Showing posts with label Web Series. Show all posts
Showing posts with label Web Series. Show all posts

Wednesday 15 February 2023

वेब सीरीज Taaj Divided By Blood में शेख सलीम चिस्ती Dharmendra

 


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्माता अभिमन्यु सिंह की सीरीज ताज डिवाइडेड बाय ब्लड में, अभिनेता धर्मेद्र सूफी संत शेख सलीम चिस्ती की भूमिका कर रहे है. यह वही संत है, जिनके पास मुग़ल बादशाह अकबर अपने लिए संतान माँगने के लिए नंगे पाँव जाता है. सलीम चिस्ती के आशीर्वाद से सलीम उर्फ़ जहाँगीर जैसा ऐयाश जन्मा था. जाहांगीर के बाद, मुग़ल साम्राज्य का पतन होना प्रारंभ हो गया था.




अपनी इस भूमिका के विषय में धर्मेन्द्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया. ट्वीट के साथ अपलोड चित्र में धर्मेन्द्र लम्बी दाढी, पगड़ी और सूफी वेशभूषा में पहचाने नहीं जा रहे. उन्होंने लिखा- दोस्तों, मैं फिल्म ताज में एक सूफी संत शेख सलीम चिस्ती की भूमिका कर रहा हूँ. यह भूमिका छोटी मगर महत्वपूर्ण है. आपकी शुभकामनाओं की आवशयकता है.




१८ एपिसोड्स की सीरीज ताज में धर्मेन्द्र की भूमिका छोटी मगर महत्वपूर्ण बताई जा रही है. सीरीज में नसीरुद्दीन शाह (अकबर). अदिति राव हैदरी (अनारकली), संध्या मृदुल (जोधा बाई), असीम गुलाटी (सलीम), पंकज सारस्वत (अबुल फज़ल), ताहा शाह बदुषा (मुराद), शुभम कुमार मेहरा (दान्याल), दिगंबर प्रसाद (मान सिंह), सुबोध भावे (बीरबल), दीपराज राणा (महाराणा प्रताप). सुहानी जुनेजा (अरजुमंद बानो), आदि अकबर कालीन चरित्रों को निभाते दिखाई देंगे.




यह सीरीज, छः सीजन में फैली हुई है. इस सीरीज में मुग़ल साम्राज्य के शीर्ष पर पहुँचाने से लेकर आतंरिक कलह और खूंरेंजी के बाद, मुग़ल साम्राज्य के पतन की दास्ताँ दिखाई जायेगी. इस सीरीज में वह सब कुछ होगा, जो डिजिटल परदे पर दर्शक देखना चाहेंगे. अनारकली की भूमिका में अदिति राव हैदरी को देखते हुए, यह समझा जा सकता है कि सलीम अनारकली के रोमांस को विशेष महत्त्व दिया गया होगा.




सूचनाओं के अनुसार, ताज डिवाइडेड बाय ब्लड के पहले सीजन के  निर्देशन का दायित्व विभु पुरी, रोन स्कल्पेलो और प्रशांत सिंह को सौंपा गया है. यह तीनों ६-६ कड़ियों का निर्देशन करेंगे. ताज को विलियम बोर्थविक, क्रिस्टोफर बुतेरा और साइमन फँतौजो की तिकड़ी ने लिखा है. आशा की जा सकती है कि सीरीज में मुगलों का अनावश्यक महिमामंडन नहीं किया गया होगा.




यह शो जी५ से स्ट्रीम होगा.

Tuesday 5 April 2022

Shreyas Talpade to play Major Atul Gajre in EORTV's 'The Last Flight'



 

Actors Shreyas Talpade and Deepti Lele will be seen in EORTV's latest offering titled 'The Last Flight', releasing on 9th April 2022. This bi-lingual ( Hindi & Marathi) web series is an anthology of stories dealing with the aspects of line-of-duty, the glorious victory and struggles at the battle field. They also narrate their heart warming, emotional, sensitive side of these heroes. These heroic stories are narrated by the legendary warrior ‘Chatrapati Shivaji’

 




The web series goes live on the 9th of April. Shreyas Talpade plays the role of Major Atul Garje, who sacrificed his life saving thousands of innocent lives, while he was on his last flight with his co-pilot, Capt. Bhanu Pratap.

 





Actor Shreyas Talpade said,  "I am honoured to be playing the role of Major Atul Garje in The Last Flight. The series is based/inspired from his life. It's an inspiring true story & is a reminder of their love, sacrifice & their heroic struggles which I believe are timeless. I had a great time working on sets with Deepak ji and the entire cast and crew."






Director Deepak Pandey said, "The objective behind the story line of The Last Flight is to inspire youth, understand our heroes and idolize them. These brave courageous heroes never die, though they sleep in dust, their legacy nerves a thousand living men. We are excited to be showcasing the stories of unsung heroes."

 





Producer Falguni Shah, on why they created this show, "This show is very special to us and shows stories of courageous heroes. Far from home and loved ones, these heroes sacrifice their own lives so the entire nation can sleep in peace. The stories of their courage and passion are larger than life and need to come to the forefront. These heroes too have families and the bond, the ties and support they get from their families goes a long way in their journey. These people are also in a way making a huge sacrifice, we want to show the world such beautiful and poignant stories so that people can truly be grateful to our heroes and their families”

 




EORTV is a premium video streaming app that offers thousands of hours of premium, exclusive and original content. Users can view Web series, Music videos, LGBTQ originals and short   

Thursday 20 January 2022

'मॉडर्न लव' के भारतीय रूपांतरण में प्रतीक गांधी, वामिका गब्बी, फातिमा सना शेख



 

जॉन कार्नी द्वारा विकसित 'मॉडर्न लव' नामक अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी एंथोलॉजी स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीरीज़ को आधिकारिक तौर पर भारतीय रूपांतरण में ढ़ाला जा रहा है। हंसल मेहता, विशाल भारद्वाज, अंजलि मेनन, अलंकृता श्रीवास्तव, ध्रुव सहगल और शोनाली बोस सहित कई उल्लेखनीय निर्देशक इस विशाल प्रोजेक्ट के लिए वामीका गब्बी, प्रतीक गांधी और फातिमा सना शेख जैसे अभिनेताओं में से एक मुख्य भूमिका निभाएंगे।

 


एंथोलॉजी सीरीज़ अपने सभी जटिल और सुंदर रूपों में प्रेम की खोज करती है, साथ ही साथ मानव संबंध पर इसके प्रभाव को भी। प्रत्येक एपिसोड एक अलग कहानी को जीवंत करता है जो एक अखबार के कॉलम से प्रेरित है। एपिसोड के रूप में प्रस्तुत की जा रही विभिन्न कहानियों के इर्द-गिर्द भारतीय रूपांतरण में एक समान लेकिन ताज़ा अवधारणा होगी। माना जाता है कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले सभी कलाकार वामीका, फातिमा और प्रतीक सहित प्रभावशाली काम कर रहे हैं, जिन्होंने 2020 और 2021 में अपना भव्य ओटीटी डेब्यू कर लिया है।

 


सूत्रों का कहना है, “एंथोलॉजी में हर अभिनेता अलग-अलग निर्देशकों की कहानियों का हिस्सा है। और यह निर्देशक और अभिनेताओं की एक रोमांचक गठजोड़ है जो एक साथ आए हैं। सीरीज़ को 2021 के आखिर में शूट किया गया था और माना जाता है कि यह जल्द ही एक बड़े OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।

Monday 17 January 2022

अनपॉज्ड से सकीब सलीम का नया सफर



क्रिकेट पर फिल्म ‘८३ में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका करने वाले अभिनेता साकिब सलीम अब अपने दर्शकों को दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहे है जिसे लोग अमेज़ॉन प्राइम के संकलन  'अनपॉज्ड - नया सफर' में देख सकेंगे | इस संकलन में पांच अनूठी कहानिया देखने को मिलेंगी जिसमें आशा, सकारात्मकता और नई शुरुआत के बारे में दिखलाया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें कहानी की झलक को देखा जा सकता है |

 

अभिनेता साकिब सलीम कहानी 'तीन तिगाड़ा' में अपनी दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे जिसका निर्देशन रुचिर अरुण ने किया है | यह एक ऐसी कहानी है जो महामारी के समय लॉकडाउन लग जाने पर प्रकाश डालती है। साकिब ने इस पर बात करते हुए बताया कि यह सीरीज ना ही केवल महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने बल्कि सकारात्मकता से नए साल को गले लगाने को भी दिखलाता है | सीरीज की भावुकता और सभी उससे अपने आप को जोड़ लेंगे यह बात साकिब को बहुत पसंद आयी।

 

 इस सीरीज पर बात करते हुए साकिब कहते है कि  "'अनपॉज्ड: नया सफर' का विषय दिल को छु लेगा |  २०२२ में इस सिरिज से एक बार फिर मैं अपने अभिनय का जादू फैलाने के लिए तैयार हूँ  और इसके लिए मैं बहुत उत्सुक हूँ | इस सीरीज का हर एक फिल्म महामारी के दौरान निकले हुए भावनाओं को दिखलाता है जिससे हम अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेंगे | अचानक संपूर्ण भारत में लॉकडाउन लग जाने से तीन व्यक्ति एक जगह फंस जाते है और इसी पर निर्धारित हमारी कहानी 'तीन तिगाडा' है, जिसमें मानवीय भावनाओं को अच्छी तरह से दिखाया गया है |"

Tuesday 11 January 2022

सिद्धार्थ रॉय कपूर और नागराज मंजुळे का मटका किंग

 


सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नागराज मंजुळे एक साथ मिलकर अस्थाई शीर्षक मटका किंग नामक सीरिज को बना है |

भारत में सट्टेबाजी को मटका के नाम से भी जाना जाता है, मटका किंग इसी विषय पर आधारित सीरीज है |यह सीरीज 1960 और 90 के दशक के बीच की सच्ची घटनाओं और रतन खत्री के जीवन से प्रेरित है। उन्हें भारत में जुये के खेल को लाने वाले यानी उसके गुरु के रूप में जाना जाता था. उन्हें 'मटका किंग' कहा जाता था। यह 60 और 70 के दशक के मुंबई के कामगार वर्गों की संस्कृति को दर्शाता है, उनके जीवन और खत्री द्वारा संचालित सट्टेबाजी व्यवसाय के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति को दर्शाता है।

सीरीज मटका किंग एक ऐसे व्यक्ति की जीवन यात्रा है, जिसका मिशन धन पर हावी होना और उसे अपने अधीन करना है। यह दिखाता है कि कैसे पैसा अनौपचारिक अर्थव्यवस्था के माध्यम से चलता है और एक राष्ट्र की शक्ति संरचना को बनाए रखता है।

निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, "नागराज मंजुळे की 'सैराट' पिछले दशक की मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इसलिए मैं इस आकर्षक कहानी को बताने के लिए उनके साथ सहयोग करके बहुत खुश हूं, हमें उम्मीद है कि यह भारत और दुनिया भर के दर्शकों को यह बहुत पसंद आएगी |"

इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित नागराज मंजुळे का कहना है कि  “मैं ओटीटी के इस नए अवसर के साथ एक बहुत ही अनोखी और दिलकश कहानी बताने और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूँ. दरअसल हम दोनों एक समान रचनात्मक सोच रखते है | मैं आशा करता हूं कि दर्शक मटका किंग की दुनिया का उतना ही आनंद लेगी जितना हम इसे बनाने की प्रक्रिया का आनंद ले रहे है |"  

पंकज त्रिपाठी ने शुरू की क्रिमिनल जस्टिस ३ की शूटिंग

 


अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मना कर लौटे पंकज त्रिपाठी @pankajtripathi ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट (@applausesocial) के लोकप्रिय कोर्ट रूम ड्रामा वेब-शो, क्रिमिनल जस्टिस की तीसरी किस्त क्रिमिनल जस्टिस ३ की शूटिंग शुरू कर दी है ।  इस तीसरी क़िस्त मेंभी  वह   माधव मिश्रा की भूमिका कर रहे रहे हैं।


क्रिमिनल जस्टिस ३ दर्शकों की प्रतिक्रिया और दर्शक संख्या की दृष्टि से पहले दो सीज़न में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है । जानकारी के अनुसार क्रिमिनल जस्टिस ३ को बड़े पैमाने पर शूट किया जा रहा है। इसमें नए और पुराने किरदारों का मिश्रण एक नई कहानी में पिरोया हुआ होगा । 


क्रिमिनल जस्टिस पंकज के बहुत करीब फ्रैंचाइज़ी है। २०१९ में पहले सीज़न से शुरू हुई यात्रा को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली कि २०२२ में तीसरे सीज़न की शूटिंग शुरू हो गई है। माधव मिश्रा का चरित्र कुछ हद तक पंकज त्रिपाठी की तरह चाहे कुछ भी हो जाए, हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ा रहने वाला ईमानदारी और प्रतिभाशाली व्यक्ति है।


क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 3 का निर्देशन रोहन सिप्पी कर रहे है । अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित क्रिमिनल जस्टिस ३, २०२२ के अंत में डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी ।

Monday 7 June 2021

Samantha Akkineni का सीजन The Family Man 2



अमेज़न प्राइम विडियो से प्रसारित हो रही वेब सीरीज द फॅमिली मैन सीजन २ की इसके प्रसारित होने से पहले से ही काफी चर्चा हो रही थी. इस सीरीज का पहला सीजन भारतीय सेना के खिलाफ और कश्मीरी आतंकियों के प्रति सहानुभूति के कारण खासा विवादों में रहा था. इसीलिए काफी दर्शकों की इसके कंटेंट के प्रति उत्सुकता थी.


इस लिहाज़ से लिहाज़ से राज और डीके के लिखे और सुपर्ण वर्मा के साथ निर्देशित द फॅमिली मैन २, तमिलनाडु में हल्केफुल्के विरोध का शिकार होती है. क्योंकि, यह फिल्म श्रीलंका के तमिल उग्रवादियों के भारतीय प्रधान मंत्री की ह्त्या के षड़यंत्र पर केन्द्रित बताई जा रही थी. अब यह बात दीगर है कि शो में ऐसा कुछ भी नहीं है.



सच कहा जाए तो द फॅमिली मैन का दूसरा सीजन हर प्रकार से निराश करता है. फिल्म की कहानी श्रीलंका के लिट्टे उग्रवादियों के षड़यंत्र पर है. इसका भारत में असर सिर्फ यह था कि भारत के एक प्रधान मंत्री की लिट्टे उग्रवादियों द्वारा हत्या कर दी गई. बाकी लिट्टे का उग्रवाद तमिलनाडु तक ही थोड़ा बहुत महसूस किया गया. इसलिए द फॅमिली मैन २ की कहानी पूरे देश को अपील नहीं करती है. ओटीटी प्लेटफार्म के लिए पूरे देश को आकर्षित कर पाने वाला कथानक होना चाहिए.



सीरीज में कुछ भी ऐसा नहीं बताया गया है, जो सीरीज को देखने को प्रेरित करे. पटकथा, कहानी की तरह बिलकुल घिसी हुई और लकीर पर चलती है. ख़ास कर क्लाइमेक्स तो सीरीज का पूरा प्रभाव ख़त्म कर देता है. दर्शकों में इसे देखने की कोई इच्छा नहीं रहती.


द फॅमिली मैन के पहले सीजन को हिंदी बेल्ट में मनोज बाजपेई के कारण तथा दक्षिण में प्रियमणि के कारण पसंद किया गया था. मनोज बाजपेई प्रभावित भी करते थे. इस शो के बाद तो वह इसी प्रकार की इतने ज्यादा भूमिकाओं में नज़र आये कि वह खुद ही ऎसी भूमिकाओं से ऊबने लगे हैं. उनके अभिनय में अपने चरित्र के प्रति ऊब साफ़ नज़र आती है.



द फॅमिली मैन २ का प्रशंसनीय पक्ष है सामंता अक्किनेनी का अभिनय. सामंता ने द फॅमिली मैन २ में लिट्टे की उग्रवादी और मानव बम राजलक्ष्मी चंद्रन और राजी की भूमिका की है. सामंता के अभिनय की धार देखिये कि वह अपने परदे की क्रूर भावाभिनय से सिहरा देती हैं.


इस सीरीज का दूसरा सबसे प्रभावित करने वाला चेहरा शारिब हाश्मी का है. वह इस सीरीज में मनोज बाजपेई के टास्क के साथी जयवंत काशीनाथ तलपडे उर्फ़ जेके की भूमिका मे काफी सहज और स्वाभाविक हैं. उनका सहज अभिनय मनोज बाजपेई की ओवर एक्टिंग पर भारी पड़ता है. मिशन मजनू उनकी आने वाली फिल्म है.


Friday 28 May 2021

क्या एकतरफा प्यार की कहानी है इन्दोरी इश्क ?


समित कक्कड़ निर्देशित शो इन्दोरी इश्क, एक तरफा प्यार की कहानी लगती है. १२वी का कुणाल, अपनी सहपाठिनी तारा से प्रेम करने लगता है. वह उसके सामने अपने प्रेम का इज़हार करना चाहते है, जो वह कर भी देता है.


कॉलेज में पढाई पूरी करने के बाद, कुनाल इंदौर से मुंबई आ जाता है, नेवल कॉलेज ज्वाइन करने के लिए. इधर तारा किसी और के लिए कुणाल को छोड़ देती है. तारा के गम में डूबा कुणाल नशे में डूब जाता है. वह किसी भी तरह से तारा को पाना चाहता है.

क्या वह तारा को पा लेता है ? या यह प्यार एक तरफा ही रह जाता है ? इस सवाल का जवाब इन्दोरी इश्क देख कर ही मिल सकता है.

इन्दोरी इश्क को एमएक्स प्लेयर पर १० जून से देखा जा सकता है.

इस शो में ऋत्विक साहोर, वेदिका भंडारी, आशय कुलकर्णी, धीर हीरा, डोना मुंशी, तिथि राज और मीरा जोशी की भूमिकाये दिलचस्प हैं.

Sunday 9 May 2021

Rave reviews pour in for Rasika Dugal's performance in Out Of Love Season 2


Actor Rasika Dugal has solidified her digital presence as the streaming boom has caught on with the entertainment industry in India. The powerhouse performer has now hit the OTT scene with the second season of Out Of Love and proved her versatility by reprising the role of Dr Meera Kapoor.

 

The Out Of Love actor has been amassing tremendously positive reviews for her portrayal of a head-strong single mother, who is braving up to the circumstances that result from a failed marriage. In the second season of the series, Dr Meera Kapoor's (Rasika) ex-husband is back in her life  to reconcile his relationship with their teenager son. In the course of the episodes, viewers witness how that bodes for Meera. Anchoring the second season, as the protagonist undergoes varied emotions, Rasika captivates the attention of the viewers and the critics adding  exponentially to its must-watch factor.

 

On being asked her response to the positive reviews for the series, Rasika says “its always very heart warming when viewers appreciate a piece of work that you have been a part of creating. I am so grateful for that warmth especially in times like these. The beauty of the Nilgiris and the creative exchange with my co- actors during the shoot of season 2 will always remain with me "

 

Dugal's upcoming projects include Delhi Crime Season 2 and Lord Curzon Ki Haveli.

वेताल सा उल्टा Kunal Kohli का डिजिटल तमाशा Ram Yug!



ओटीटी प्लेटफॉर्म  MXPlayer द्वारा, जब भगवान राम पर सीरीज राम युग के प्रसारण  की घोषणा की गई तब, इसके पिछले कार्यक्रमों को देखते  हुए, बहुत ज़्यादा उम्मीदें  थी।  उस पर करेला पर नीम यह कि इस शो के निर्देशक फ़ना के  कुणाल कोहली थे। नतीजे के तौर पर दर्शकों को ऊंची दूकान के फीके पकवान की कहावत चारितार्थ होती लगती थी ।

राम युग की घोषणा के वक़्त कुणाल कोहली ने कहा था कि वह राम कथा को युवा दर्शकों के लिए नया जीवन देना चाहते हैं। यकीन मानिए कुणाल कोहली और एमएक्स प्लेयर, राम युग में इसका उल्टा करते नज़र आते हैं । इन्होने राम कथा को युवा दर्शकों के मज़ाक का केंद्र बना दिया है. यह शो राम युग की निर्जीव प्रस्तुति करता है ।

राम युग की असफलता के बड़े कारण कुणाल कोहली, निर्जीव  पटकथा, विषय के प्रति अश्रद्धा और कलाकारों का मूर्खतापूर्ण चयन हैं. कुणाल कोहली को विषय की समझ ही नहीं है। वह राम के चरित्र पर श्रद्धा तो रखते नहीं है, इसे मुम्बैया नज़रिए से भी देखते हैं. कुणाल कोहली के राम बददिमाग, असभ्य और अभिमानी लगते हैं. वह सीता स्वयंवर में सीता को लम्पटों की तरह घूरते हैं. सीता भी उन्हें घूरती है. लक्षमण हर मौके पर मज़ा लेते नज़र आते हैं.

राम युग का हर कलाकार ओवर एक्टिंग करता है. राम की भूमिका में दिगंत मनचले नाम के अनुरूप मनचले लगे. वह राहुल गाँधी की कॉपी लगते हैं. जो राम चरित्र में अश्रद्धा उत्पन्न करता है. सीता की भूमिका में ऐश्वर्या ओझा में थोड़ा भी समर्पण, भक्ति और लज्जाशीलता का भाव नहीं दिखाई देता. लक्ष्मण की भूमिका में अक्षय डोगरा भी मसाला फिल्मों के छोटे भाई लगते हैं.

राम युग की असफलता का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि पहले एपिसोड में राम परशुराम संवाद राम को परशुराम के प्रति अशिष्ट, लक्षमण को उज्जड और परशुराम को डरपोक दिखाता था. जबकि, यह दृश्य वास्तव में ठीक उलटा है.

राम युग में दिगंत मनचले, अक्षय डोगरा, ऐश्वर्या ओझा के अलावा कबीर दुहान सिंह,विवान भातेना, नवदीप पल्लापोलू, अनिश जॉन कोक्कें, शिशिर मोहन  शर्मा, जतिन सियाल, स्वेता गुलाटी, सुपर्णा मारवाह, ममता वर्मा, टिस्का चोपड़ा, दलीप ताहिल, अनूप सोनी, विक्रम सिंह चौहान, हेमंत कुमार पाण्डेय, अरुण सिंह, रवि झंकाल, शान ग्रोवर, अमित मदन गौर, टीना सिंह और दानिश अख्तर की भूमिकाये ख़ास है.

इस शो को तृप्ति पाटिल की देखरेख में, उनकी टीम द्वारा बेहद घटिया तरीके से लिखा गया है. ऐसे में कमलेश पाण्डेय के संवाद निरर्थक हो जाते हैं.

राम युग का प्रसारण ६ मई २०२१ से MXPlayer पर हो रहा है.

Saturday 10 April 2021

महारानी की राबड़ी देवी Huma Qureshi !

 


मुख्य मंत्री गंभीर रूप से बीमार है. बिमारी की दशा में वह मुख्य मंत्री के पद का काम कर पाने में असमर्थ होंगे. इसलिए उनका उत्तराधिकारी चुना है. यह उतराधिकारी पार्टी नहीं, खुद मुख्य मंत्री करेंगे. पत्नी को पति के इस्तीफे की खबर मालूम पड़ती है तो वह गाँव जाने की तैयारी शुरू कर देती हैं. वह घर से बाहर निकलती हैं कि उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया जाता है. मालूम पड़ता है कि बीमार मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी को अपना उत्तराधिकारी चुना है.



यह कहानी है सोनी लाइव से ज़ल्द स्ट्रीम होने वाली पोलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज महारानी की. पिछले दिनों, इस सीरीज का टीज़र जारी किया गया. इस झलक से यह सीरीज बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा चारा घोटाले में जेल जाने से पहले अपना उत्तराधिकारी अपनी पत्नी रबरी देवी को चुने जाने की घटना पर केन्द्रित लगाती है.


 

सुभाष कपूर, नंदन सिंह और उमाशंकर सिंह की लिखी कहानी पर निर्देशन करण शर्मा ने किया है. इस शो में राबड़ी देवी की रील लाइफ रानी भारती की भूमिका हुमा कुरैशी कर रही हैं. दूसरी भूमिकाओं में सोहम शाह ने लालू प्रसाद यादव और अमित सियाल हैं.

Sunday 28 March 2021

सोनी लाइव के लिए अश्विनी अय्यर की फाडू


कंगना रानौत को फिल्म पंगा के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलवाने वाली निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी अब सोनी लाइव के लिए वेब सीरीज फाडू के द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने जा रही हैं.


अपनी पहली ही फिल्म निल बटे सन्नाटा के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का पुरस्कार जीतने वाली अश्विनी को बरेली की बर्फी के लिए फिल्मफेयर ने दूसरी बार श्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार के योग्य समझा. इस प्रकार से, अश्विनी अब ऐसी फिल्मकार बन गई है, जिसकी प्रत्येक फिल्म पुरस्कार जुटा ले जाती है.


उम्मीद की जाती है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर भी अश्विनी की उपस्थिति पाई जायेगी. फाडू शीर्षक वाली यह सीरीज दो प्यार करने वाले दिलों की काव्यात्मक अभिव्यक्ति है. अभी इस सीरीज के कलाकारों का चयन नहीं हुआ है. इसलिए दूसरे विवरणों के लिए प्रतीक्षा करनी होगी.

Sunday 20 December 2020

In Criminal Justice: Behind Closed Doors Mushkil hai Mishra ji



Highly anticipated series Hotstar Specials presents 'Criminal Justice: Behind Closed Doors' has hit the right note and created massive buzz in the entertainment industry. After the runaway success of Criminal Justice chapter 1 last year, this second chapter will be even more engaging and will showcase the unspoken sensitive societal issue faced by various women. This chapter will question the mere motive of the crime being committed and begs the question - what really happens behind closed doors?

The prime accused Anuradha Chandra has confessed to stabbing her husband, an eminent lawyer - Bikram Chandra and is guilty in the eyes of law. While many believe it to be an open-and-shut case, Anu’s subsequent silence and unwillingness to defend herself begs the question - is there more to the case than what meets the eye?

 

Here's what celebrity Ronit Roy, Rasika Dugal and Vikrant Massey has to say about the mystery that's about to unfold in the coming week.

 

Ronit Roy, "Husband ka murder, aur suna hai aapki client confess kar chuki hai

@Tripathiipankaj Itne complicated case ke liye Madhav Mishraji ko all the best. Ab dekhna hai ki aap Anu Chandra ko kaise bachate hain. Mujhe toh lag raha hai iss baar Mushkil hai, Mishraji"

Link : https://twitter.com/RonitBoseRoy/status/1340198175513038848?s=20

 

Rasika Dugal, "@Tripathiipankaj iss case ke saamne toh aapka pichla case baayein haath ka khel lag raha hai. Victim desh ka sabse bada lawyer, aur aapki client ne murder ka confession de diya hai. Case toh poora dekhna padega, lekin Anu Chandra ko bachana bohot Mushkil hai, Mishraji".

Link : https://twitter.com/RasikaDugal/status/1340197979739750406?s=20

 

Vikrant Massey, "@TripathiiPankaj Last time at least maine saaf saaf deny toh kiya tha, lekin iss bar toh aapki client ne confess hi kar diya, evidence bhi hai aur eye-witness bhi. Kaise bachaenge Anu Chandra ko? Iss baar Mushkil hai, Mishraji!”

Link: https://twitter.com/masseysahib/status/1340234932216496128?s=24

 

And here's what Mishra ji aka Pankaj Tripathi has to say about 'Mushkil hai Mishra ji', "Bhai @RonitBoseRoy @Masseysahib @RasikaDugal

Challenge accepted! Aap bhool rahe hain, innocent until proven guilty! Aur baaki sab, no #mushkilhaimishraji memes please".

Link :  https://twitter.com/TripathiiPankaj/status/1340257143044247552?s=20 

 

The powerhouse talents in the show are Pankaj Tripathi, Kirti Kulhari, Anupriya Goenka, Ashish Vidyarthi, Jisshu Sengupta, Shilpa Shukla, Pankaj Saraswat, Deepti Naval, Mita Vashisht. Ayaz Khan, Kalyanee Mulay, Ajeet Singh Palawat, Khushboo Atre, Tirrtha Murbadkar, and others. The  8-part courtroom drama series has been directed by Bollywood’s Rohan Sippy, Arjun Mukerjee and written by Apurva Asrani; and is set to launch in 7 languages on Disney+ Hotstar VIP.

 

What happened behind closed doors? Catch the drama unfold in Hotstar Specials presents Criminal Justice: Behind Closed Doors, launching 24th December 2020 only on Disney+ Hotstar VIP

Sunday 6 December 2020

Bumble announces ‘Dating These Days’ series

A power-packed series features Sanya Malhotra, Neena Gupta, Kirti Kulhari, Sumukhi Suresh, Sushant Divgikar and Maanvi Gagroo

Ahead of the busiest time for online dating, Bumble, the women-first social networking app, has announced Dating These Days. An exciting array of popular, notable personalities such as Neena Gupta, Sanya Malhotra, Kirti Kulhari, Sumukhi Suresh, Sushant Divgikar and Maanvi Gagroo will facilitate meaningful conversations around dating in India. Bumble’s new weekly series features unfiltered conversations highlighting various barriers and challenges to dating and other related hot-topics such as making the first move, body positivity and familial matrimonial pressure in our dating journeys. Hosted by Rytasha Rathore, Dating These Days will launch on Monday, December 7, 2020 on Bumble’s YouTube channel.

Whether it’s honest and open conversations about body positivity and equality in relationships, or the tough realities of familial matrimonial pressures, the way we are connecting with each other has never been more important. As India unlocks, and ahead of the new year, Bumble’s new series Dating These Days is aimed at helping people navigate these conversations and challenges in dating.

Speaking on familial matrimonial pressures, Neena Gupta shared, “I have been very vocal about how self-love is of extreme importance. Relationships and marriages are successful if your happiness is derived from within. There is also the constant struggle between generation gaps, however, we need to understand that the older generation is not rigid. We have just been conditioned to think in a certain way because of our upbringing. I always have transparent and honest conversations with my daughter who explains her thought process to me, which helps me understand this generation better. Communication is the key – the more you talk, the better you understand. It was a pleasure to share my experiences and opinions on Bumble’s series with Sanya and Rytasha.”

Speaking on the her experience of familial matrimonial pressures, actor Sanya Malhotra said, “I think the best way to deal with the pressure or naysayers is to hear their feedback, take what you want and discard the rest–you need to be sure of what you really want and tell yourself that you are doing good. It took me some time to explain to my parents but eventually they understood. If you are clear about your wants, desires, aspirations, you'll be strong enough to deal with the unsolicited opinions and pressures.”

Speaking on body positivity and gender stereotypes on Bumble’s series Dating These Days, Sushant Divgikar shared, “It’s extremely important to have dialogues and conversations around such pertinent issues like body positivity, which we have so comfortably neglected for so many years. We’ve caused more harm by harping on the fact that there has to be this absurd standard of ‘beauty’ that people need to adhere to in order to feel or look beautiful. I’m very happy to have spoken about demolishing gender stereotypes around beauty, weight, size, colour on Bumble’s Dating These Days series. I think it’s so important, I’m so happy to be  doing this with two very powerful women–Sumukhi and Rytasha. I respect them for their art, regardless of their shape and size. We all need to realise that art has no boundaries, gender or barriers.”

“I love working with Bumble so much that my Bumble dates ask me if I have invested in the company! And this series was just the cherry on top. Rytasha is someone I admire and also look up to because she truly makes me believe that a big girl can be more than cute or loud, but also be hot. Sushant and I  chatted like we have been best friends for decades and it felt like we have”, commented Sumukhi Suresh, who will be seen on the episode with Sushant Divgikar.

Kirti Kulhari said, “Making the first move in life might seem like climbing a mountain, especially when we’re younger and you’re getting to know yourself and the world. I know the thought of being the first one to express yourself can be daunting. As a teenager, I lacked self confidence and self esteem, and always wondered if I could make the first move. As I grew up and found who I am internally, I realised it's actually empowering to be the first mover. It takes a lot of courage, but being the first person to ask someone out, or even to actually propose to someone (I actually asked my husband to marry me!) is incredibly empowering. Once you’ve done it, like everything else in life, you laugh at yourself and go–that was super easy!”

Maanvi Gagroo added, “I’m delighted to know that Bumble enables & encourages women to make the first move in the big bad world of dating. Had a great time on their new series, 'Dating these days' - a show I find so refreshingly empowering. For women who want to make the first move or start a conversation without the fear of judgement, without labels of 'too desperate' or 'too easy'.

Commenting on the new series, Samarpita Samaddar, Bumble India PR Director shared, “On Bumble, we are committed to provide a safe space for kind and respectful connections where you can be your authentic self. ‘Dating These Days’ is part of our continued efforts to help people navigate dating in 2020 and have honest conversations, both big and small, around various challenges in our dating journeys.”

Wednesday 28 October 2020

Modi Season 2: CM to PM from 12th November on Eros Now



Eros Now, South Asia’s leading streaming entertainment service owned by Eros STX Global Corporation (NYSE: EROS), a Global Entertainment Company today announced the 2nd season of its much-awaited series Modi: CM to PM a touching and truly inspiring journey of our 14th Prime Minister, Mr. Narendra Modi, which is all set to stream from 12th November 2020. The trajectory of the series based on PM, Modi traces his journey from humble beginnings, his struggle, and then delivering for 3 consecutive terms as the Chief Minister of Gujarat and finally becoming the Prime Minister of the world’s biggest democracy. Helmed by Umesh Shukla and Ashish Wagh, the series ensembles a stellar star cast comprising Cast - Mahesh Thakur, Ashish Sharma, Faizal Khan, Darshan Jariwalla, Prachee Shah Paandya, Makrand Deshpande, and Anang Desai.

The show depicts various snippets from PM Narendra Modi’s life as a statesman and paints a portrait of the real journey: a tea seller, a common man from a humble background who rose into political glory via a spiritual route dedicating his life selflessly to serve the nation. This three-episode season will showcase a detailed narrative of his accolades and his rise, highlighting the challenges he faced and the peculiarities of his daily life in his quest to become the Prime Minister of the nation after holding the portfolio of the Chief Minister of Gujarat for 12 years. Giving a thorough insightful look into Modi’s life, from CM to the prominent leader of the nation, that he is today, what’s interesting is that the show will release in five different languages Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, and Gujrati respectively.

Highlighting different shades and characteristics of Mr. Narendra Modi, the show shall provide a sneak peek into what led him to be the man he is today and into his role as a charismatic leader, that inspired billions. This series will not only delve deep into his term as the Chief Minister of Gujarat but the significant changes that unfolded unveiling. The paths that led him to become the enigmatic leader, he is today. It will in totality inspire and help viewers all over to know more about our current Prime Minister, Narendra Modi.

Commenting on the same, Mahesh Thakur mentions, “Ever since childhood, we have often heard about the marvellous journey of our PM Narendra Modi and it’s a story that has marked a prestigious place in the history of our nation. Playing such a prestigious character is honestly an honour but comes with great responsibilities. I am excited and looking forward to the viewer’s response. I am confident they will love the entire series.”

Watch Modi Season 2: CM to PM on 12th November 2020 only on Eros Now!

Trailer Link: https://bit.ly/2JdnEtg 

About Eros Now

Eros Now, a division of Eros STX Global Corporation, is the world’s leading Indian OTT platform with over 205.8 million registered users and 33.8 million paying subscribers. It offers endless entertainment hosting one of the largest movie libraries (over 12,000 digital titles), as well as premium television shows, music, and music videos, unmatched in quantity and quality. Eros Now also has a deep library of short-form content, totaling over 4,400 short-form videos including trailers, original short exclusive interviews, and marketing shorts. To date, Eros Now has successfully premiered over 180 films in nine different languages including Hindi, English, Tamil, Bengali, Marathi, Gujarati, Malayalam, Telugu, and Punjabi. For further information, please visit: www.erosnow.com

About Eros STX Global Corporation

Eros STX Global Corporation, (“ErosSTX” or “The Company”) (NYSE: ESGC) is a global entertainment company that acquires, co-produces and distributes films, digital content & music across multiple formats such as theatrical, television and OTT digital media streaming to consumers around the world. Eros International Plc changed its name to Eros STX Global Corporation pursuant to the July 2020 merger with STX Entertainment, merging two international media and entertainment groups. The combination of one of the largest Indian OTT players and premier studio with one of Hollywood’s fastest-growing independent media companies has created an entertainment powerhouse with a presence in over 150 countries. ErosSTX delivers star-driven premium feature film and episodic content across a multitude of platforms at the intersection of the world's most dynamic and fastest-growing global markets, including US, India, Middle East, Asia, and China. The Company also owns the rapidly growing OTT platform Eros Now which has rights to over 12,000 films across Hindi and regional languages and had 205.8 million registered users and 33.8 million paying subscribers as of June 30th, 2020. For further information, please visit ErosSTX.com.