भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Sonal Chauhan. Show all posts
Showing posts with label Sonal Chauhan. Show all posts
Thursday, 6 September 2018
ज्योतिका टांगरी गीत कुछ नहीं के वीडियो में सोनल चौहान
Labels:
Sonal Chauhan,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 28 July 2018
महेश मांजरेकर की चंद्रमुखी सोनल चौहान
कुणाल देशमुख की जन्नत गर्ल सोनल चौहान, इस साल जेपी
दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन की भीड़ में खडी नज़र आएंगी।
जन्नत की नायिका के तौर पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने वाली सोनल चौहान,
इस फिल्म में कितना दिखाई देंगी, यह तो फिल्म
देख कर निकले उनके प्रशंसक ही बता सकेंगे ।
लेकिन, इतना तय है कि सोनल चौहान,
महेश मांजरेकर की बतौर निर्देशक एक अनाम फिल्म में चंद्रमुखी की भूमिका कर
रही हैं।
यह फिल्म एक अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है।
खबर है कि विद्युत् जम्वाल और श्रुति हासन के साथ इस फिल्म में सोनल का
किरदार किसी गैंगस्टर से कम नहीं।
फिल्म में उनके कई ज़बरदस्त ड्रामे से भरपूर और तनावपूर्ण दृश्य हैं।
इसके लिए वह जम कर तैयारियां कर रही हैं। फिल्म में,
अपने किरदार के लिए सोनल चौहान थिएटर के साथियों की मदद ले रही हैं।
वह अपने करैक्टर को समझ कर, उसी के
अनुरूप भाव व्यक्त करना चाहती हैं।
हिंदी फिल्मों में सोनल चौहान के करियर का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है
कि २००८ में हिट फिल्म जन्नत से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनल चौहान पिछले
दस सालों में सिर्फ चार हिंदी फिल्मों में ही अभिनय कर सकी हैं।
जन्नत के दौर में ही वह दक्षिण चली गई थी। लेकिन, दक्षिण की
फिल्मों में भी उन्हें सफलता नहीं मिली।
संजय दत्त पर सुपरहिट हुई थी संजू, फ्लॉप हो गई ... पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Sonal Chauhan,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 20 June 2018
५० शेड्स ऑफ़ ग्रे से प्रेरित म्यूजिक वीडियो में सोनल चौहान और अमायरा दस्तूर
सोनल चौहान |
सोनल चौहान, आजकल अपनी आगामी फिल्म जे पी दत्ता
निर्देशित पलटन की उत्सुकता से प्रतीक्षा
कर रही हैं ।
इस समय वह एक म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रही हैं, जिसे फिल्म
निर्माता अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित किया गया है ।
अमेरिकी की कामुक फिल्म
५० शेड्स ऑफ़ ग्रे की फ़्रैंचाइज़ी से प्रेरित इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल ५ शेड्स
ऑफ़ लव रखा गया है।
इस टाइटल के अंतर्गत पांच विडियो में रोमांस की पांच शेड्स होंगे ।
जुबिन
नौटियाल द्वारा बनाए गए पहले दो एकल में सोनल चौहान दिखाई देंगी।
इस विडियो में
पहली बार यह खूबसूरत अभिनेत्री कुछ अलग अंदाज में दिखेंगी ।
उनका यह अंदाज़ मेंटल
है क्या फिल्म में राजकुमार राव के रोमांस अमयारा दस्तूर पर भारी पड़ेगा।
अमयारा
बाकी तीन विडियो में प्यार के शेड्स दिखा रही हैं ।
ज़ाहिर है कि इसे देखने का उनके
फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
फिल्मकार अनुभव सिन्हा, जो लंबे समय
बाद संगीत वीडियो निर्देशित कर रहे है, पांच म्यूजिक वीडियो शूटिंग शुरू करने
के लिए पिछले हफ्ते लंदन गए हुए है।
अनुभव सिन्हा ने कोई २०० म्यूजिक विडियो
निर्देशित किये हैं ।
उन्होंने तुम बिन जैसी रोमांटिक फिल्म का निर्देशन किया था ।
इस समय उनकी दो फ़िल्में मुल्क और अभी तो पार्टी शुरू हुई है निर्माण के भिन्न
चरणों में हैं ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिले पूजा हेगड़े और महेश बाबू - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Amyra Dastur,
Sonal Chauhan,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 2 June 2018
महेश मांजरेकर की अनाम फिल्म में सोनल चौहान
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की मॉडल सोनल चौहान ने अपनी पहली ही फिल्म जन्नत
(२००८) से बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। जन्नत हिट हुई थी।
लेकिन, न जाने क्यों सोनल चौहान को उतनी सफलता नहीं
मिल सकी। शायद, बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों की दो नावों
में सवार होना, उन पर भारी पड़ गया।
उनकी आखिरी हिंदी फिल्म ३ जी (२०११) थी।
तेलुगु फिल्म डिक्टेटर (२०१६) के बाद वह दक्षिण की फिल्मों से भी नदारद हो
गई।
लम्बे समय बाद यह खबर आई कि उन्हें जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन
में ले लिया गया है। लेकिन, इस फिल्म में स्त्री और पुरुष किरदारों की
भरमार है। ऎसी भीड़ के बीच उनके किरदार को कितना मौक़ा मिला होगा !
सोनल चौहान के करियर की लिहाज़ से बढ़िया खबर यह है कि उन्हें महेश मांजेरकर
ने अपनी एक अनाम फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।
यह अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर के ऊपर केंद्रित अपराध के माहौल वाली फिल्म है।
इस फिल्म के लिए विद्युत् जामवाल और श्रुति हासन की जोड़ी को पहले ही लिया
जा चुका है। इस जोड़ी की यह पहली फिल्म है।
सूत्रों का कहना है कि फिल्म में सोनल चौहान की भूमिका स्क्रिप्ट के लिहाज़
से काफी महत्वपूर्ण है। ऎसी भूमिका सोनल चौहान ने पहले कभी नहीं की है।"
चूंकि, पाठक अंदाज़ा लगा सकें कि सोनल चौहान की
भूमिका कैसी होगी, यह बता देते हैं कि यह गैंगस्टर देवदास
प्रकार की फिल्म है।
फिल्म में श्रुति हासन गैंगस्टर पारो की भूमिका कर रही हैं, वहीँ सोनल
चौहान का किरदार चंद्रमुखी से प्रेरित है।
फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी प्रियंका चोपडा - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Sonal Chauhan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)