजन के दाऊद गैंग से सम्बन्ध ख़त्म करने, आदि का चित्रण भी होगा।

रामगोपाल  वर्मा ने कभी सत्या, कंपनी, डी, सरकार, सरकार राज, रक्त चरित्र, डिपार्टमेंट, आदि गैंगस्टर फ़िल्में बनाई हैं।

गैंगस्टर फिल्मों में रामगोपाल वर्मा की महारत को देखते हुए दर्शक यह उम्मीद कर सकते हैं कि उन्हें एक अच्छी गैंगस्टर सागा सीरीज देखने को मिलेगी।

रामगोपाल वर्मा की इस गैंगस्टर सीरीज के पांच सीजन होंगे तथा हर सीजन में १० एपिसोड्स प्रसारित होंगे।  

साउथ कोरियाई ड्रामा फिल्म टनल का हिंदी रीमेक करेंगे अब्बास-मस्तान- क्लिक करें

Wednesday 24 August 2016

नक्सली नईमुद्दीन पर फिल्म बनाएंगे राम गोपाल वर्मा

फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने आज ऐलान किया कि वह नक्सली नईमुद्दीन पर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।  यह फिल्म तीन हिस्सों में बनाई जायेगी।  इससे पहले रामगोपाल वर्मा दो हिस्सों में गैंगस्टर से नेता बने परिताला रवि पर फिल्म रक्त चरित्र का निर्माण कर चुके हैं।  लेकिन, नईमुद्दीन पर  वर्मा की फिल्म तीन हिस्सों में इसलिए है कि नईम का चरित्र बड़ा काम्प्लेक्स है।  वह कभी नक्सल हुआ करता था।  फिर वह पुलिस का मुखबिर बन गया।  उसकी मुखबिरी पर गुजरात पुलिस को आतंकी गतिविधियों में लिप्त शोहराहबुद्दीन और उसकी बीवी का सुराग मिला था।  उसे बाद में गुजरात पुलिस ने एक एनकाउंटर में शोहबरुद्दीन को मार गिराया था ।  नईम बाद में गैंगस्टर बन गया।  वह दक्षिण का नंबर वन किलर था।  उसने कई नेताओं का क़त्ल किया।  उस पर बीस हत्याओं का आरोप था।  उसके बारे में कई विधायकों ने उगाही करने का आरोप लगाया था।  वह लीबिया के कर्नल गद्दाफी की तरह अपनी कुंवारी महिला सुरक्षा गार्ड्स की सुरक्षा में चला करता था। इसी गैंगस्टर को तेलंगाना पुलिस ने पिछले दिनों  मार गिराया।  उसके १२ साथी गिरफ्तार कर लिए गए।  रामगोपाल वर्मा इसी किरदार पर फिल्म बनाना चाहते हैं।  तीन हिस्सों में फिल्म क्यों ! पर रामगोपाल वर्मा कहते हैं, "नईमुद्दीन की कहानी इतनी जटिल है और उसमे इतनी जानकारी जुटाई  गई है कि इसे एक फीचर फिल्म तक सीमित रखना न्याय नहीं होगा।  मैंने उसके बारे में जितनी जानकारी जुटाई है,  वह रोंगटे खडी करने वाली है।" देखें रामगोपाल वर्मा की फिल्म का नईम कौन अभिनेता बनाता है। फिलहाल तो वह विवेक ओबेरॉय को लेकर गैंगस्टर ड्रामा रॉय बना रहे हैं।

Monday 18 April 2016

एक बार फिर रामगोपाल वर्मा के गैंगस्टर विवेक ओबेरॉय

रक्त चरित्र ( २०१०) के  छह साल बाद रामगोपाल वर्मा और विवेक ओबेरॉय की डायरेक्टर- एक्टर जोड़ी फिर  एक साथ है।  रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म का टाइटल 'राय' रखा गया है।  इस फिल्म में राय की भूमिका विवेक  ओबेरॉय कर रहे हैं। चौदह साल पहले रामगोपाल वर्मा ने ही फिल्म कंपनी के ज़रिये विवेक ओबेरॉय को उभरते गैंगस्टर चंदू के किरदार में पैदा किया था।  राय भी एक गैंगस्टर फिल्म है।  लेकिन, फिल्म के राय के रूप में विवेक ओबेरॉय रामगोपाल वर्मा की दूसरी पसंद थे।  वर्मा का इरादा सुदीप को राय बनाने का था।  लेकिन, कई कारणों से सुदीप फिल्म नहीं कर सके और उनकी जगह विवेक ओबेरॉय फिल्म में आ गए। फिल्म के गैंगस्टर राय के बारे में रामगोपाल वर्मा ट्विटर पर लिखते हैं, "दुनिया के सबसे बड़े पाब्लो एस्कोबार, दाऊद इब्राहिम, अल कपोन, आदि भी राय के सामने कुछ भी नहीं।" चार भाषाओँ कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म की तमाम शूटिंग मैंगलोर, बैंगलोर, मुंबई, दुबई और लंदन में की जाएगी।  फिल्म के प्रोडूसर सी आर मनोहर हैं।  राय का फर्स्ट लुक पोस्टर १ मई को जारी होगा।

Tuesday 9 February 2016

राम गोपाल वर्मा का आरजीवी टॉकीज

सत्या फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा सेंसर बोर्ड से सचमुच परेशान नज़र आते  हैं। इसीलिए उन्होंने अपने आरजीवी टॉकीज की स्थापना की है।  यह ऑनलाइन टॉकीज बिना सेंसर के फ़िल्में दिखा सकेगा।  इस टॉकीज  पर लघु फिल्मों के दूसरे निर्माता भी अपनी शार्ट फ़िल्में अपलोड कर सकते हैं, बशर्ते कि वह वर्मा की कसौटियों पर खरी उतरें। कैसी होनी चाहिए यह फिल्में ! ट्विटर पर रामगोपाल वर्मा की शार्ट फिल्म सिंगल एक्स का पोस्टर इसे बयान करता है।  रामगोपाल की  यह शार्ट फिल्म 'एन इरोटिक थ्रिलर' फिल्म है।  रामगोपाल वर्मा कहते  हैं, "आरजीवी थिएटर में इरोटिक फिल्मों के अलावा अपराध और डरावनी फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी। मैं गॉड पर फिल्म रिलीज़  नहीं करूंगा, क्योंकि,   मुझे ईश्वर पर विश्वास नहीं।  मुझे खेल से नफरत है, इसलिए खेल पर कोई फिल्म नहीं होगी।  रोमांटिक और सेक्स कॉमेडी के रिलीज़ होने का भी कोई सवाल नहीं, क्योकि मेरे लिए लव और सेक्स गंभीरता का मामला है।" इससे स्पष्ट है कि शार्ट फिल्म बनाने वालों के लिए काफी विषय है रामगोपाल वर्मा के थिएटर के लिए फिल्म बनाने के। रामगोपाल वर्मा अपनी पहली शार्ट फिल्म 'सिंगल एक्स' को सेंसर बोर्ड को समर्पित करते हैं।  वह कहते हैं, "मुझे पूरी आशा है कि सिंगल एक्स को दाऊद इब्राहिम ज़रूर पसंद करेगा।"   तो तैयार हो जाइये रामगोपाल वर्मा की इरोटिक थ्रिलर फिल्म सिंगल एक्स को आरजीवी टॉकीज पर देखने और अपनी अपनी फ़िल्में अपलोड करने के लिए।
  

Saturday 30 January 2016

रामगोपाल वर्मा की ‘गवर्नमेंट’ में अजित डोवल

मशहूर चन्दन तस्कर वीरप्पन पर फिल्म के बाद निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड नेक्सस पर होगी। इस फिल्म में आज कल प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल का करैक्टर भी होगा। अपनी फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए रामगोपाल वर्मा ने लिखा कि मेरी फिल्म का फोकस वास्तविक तथ्यों पर होगा, जिसमे बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का नेक्सस दिखाया जायेगा। किस प्रकार से अंडरवर्ल्ड से बॉलीवुड जुड़ा है, इसका भी चित्रण होगा। इस फिल्म का नाम ‘गवर्नमेंट’ होगा। सूत्र बताते हैं कि फिल्म की कहानी कभी अच्छे दोस्त रहे दावूद इब्राहीम और छोटा राजन की दुश्मनी पर होगी। इससे ज़ाहिर है कि फिल्म का कथानक मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद का होगा। आजकल छोटा राजन गिरफ्तार कर भारत लाया जा चूका है। छोटा राजन ने दावूद इब्राहीम में बॉम्बे सीरियल ब्लास्ट में लिंक होने के कारण दावूद के काफी गुर्गों को इंटेलिजेंस एजेंसी को सूचना दे कर मरवा दिया था। इसलिए इस फिल्म में छोटा शकील और अबू सालेम के अलावा छोटा राजन की पत्नी सुजाता, मोनिका बेदी और अरुण गवली के अलावा अजित डोवल, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और बाला साहेब ठाकरे के किरदार भी होंगे। ज़ाहिर है कि जैसे जैसे गवर्नमेंट की शूटिंग आगे बढ़ेगी इसके साथ विवादों के जुड़ने की सूची लम्बी होती चली जायेगी। लेकिन, अपनी गैंगस्टर फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले रामगोपाल वर्मा से एक बढ़िया थ्रिलर फिल्म की उम्मीद तो की ही जाती है। 
किलिंग वीरप्पन 

Saturday 26 December 2015

एक जनवरी को रिलीज़ होगी 'किलिंग वीरप्पन'

यह है रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'किलिंग वीरप्पन' का ट्रेलर। कुख्यात चन्दन तस्कर वीरप्पन कभी तीन राज्यों कर्णाटक, तमिलनाडु और केरल की पुलिस का सिरदर्द था।  इस डाकू का इन तीनों राज्यों के छह हजार किलोमीटर वन क्षेत्र में एकछत्र राज्य था।  इसने ९०० हाथियों को मार डाला था।  इसके हाथों ९७ पुलिसवालों सहित १८४ लोग मारे गए थे।  रामगोपाल वर्मा अपनी फिल्म के ज़रिये बताते हैं कि जहाँ अमेरिका को ओसामा बिन लादेन को मारने में १० साल लग गए, वही भारतीय पुलिस को वीरप्पन को मार गिराने में बीस साल लग गए।  फिल्म में वीरप्पन का किरदार नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के छात्र संदीप भारद्वाज कर रहे हैं। संदीप को वीरप्पन का रोल शक्लसूरत में एकरूपता के कारण मिला।   इस फिल्म की शूटिंग कन्नड़ में की जा रही है।  लेकिन, इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर रिलीज़ किया जायेगा।  फिल्म १ जनवरी २०१६ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म के ट्रेलर की अमिताभ बच्चन ने भी प्रशंसा की है।