वेदिका कुमार को दक्षिण की फिल्मों की सनसनी माना जाता है।
अपनी पहली तमिल फिल्म मद्रासी (२००६) से, वेदिका ने
अपनी सेक्स अपील का डंका पीट दिया था।
बाद
में, अपनी तमाम
तमिल, तेलुगु, मलयालम और
कन्नड़ फिल्मों में,
वेदिका ने अपनी अभिनय प्रतिभा के बजाय ग्लैमर का डंका बजाया।
अथर्वा के
साथ निर्देशक बाला की फिल्म परदेसी ने वेदिका को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।
इस समय, वेदिका के लिए तमिल हॉरर फिल्म कंचना ३
महत्वपूर्ण है। यह मुनि सीरीज की चौथी और
कंचना सीरीज में तीसरी फिल्म है।
मुनि की
शुरुआत २००७ में हुई थी। इस फिल्म के नायक
और निर्देशक राघव लॉरेंस थे। मुनि में
नायिका की भूमिका वेदिका ने ही की थी।
लेकिन,
मुनि २ : कंचना में लक्ष्मी राय और कंचना २ में तापसी पन्नू ने उनकी जगह
ले ली।
अब कंचना ३ में वेदिका वापसी कर
रही हैं।
कंचना ३ के अलावा, वेदिका ने
अभी अभी कन्नड़ फिल्म होम मिनिस्टर की शूटिंग पूरी की है।
वह, इमरान हाश्मी के साथ थ्रिलर फिल्म बॉडी भी
कर रही है। यह इनकी डेब्यू हिंदी फिल्म
है।
यह फिल्म स्पेनिश थ्रिलर फिल्म द बॉडी
की ऑफिसियल रीमेक फिल्म है। इस फिल्म में, ऋषि कपूर और
शोभिता धुलिपला भी है।
बॉडी के निर्देशक
जीतू जोसेफ की भी यह पहली फिल्म है। जीतू
जोसफ की फिल्म के हिंदी रीमेक दृश्यम को बड़ी सफलता मिली थी।
क्या अपनी डेब्यू फिल्म से, जीतू जोसफ खुद को और अपनी नायिका वेदिका को
हिंदी में सफलता दिला पाएंगे ?
इनसाइड एज २ का जॉर्जिया शिड्यूल शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment