Showing posts with label Vaani Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Vaani Kapoor. Show all posts

Tuesday 4 August 2020

सुशांत से अक्षय कुमार तक वाणी कपूर

वाणी कपूर का फिल्म करियर, २०१३ में रिलीज़ रोमकॉम फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से सुशांत सिंह राजपूत और परिणीती चोपड़ा के साथ शुरू हुआ था। जहाँ, सुशांत और परिणीती का करियर इस फिल्म के बाद रफ़्तार पकड़ने लगा, वही वाणी कपूर को दूसरी हिंदी फिल्म के लिए तीन साल प्रतीक्षा करनी पड़ी। वाणी कपूर की दूसरी फिल्म बेफिक्रे २०१६ में रिलीज़ हुई। यह फिल्म ज़बरदस्त फ्लॉप हुई।
दुरुस्त आई वाणी
लेकिन, ऐसा लगता है कि वाणी कपूर की देर आयद दुरुस्त हुई है। सुशांत के साथ पहली फिल्म करने वाली वाणी ने रणवीर के साथ फ्लॉप फिल्म दी, ज़रूर। लेकिन, वापसी दुरुस्त की। उनकी तीसरी फिल्म वॉर थी, जो २०१९ में प्रदर्शित हुई थी। दो नायकों हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ वाली इस फिल्म में वाणी कपूर के जोडीदार हृथिक रोशन थे। सोने पर सुहागा यह हुआ कि वॉर साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। हालाँकि, वॉर में वाणी कपूर की भूमिका काफी छोटी थी। लेकिन, वह इस भूमिका में भी प्रभाव छोड़ पाने में कामयाब हुई थी।
वॉर के बाद कामयाबी
इस कामयाबी का नतीजा सामने है। सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर सिंह के साथ फ़िल्में करने वाली वाणी कपूर के करियर में नया मोड़ वास्तव में वॉर के बाद ही आया। आदित्य चोपड़ा ने, अपनी खालिस एक्शन फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर की नायिका वाणी कपूर को बना दिया। करण मल्होत्रा के निर्देशन में इस फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त की भूमिका डकैतों की बताई जा रही है।
शमशेरा और बेल बॉटम
वाणी कपूर की सफलता का रथ यही आ कर नहीं रुक रहा। कभी छः साल में तीन फ़िल्में कर सकने वाली वाणी कपूर ने अब रणबीर कपूर के साथ शमशेरा के बाद, अक्षय कुमार के साथ स्पाई फिल्म बेल बॉटम भी पा ली है। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से यूके में शुरू हो सकती है।

Saturday 25 July 2020

अक्षय कुमार के साथ बेल बॉटम में वाणी कपूर



कुछ समय पहले, अक्षय कुमार की जासूसी ड्रामा फिल्म बेल बॉटम की नायिका के तौर पर नुपुर सेनन और मृणाल ठाकुर के बीच टक्कर नज़र आ रही थी। लेकिन, यकायक वॉर एक्ट्रेस वाणी कपूर का नाम सामने आ गया है। वास्तव में वाणी कपूर का चुनाव फाइनल भी हो गया है। क्योंकि, उनके अक्षय कुमार के साथ फोटो सेशन के चित्र भी मीडिया में तैर रहे हैं। अक्षय कुमार की रंजित तिवारी निर्देशित फिल्म बेल बॉटम की कहानी १९७० के दशक की वास्तविक घटना पर बताई जा रही है। अक्षय कुमार एक बिज़नसमैन की भूमिका कर रहे है, जो अंडरकवर एजेंट भी है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका वाणी कपूर फिल्म वॉर में हृथिक रोशन के लिए अंडरकवर काम करती हैं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म शुद्ध देसी रोमांस (२०१३) से हिंदी फिल्म करियर शुरू करने वाली वाणी कपूर की यह चौथी बड़ी फिल्म है। वह रणवीर सिंह के साथ बेफिक्रे, हृथिक रोशन के साथ वॉर के अलावा रणबीर कपूर के साथ एक्शन फिल्म शमशेरा में भी अभिनय कर रही हैं। बेल बॉटम के निर्देशक रंजित तिवारी की यह दूसरी फिल्म है। उनकी, पहली निर्देशित फिल्म लखनऊ सेंट्रल (२०१७) फ्लॉप हुई थी।

Monday 6 July 2020

अगस्त से शुरू होगी Akshay Kumar की बेलबॉटम


फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने, नंबर १ रहने की बाज़ी फिर मार ली है. वह कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में छूट के बाद, फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले पहले अभिनेता भी बन गए हैं. उनकी फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग अगले महीने यानि अगस्त से शुरु होगी. बेशक इस शूट में उनके साथ उनके निर्देशक रंजित तिवारी होंगे ही. महिला शक्ति भी पीछे नहीं है. बेलबॉटम के अंडरकवर स्पाई की सहयोगिनी या रोमांस करने वाली तीन अभिनेत्रियाँ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हमा कुरैशी भी उनके साथ शूटिंग की शुरुआत करेंगी. इससे पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी या सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में से किसी एक फिल्म की शूटिंग सबसे पहले शुरू होगी.फिल्म बेलबॉटम २ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित होगी.

Wednesday 25 March 2020

Akshay Kumar की Vani Kapoor


यशराज बैनर की, सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा अभिनीत हिट फिल्म शुद्ध देसी रोमांस (२०१३) से फिल्म डेब्यू करने वाले वाणी कपूर को रणवीर सिंह के साथ, आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म बेफिक्रे की असफलता भारी पड़ी थी।  २०१६ में रिलीज़ बेफिक्रे के बाद, वाणी कपूर की अगली फिल्म का ऐलान नहीं हुआ। अलबत्ता यह खबर ज़रूर आई कि वह किसी फिल्म की तैयारी कर रही है।

वाणी का ग्लैमर और अभिनय
पिछले साल, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर रिलीज़ हुई थी।  इस भारी बजट वाली फिल्म की सफलता भी काफी बड़ी थी। पर इस बड़ी फिल्म में वाणी कपूर की भूमिका काफी छोटी थी। वह हृथिक रोशन का प्यार नैना बनी थी। नैना की भूमिका में वाणी ने ग्लैमर बिखेरा था। मगर, वाणी को जैसे ही मौक़ा मिला, उन्होने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों और समीक्षकों की प्रशंसा बटोरी।

अक्षय कुमार की प्रेमिका और पत्नी
सुशांत सिंह राजपूत, रणवीर सिंह और हृथिक रोशन के बाद, वाणी कपूर अब अक्षय कुमार की फिल्म की नायिका बनने जा रही हैं। वह १९८० के दशक के एक व्यवसाई और एजेंट का प्यार और पत्नी की भूमिका के लिए उपयुक्त समझी गई है। एजेंट की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि निर्देशक रणजीत तिवारी की इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ताज़गी भरे चेहरे की ज़रुरत समझी गई थी। वाणी की यह भूमिका रूटिंग ग्लैमर और रोमांस वाली नहीं है। इसमें उनके लिए मौके हैं।

रणबीर कपूर की शमशेरा में !
वाणी कपूर की एक एक्शन एडवेंचर फिल्म शमशेरा की शूटिंग भी हो रही है। वह इस फिल्म में, बाप-बेटे की दोहरी भूमिका में रणबीर कपूर की नायिका बन कर आ रही है। डाकुओं की कहानी वाली इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म के ३१ जुलाई २०२० को प्रदर्शित किये जाने की संभावना है।

Thursday 14 November 2019

३०० करोड़ की War के बाद Shamshera की Vani Kapoor


सोशल मीडिया पर, वाणी कपूर के गर्मागर्म फोटो, देश के ठण्ड की ओर बढ़ रहे माहौल को गर्म करने का काम करते हैं। इसीलिए, वाणी कपूर कुछ समय के अंतराल में, अपने उघडे बदन वाले चित्र इन्स्ताग्राम या ट्विटर पर पोस्ट करती रहती है।


उपरोक्त दो चित्रों को अपलोड करते हुए वाणी कपूर लिखती है कि न कुछ खोया, न कुछ पाया। इसका क्या अर्थ है, वह साफ नहीं करती। देखने वाला खुद ही अर्थ निकाल सकता है। मसलन, कह सकता है कि टॉप न तो खोया है, न पाया। जो भी पास में है, वही पहना है। 


यशराज फिल्म्स के ऑफिस टैलेंट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट देख रही, वाणी कपूर को ऑफिस में ही एक्ट्रेस बनने के लिए उत्साहित किया गया। ज़ल्द ही यशराज फिल्म्स ने उन्हें तीन फिल्मों के लिए अनुबंध कर लिया गया। उनकी पहली फिल्म, यशराज बैनर की शुद्ध देसी रोमांस थी, जिसमे वह परिणीती चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत की सह नायिका थी। संयोग ही है कि परिणीती चोपड़ा भी यशराज फिल्म्स के ऑफिस में काम करती थी। 


दिलचस्प तथ्य यह था कि जिस दौरान उनकी पहली हिंदी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग हो रही थी, उसी दौरान उन्हें यशराज फिल्म्स की ही, रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म बैंड बाजा बारात के तमिल रीमेक आहा कल्याणम के लिए साइन कर लिया गया। यह फिल्म २०१४ में प्रदर्शित हुई। फिल्म में उनके नायक नानी थे। 


लेकिन, वाणी कपूर को बड़ा झटका लगा, यशराज फिल्म्स की दूसरी अनुबंधित फिल्म बेफिक्रे की बड़ी असफलता से। इस फिल्म का निर्देशन खुद आदित्य चोपड़ा ने किया था। फिल्म में बैंड बाजा बारात के रणवीर सिंह ही नायक थे। खुद वाणी कपूर  ने, फिल्म को सफल बनाने के लिए पसीने बहा दिए थे। यानी उन्होंने जिम जा जा कर खुद की बॉडी इतनी बारीक कर डाली कि वह फिल्म में बिकिनी पहनने और घर बाहर और क्लब में कपडे उतार फेंकने के बावजूद आकर्षक नज़र आये। अब यह बात दीगर है कि बेफिक्रे बुरी तरह से असफल हुई। 



बेफिक्रे (२०१६) की बड़ी असफलता के बावजूद यशराज फिल्म के कर्ताधर्ता आदित्य चोपड़ा का वाणी कपूर पर विश्वास कम नहीं हुआ था। उन्होंने, वाणी कपूर को, एक्शन फिल्म वॉर मे, हृथिक रोशन के किरदार कबीर के अपोजिट छोटी मगर अहम् भूमिका में साइन कर लिया। इस भूमिका की खासियत यह थी कि इसके वजह से ही मेजर कबीर लूथरा की ज़िन्दगी में नया मोड़ आता है। इस फिल्म में भी, वाणी कपूर ने जम कर अंग प्रदर्शन किया था. लेकिन, मौका मिलते ही, वह अपनी क्षमता साबित भी कर ले गई थी। इसी का परिणाम है कि वाणी कपूर, आज ३०० करोड़ की वॉर की नायिका कहलाने लगी हैं। उन्हें यशराज फिल्म्स की, रणबीर कपूर के साथ धुंआधार एक्शन फिल्म शमशेरा के लिए भी ले लिया गया है। 

Thursday 6 June 2019

Hrithik Roshan और Tiger Shroff बने Fighters


पिछले डेढ़-दो सालों से हिंदी फिल्म दर्शक, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की पहली बार बनाई गई जोड़ी की फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्हें इंतज़ार था कि एक्शन और डांस में माहिर इन दो सितारों की पहली फिल्म का नाम क्या रखा गया। क्योंकि उस समय तक निर्माता यशराज फिल्म्स और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को वर्किंग टाइटल हृथिक बनाम टाइगर से ही प्रचारित किया था। 

अब इस फिल्म का टाइटल रख दिया गया है। हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म का टाइटल Fighters  होगा। फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस मुकाबले को लेकर, जो धुंद फैलाई गई थी, उसे फिल्म के टाइटल ने साफ़ कर दिया है। सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) निर्देशित फिल्म फाइटरस एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के किरदार खुरदुरे और गंवार किस्म के होंगे। यानी हिंदी और इंग्लिश गालियों की संभावना है। खून तो बहेगा ही !


सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की फिल्म फाइटरस में हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने सेना की वर्दी पहनी है। निश्चित रूप से यह दोनों किसी मिशन में जायेंगे। हृथिक रोशन, २००४ में फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य (Lakshya) में कारगिल वॉर के मिशन पर थे। दर्शकों ने पिछले ही साल बागी २ (Baaghi 2) में बावर्दी टाइगर श्रॉफ को रेम्बो स्टाइल में जंगल में छुपे दुश्मनों का सफाया करते देखा था।

सूत्र बताते हैं कि फाइटरस में हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) सेना के वरिष्ठ अधिकारी वाली वर्दी पहने होंगे। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को उनके जूनियर की वर्दी मिली है। कुछ हद तक सोच का टकराव भी देखने को मिलेगा।  लेकिन, जब यह दोनों मिशन पर निकलेंगे तो लक्ष्य एक ही होगा। बताते हैं कि फाइटरस में धुंआधार एक्शन है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म के एक्शन जैसे एक्शन किसी दूसरी फिल्म में नहीं देखे गए होंगे। दर्शकों की साँसे रुक सकती हैं !


फिल्म में रोमांस की कमी नहीं है। वाणी कपूर (Vaani Kapoor) को रखा गया है। बेफिक्रे में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ कामुकता का प्रदर्शन करने वाली वाणी कपूर इस बार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पर अपना जाल बिछायेंगी। बताते हैं कि हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ रोमांस के लिए एक नई लड़की ली गई है। कुछ दिनों पहले विवाद पैदा हुआ था कि टाइगर की रियल लाइफ प्रेमिका दिशा पटनी (Disha Patni) ने, हृथिक के गलत व्यवहार के कारण फिल्म छोड़ दी है। लेकिन, फिल्म में हृथिक की प्रेमिका दिशा नहीं है। लेकिन, यह किरदार काफी अहम् होगा। फिल्म की कहानी को एक नया आयाम देगा। बेशक इस छोटी भूमिका में काफी गर्मागर्म दृश्य भी होंगे ।

किसी एक्शन फिल्म में कोई विलेन न हो तो एक्शन दिलचस्प नहीं बन पाता। इसलिए फिल्म में एक अदद विलेन भी है। आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) इस विलेन को अंजाम दे रहे होंगे। फिल्म के एक्शन पोस्टर ज़ल्द ही रिलीज़ किये जायेंगे। 

Thursday 28 March 2019

शमशेरा की नौटंकी वाली वाणी कपूर


पांच साल लम्बे फिल्म करियर में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की सिर्फ दो फ़िल्में ही प्रदर्शित हुई है। यह दोनों फ़िल्में यशराज फिल्म्स की फ़िल्में है।  आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) निर्देशित फिल्म बेफिक्रे के बादवाणी कपूर के फिल्म करियर में दो साल लम्बी खामोशी छा गई।  अब बेफिक्रे को रिलीज़ हुए १५ महीने बीत चलें हैं ।



छोटी भूमिका से शुरुआत
वाणी कपूर ने अपने पांच साल के फिल्म करियर की पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस मेंशादी के दिन ठुकरा दी गई जयपुर की लड़की तारा की बहुत छोटी भूमिका वाली थी। फिल्म हिट हुई।  लेकिनफायदा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को मिला।



जयपुर से पेरिस
दूसरी फिल्म बेफिक्रे में वह पेरिस की अल्ट्रा मॉडर्न भारतीय लड़की शायरा गिल की भूमिका में थी । शायरा न केवल खुले विचारों की थीबल्कि क्लब में ब्रा और पेंटी में डांस करने वाली दबंग भी थी। उसे लिव-इन रिलेशनशिप से भी परहेज नहीं था। यह करैक्टरशुद्ध देसी रोमांस की विशुद्ध देसी तारा के चरित्र से बिलकुल भिन्न था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी ।



पर दो सालों में दो फ़िल्में साइन
ऐसा नहीं कि पिछले दो सालों में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) बिलकुल खाली थी।  उन्होंनेइस बीच दो फ़िल्में साइन की थी। पहली फिल्म सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand)  की एक्शन फिल्म थी।  इस फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं रखा गया है।  इस फिल्म मेंहृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन भूमिका है।  कहा जा सकता है कि पूरी फिल्म इन्ही दोनों पुरुष किरदारों के एक्शन और डांस के इर्दगिर्द घूमेगी। वाणी कपूर को हृथिक रोशन के साथ रोमांस करना है । यह फिल्म २ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है ।



शमशेरा की नौटंकी वाली
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बादवाणी कपूर फिल्म शमशेरा की शूटिंग की तैयारी कर रही है।  ख़ास बात यह है कि यह फिल्म भी यशराज बैनर की फिल्म है।  यानि वाणी कपूर की अब तक की सभी हिंदी फ़िल्में यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की ही हैं।  शमशेरा डाकू फिल्म है।  इस फिल्म का काल खंड पुराने समय का हिंदुस्तान हैजब उत्तर भारत में डाकुओं का दबदबा रहा करता था। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) डाकू शमशेरा की भूमिका में हैं। पता चला है कि वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की भूमिका एक नौटंकी डांसर की है।  नौटंकी के डांस और बेफिक्रे के डांस में ज़मीन आसमान का फर्क है।  इसलिएवाणी कपूर को न केवल क्लासिकल डांस फॉर्म सीखनी हैबल्कि अपने हावभाव में भी आधुनिकता को छोड़ना होगा।  उन्हें खुद को काफी बदलना होगा।

सलमान खान कराएँगे नुसरत भरुचा की 'शादी' ! - क्लिक करें 

Monday 21 January 2019

संजू के बाद संजू के साथ रणबीर कपूर



संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू से संजय दत्त तो हिट नहीं हो सके, क्योंकि इस फिल्म के बाद रिलीज़ उनकी फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स को २ करोड़ की ओपनिंग लेने के लाले पड़ गए।

लेकिनसंजय दत्त को रील में उतारने वाले संजू यानि रणबीर कपूर के करियर को तेज़ रफ़्तार दे दी । अब रणबीर कपूर के पास फिल्मों की कमी नहीं ।

उनकी एक महँगी फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल रिलीज़ होगी । उन्होंने लव रंजन की एक अनटाइटल फिल्म, अजय देवगन के साथ साइन कर रखी है । इस सब में ख़ास है शमशेरा ।

यह फिल्म कई तरह से ख़ास है । पहला यह कि यह रणबीर कपूर के करियर की पहली एक्शन फिल्म होगी । दूसरा इस फिल्म में वह पहली बार डाकू किरदार कर रहे होंगे । रणबीर कपूर, यशराज फिल्मस के साथ कोई १० साल बाद फिल्म कर रहे हैं ।


सबसे बड़ी खासियत यह है कि फिल्म में रियल संजू बाबा यानि संजय दत्त भी रणबीर कपूर के किरदार से दुश्मनी निबाह रहे हैं । शमशेरा में संजय दत्त की भूमिका भी एक डाकू की है । लेकिन, यह डाकू काफी क्रूर और रक्तपात करने वाला है । फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त टकराव बड़ा खूनी होगा ।

फिल्म शमशेरा का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं । करण मल्होत्रा की फिल्म अग्निपथ में संजय दत्त का किरदार हृथिक रोशन के खिलाफ था । अग्निपथ के लिए संजय दत्त पहली बार गंजे हुए थे ।

शमशेरा में रणबीर कपूर की नायिका वाणी कपूर हैं । रणबीर कपूर के किरदार में बड़े बदलाव में वाणी कपूर की भूमिका अहम् दिखाई जायेगी ।

शमशेरा की शूटिंग इस साल के मध्य से शुरू हो जायेगी तथा यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी । 

तुम ऐसी क्यों हो - फिल्म हम चार -क्लिक करें 

Saturday 17 November 2018

हृथिक कर रहे वाणी से रोमांस, टाइगर करें एक्शन


यशराज बैनर की अनाम एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग अगस्त से विदेश में चल रही है। इस फिल्म को अगले साल फरवरी के मध्य तक पूरा हो जाना है।

छह देश १४ लोकेशन 
फिल्म की तमाम शूटिंग स्पेन, जॉर्जिया, इटली, पुर्तगाल और स्वीडन की १४ लोकेशंस पर होगी।  बाद में फिल्म की शूटिंग भारत में भी होगी। लेकिन, फिल्म के तमाम खतरनाक स्टंट विदेशी धरती पर ही फिल्माए जायेंगे।

क्रोएशिया में हृथिक-वाणी रोमांस 
यशराज फिल्म्स के सूत्र बताते हैं कि आजकल इस फिल्म की शूटिंग क्रोएशिया में हो रही है। यहाँ फिल्म का एक रोमांटिक गीत हृथिक रोशन और वाणी कपूर पर फिल्माया जायेगा। इस गीत की कोरियोग्राफी बोस्को मार्टिस ने की है।


बैंग बैंग के कोरियोग्राफर वास्को 
उन्होंने ही, हृथिक रोशन की २०१४ में रिलीज़ एक्शन फिल्म बैंग बैंग के रोमांटिक गीत मेहरबान की शूटिंग क्रोएशिया में ही की थी। उस समय हृथिक रोशन के साथ कैटरीना कैफ थी।

दर्शकों को दंग कर देगा हृथिक का डांस 
सूत्र बताते हैं कि हृथिक रोशन तो बढ़िया डांसर हैं ही, वाणी कपूर भी कम नहीं हैं।  इसलिए, इन दोनों के लिए वास्को ने ऐसी कोरियोग्राफी की है कि दर्शक देख कर दंग रह जाएंगे। इस गीत के लिए वास्को ने बैंग बैंग वाली टीम ही चुनी है।

टाइगर बिजी एक्शन में 
दिलचस्प तथ्य यह भी है कि जहाँ एक तरफ हृथिक रोशन अपने प्यार के साथ रोमांटिक गीत कर रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ फिल्म के दूसरे हीरो टाइगर श्रॉफ खतरनाक एक्शन करने में मशगूल हैं।  इस फिल्म में हृथिक रोशन ने टाइगर  श्रॉफ के गुरु की भूमिका की है।

इस फिल्म में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है। सिद्धार्थ आनंद ने ही हृथिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग का निर्देशन किया था।  अनाम एक्शन थ्रिलर फिल्म २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  



Facebook and Priyanka Chopra to talk #SocialForGood - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 14 May 2018

यशराज फिल्म्स के शमशेर की वाणी (कपूर)

हिंदी फिल्मों में वाणी कपूर को वाणी देने वाले यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा एक बार फिर वाणी कपूर पर मेहरबान हैं ।

उन्होंने एक बार फिर, अपनी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की नायिका गायत्री को शमशेरा का रोमांस बना दिया है ।

हालाँकि, शमशेरा एक महा एक्शन फिल्म है ।

रणबीर कपूर के किरदार को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि रणबीर ने पहले कभी ऎसी भूमिका नहीं की ।

ऐसे में, अनुमान लगाया जा सकता है कि वाणी कपूर की शमशेरा में भूमिका कैसी होगी ! 

लेकिन, फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा दावा करते हैं कि फिल्म में वाणी कपूर की भूमिका रणबीर कपूर के शमशेरा के साथ गुंथी हुई है ।

वाणी का किरदार फिल्म की कहानी से इस तरह जुडा हुआ है कि वह नायक के विद्रोही मिशन को उत्प्रेरित करती है ।

वाणी इस भूमिका के लिए बिलकुल उपयुक्त है ।

हम चाहते थे ऐसा चेहरा ताज़गी भरा भी हो और खूबसूरती से किरदार में फिट भी हो जाए ।“

वाणी कपूर की पिछली फिल्म, आदित्य चोपड़ा निर्देशित रणवीर सिंह के साथ फुकरे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी ।

फिल्म शमशेरा में संजय दत्त एक क्रूर भाड़े के हत्यारे की भूमिका कर रहे हैं, जो रणबीर कपूर के शमशेरा का भी दुश्मन है ।

इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य तक पूरी भी हो जायेगी । 


परमाणु की लड़ाई में अकेले थे जॉन अब्राहम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 14 March 2018

मैक्सिम के कवर पर गर्मी सी चढ़ गई वाणी कपूर


इस बार मार्च से ही गरमी बहुत ज़्यादा पड़ने जा रही है ! ख़ास तौर पर, मैक्सिम इंडिया के पाठकों के लिए।  इस पत्रिका के मार्च अंक के कवर पर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री वाणी कपूर अपने कामुक अवतार में नज़र आ रही है। मैक्सिम ने वाणी कपूर के कवर्स का दर्शकों की उत्तेजना बढ़ाने के ख्याल से अच्छा इस्तेमाल किया है।  दरअसल, वाणी कपूर नाम की अभिनेत्री की खासियत है कि वह नशे से चढ़ जाती है, माहौल को गर्मागर्म बना देती है।  यह याद आती यशराज फिल्म की। दो साल पहले रिलीज़, निर्देशक आदित्य चोपड़ा की रणवीर सिंह और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म बेफिक्रे का गीत नशे सी चढ़ गई रे बेहद पोपुलर हुआ था। इसे युट्यूब पर ३० करोड़ हिट्स मिले यानि इतनी दफा लोगों ने देखा। यह किसी हिंदी फिल्म का इतने हिट पाने वाला पहला गीत था। निश्चित रूप से, दर्शकों ने इस गीत को जितनी बार देखा, नशा हर बार चढ़ता ही चला गया। इस गीत को रणवीर सिंह और वाणी कपूर पर फिल्माया गया था। शायद, इस गीत को लिखते समय गीतकार जयदीप साहनी के जेहन पर वाणी कपूर ही थी। उनके कर्व्स इतने सेक्सी हैं कि वह नशे सी चढ़ती है। इस गीत की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने इस गीत को कुछ इस तरह से तैयार किया है कि वाणी कपूर को अपने कर्व्स थिरकाने का बढ़िया मौका मिला है। इस गीत को देखते समय, दर्शकों के दिमाग में वाणी कपूर नशे सी चढ़ जाती हैं। मगर, वाणी कपूर का यह नशा दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला पाने में नाकामयाब रहा। इस फिल्म के निर्माण में ६४ करोड़ खर्च हुए थे। लेकिन, यह फिल्म सिर्फ १०३ करोड़ का कारोबार कर सकी थी। अब, वाणी कपूर मैक्सिम के कवर को गर्म कर रही है, तो उम्मीद की जा सकती है कि वाणी के लिए ही सही, मैक्सिम का एक अंक तो खरीदेंगे उनके प्रशंसक। 






Thursday 28 September 2017

फ्लॉप बेफिक्रे की वाणी कपूर का बेफिक्र अंदाज़

वाणी कपूर ने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।  पहली फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा के साथ शुद्ध देसी रोमांस २०१३ में रिलीज़ हुई।  फिल्म सफल हुई।  वाणी कपूर को फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड मिला।  मगर फिल्म कोई नहीं मिली।  दक्षिण जा कर, तमिल की अहा कल्याणम फिल्म की।  इस फिल्म को सामान्य सफलता मिली।  पिछले साल ९ दिसंबर को आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म बेफ़िक्रे रिलीज़ हुई।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग पेरिस में हुई थी।  फिल्म में वाणी के नायक रणवीर सिंह थे।  इसके बावजूद कि बेफ़िक्रे के निर्देशक दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशक आदित्य चोपड़ा थे, फिल्म के नायक बाजीराव रणवीर सिंह थे, बेफ़िक्रे बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने से बच नहीं सकी।  शायद वाणी कपूर ऎसी पहली अभिनेत्री थी, जो अपने सेक्स अपील का उदार प्रदर्शन करने, बड़े डायरेक्टर और एक्टर के साथ फिल्म करने के बावजूद फिल्म हिट नहीं बना सकी।