भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन
महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की
प्रेमिका प्रियंका झा की भूमिका कर के
अभिनयशील अभिनेत्री साबित होने वाली दिशा पाटनी के करियर को दिशा मिल गई लगती है।
हालांकि,
दिशा पाटनी की बतौर नायिका दूसरी बॉलीवुड फिल्म बागी २ को बड़ी सफलता मिली
थी।
इसके साथ ही,
बॉलीवुड में दिशा के करियर को नई दिशा मिलाने की उम्मीद की जा रही थी।
लगता है दिशा के करियर को भारत दिशा मिल गई है।
जी हाँ,
दिशा पाटनी को,
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ, अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत में ले लिया
गया है।
इस फिल्म में उन की भूमिका एक सर्कस की ट्रापेज़ आर्टिस्ट की होगी।
साठ के दशक के सर्कस की इस आर्टिस्ट के लिए एक नाज़ुक, परन्तु
एथलीट शरीर सरंचना वाली लड़की की ज़रुरत थी।
दिशा पाटनी इस भूमिका के लिए फिट थी।
ऐसा लगता है कि दिशा के अपने सोशल अकाउंट मे अपने एथलीट चित्र लगाना सफल
हो गया है।
भारत की स्टारकास्ट में शामिल होने से उत्तेजित दिशा पाटनी कहती है, "मैं भारत का
हिस्सा बन कर उत्तेजित हूँ। सलमान खान के साथ फिल्म करना मेरा स्वप्न था, यह सच हो
गया। मैं इसकी शुरुआत का बेसब्री से
इंतज़ार कर रही हूँ।"
भारत का,
सलमान खान का मुख्य चरित्र अपनी बहन को ढूंढने की यात्रा के दौरान एक
सर्कस में काम करता है। जबकि, कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर में यह किरदार एक
खदान में काम करता है।
अमिताभ बच्चन के साथ तपसी पन्नू की बदला - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment