Showing posts with label Pahlaj Nihlani. Show all posts
Showing posts with label Pahlaj Nihlani. Show all posts

Wednesday 9 January 2019

विजय माल्या और बाबा रामदेव के रील अवतार में गोविंदा


यह नृत्य गीत का चित्र, फिल्म रंगीला राजा का है।  गोविंदा की दोहराई भूमिका  वाली फिल्म रंगीला राजा में, वैसे तो गोविंदा बाबा रामदेव और विजय माल्या के रील लाइफ अवतार मे नज़र आएंगे।  लेकिन, वास्तव में, दर्शक उन्हें चार रूपों में देख पाएंगे।

गोविंदा के इन चार रूपों के लिए, निर्माता पहलाज निहलानी ने चार अभिनेत्रियां मिशिका चौरसिया, दिगांगना सूर्यवंशी, अनुपमा अग्निहोत्री और करिश्मा कौल को लिया गया है।  उपरोक्त नृत्य गीत में, गोविंदा के दो रूपों के साथ, मिशिका चौरसिया और दिगांगना सूर्यवंशी के स्क्रीन किरदार नृत्य करते नज़र आएंगे।


यह फिल्म, दो भाइयों विजयेंद्र प्रताप सिंह और अजय प्रताप  सिंह की है। विजयेंद्र एक बड़ा और सफल उद्यमी है, अजय एक संन्यासी है।  एक लड़की नताशा की सांगत में विजयेंद्र में बड़ा परिवर्तन होता है।  वह गलत कामों में लिप्त हो जाता है।  ऐसे में छोटा भाई अजय अपने बड़े  भाई को इस जाल से बाहर निकालने के लिए संन्यास आश्रम को त्याग कर, गृहस्थाश्रम में आश्रय लेता है।  विजयेंद्र और अजय की  भूमिका गोविंदा ने की है।  जबकि मिशिका ने नताशा की भूमिका की है।

उपरोक्त गीत गोविंदा के दोहरे रूपों के साथ मिशिका और दिगांगना पर फिल्माया गया है।  इस गीत में इन तीनों का साथ ५०० जूनियर आर्टिस्ट्स ने दिया है।  इस गीत के कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश हैं। इस गीत के निर्माण में ३ करोड़ की भारी रकम लगी है ।


रंगीला राजा के निर्माता और लेखक पहलाज निहलानी है। पहलाज निहलानी, पहले वह निर्माता हैं, जिन्हों फिल्म इलज़ाम (१९८६) से गोविंदा का  हिंदी फिल्म  डेब्यू करवाया था। इस फिल्म के बाद, गोविंदा कर पहलाज निहलानी की एक्टर-प्रोडूसर जोड़ी ने शोला और शबनम और आँखें जैसी बड़ी हिट फ़िल्में दी। इस लिहाज़ से पहलाज निहलानी और गोविंदा २५ साल बाद एक साथ आ रहे हैं।

फिल्म रंगीला राजा कादर खान की कुछ आखिरी फिल्मों में से एक है।  इस फिल्म में शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ागोविन्द नामदेव, करण आनंद और आरती गुप्ता अन्य भूमिकाओं में है।  इस फिल्म का निर्देशक सिकंदर भारती ने किया है।



मलयालम फिल्म ९ का ट्रेलर - क्लिक करें 

Tuesday 13 November 2018

कौन रोक रहा है गोविन्दा की राह ?


रंगीला राजा की प्रेस कांफ्रेंस मे गोविन्दा ने सनसनीखेज ख़ुलासा किया। उन्होंने कहा कि  इंडस्ट्री के कुछ लोग मुझे नुकसान पहुँचाना चाहते हैं । कौन हैं यह लोग ? गोविंदा इसका खुलासा नहीं करते। लेकिन उन घटनाओं का जिक्र करते हैं, जिनसे यह साबित होता है कि उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है। 


दस साल बाद दीवाना मैं दीवाना
डू नॉट डिस्टर्ब और रावण जैसी असफल फिल्मों के बाद, गोविंदा की कॉमेडी फ़िल्में नॉटी @ फोर्टी, दीवाना मैं दीवाना, किल दिल, हैप्पी एंडिंग, आ गया हीरो और फ्राईडे रिलीज़ हुई।  किल दिल असफल हुई।  लेकिन, फिल्म का बड़ा आकर्षण गोविंदा थे।  नॉटी @ फोर्टी चुपचाप चली गई।  दीवाना मैं दीवाना १० साल बाद रिलीज़ हुई थी। कुछ ऎसी ही दशा उनकी बाकी की फिल्मों की भी हुई।  


गोविंदा की फिल्मों की ठीकठाक रिलीज़ नहीं
गोविंदा का रंज यह था कि उनकी फिल्म का ज़िक्र तक नहीं हुआ।  जिस फिल्म को समीक्षकों ने पसंद भी किया, उन्हें बढ़िया रिलीज़ नहीं दी गई। अगले ही हफ्ते सिनेमाघरों से बिलकुल उतार दी गई।  भगवान् के लिए मुझे छोड़ दो का कोई नामलेवा तक नहीं है।  इन फिल्मों के निर्माताओं ने गोविंदा पर पैसा फ़िल्में डिब्बा बंद करने के लिए तो लगाया नहीं होगा।


किसने रोका पहलाज को !
रंगीला राजा, गोविंदा के पहलाज निहलानी के साथ २५ साल बाद फिल्म है।  पहलाज ने ही गोविंदा को पहला ब्रेक दिया था।  लेकिन, गोविंदा कहते हैं, "जब पहलाज ने रंगीला राजा का ऐलान किया तो कुछ लोग पहलाज के पास पहुँच गये कि तुम इनके साथ फिल्म क्यों बना रहे हो।"


रणवीर और अली ज़फर पर भारी  गोविंदा
कभी गोविंदा डांसिंग हीरो हुआ करते थे। एक्टिंग के लिहाज़ से भी वह लाजवाब हैं।  उन्होंने इसे बार बार साबित भी किया है।  बेशक अब गोविंदा को नाचने कूदने वाला हीरो नहीं बनाया जा सकता।  लेकिन, किल बिल गवाह है कि इस फिल्म के भैयाजी को देखने वाले दर्शक फिल्म के दोनों हीरो रणवीर सिंह और अली ज़फर से कहीं ज़्यादा थे।

हाथी मेरे साथी की पत्रकार कल्कि कोएच्लिन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 6 November 2018

पूर्व सेंसर चीफ की रंगीला राजा को लगे २० कट !


जब चलती थी पहलाज की कैंची !
पहलाज निहलानी, जब सेंसर चीफ थे, तब उन्होंने खूब कैंची चलाई। तमाम मांसाहारी संवाद काट कर फेंक दिए गए।  हॉलीवुड का गैंगस्टर भी गाली बकने को तरसता था। जेम्स बांड को तक चुम्बन लेने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने फिल्मे सेंसर करने की समय सीमा तक तय कर दी थी।


चीफ नहीं रहे निहलानी 
उनके समय में खूब फ़िल्में कटी और रुकी। फिल्म वालों ने मिल कर हल्ला मचाया। शत्रुध्न सिन्हा के साले साहब रवाना कर दिए गए।  अब पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड चीफ नहीं है।  लेकिन, फिल्म निर्माता है। वह अब तक दो फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।


जूली के बाद फंसा रंगीला राजा 
जूली २ सेंसर में फंसी और पास हुई।  लेकिन, चली नहीं। अब उनकी दूसरी फिल्म रंगीला राजा सेंसर के चंगुल में है। इस फिल्म से, वह गोविंदा के साथ २५ साल बाद वापसी कर रहे हैं। गोविंदा की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म को विजय माल्या के करैक्टर से प्रेरित बताया जा रहा है। यह फिल्म सेंसर के चंगुल में इस बुरी तरह से जकड़ी हुई है कि अगर २० कट नहीं लगाए तो फिल्म को उस समय तक प्रमाण पत्र नहीं मिल सकेगा कि वह रंगीला राजा को १६ नवंबर को रिलीज़ कर सकें। 


कोर्ट की शरण में सेंसर चीफ 
इसलिए, पहलाज निहलानी सेंसर के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुँच गए कि उनकी फिल्म न तो अश्लील है, न संवाद द्विअर्थी है। इसके बावजूद सेंसर बोर्ड ने इस पर २० कट लगाने के आदेश किये हैं। लेकिनबॉम्बे हाई कोर्ट नेपहलाज निहलानी की जल्दी सुनवाई की अपील को ठुकरा दिया। अब पहलाज निहलानी १२ नवम्बर को फिर कोर्ट के द्वारे होंगे। 

मिशिका चौरसिया 

दर्द और भी हैं 
पहलाज का दर्द यह भी है कि कभी वह जिस बोर्ड के चीफ हुआ करते थे, उस सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म की लाइन लगा दी।  उन्हें ४० दिनों का समय दिया गया। जबकि, वह आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को , उनके २० दिनों बाद अप्लाई करने के बावजूद प्रमाणपत्र दे दिया गया।  क्योंकि, सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी और आमिर खान अच्छे दोस्त हैं।  प्रसून जोशी ने आमिर खान की कई फिल्मों को किसी न किसी हैसियत से लिखा है। 

अनुपमा अग्निहोत्री 

तीन नए चेहरे
फिल्म रंगीला राजा में गोविंदा के साथ अस्सी के दशक की फिल्मों में उनके कॉमेडी जोड़ीदार शक्ति कपूर भी हैं। इस फिल्म में  टीवी एक्ट्रेस दिगंगना सूर्यवंशी के साथ मॉडल मिशिका चौरसिया और मॉडल अनुपमा अग्निहोत्री का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  




रेड हॉट सेक्सी तनीषा मुख़र्जी  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 10 October 2018

बॉक्स ऑफिस की लूट में ठगों से हिस्सा बाँट करेगा रंगीला राजा ?

रंगीला राजा 

यशराज फिल्म्स की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ८ नवंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है। अभी तक ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के खिलाफ कोई फिल्म नहीं थी। लेकिन अब रंगीला राजा इन ठगों को चुनौती देने आ गया है।

गोविंदा की पहलाज निहलानी निर्मित फिल्म रंगीला राजा दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है ।

एक प्रकार से यह मुक़ाबला अमिताभ बच्चन और गोविंदा का मुक़ाबला बनता लग रहा है । सभी जानते हैं कि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के बड़े ठग अमिताभ बच्चन हैं और छोटे ठग आमिर खान हैं । लेकिन, गोविंदा और अमिताभ बच्चन का मुकाबला छोटे मिया से बड़े मिया का मुकाबला भी है । 


अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोडी ने कॉमेडी फिल्म बड़े मिया छोटे मिया और एक्शन फिल्म हम में एक साथ काम किया था । बड़े मिया छोटे मिया में यह दोनों दोस्त थे और फिल्म हम में बड़ा भाई और छोटा भाई ।


पहलाज निहलानी ने ही गोविंदा को फिल्म इलज़ाम के ज़रिये लांच किया था । इन दोनों ने बाद में, शोला और शबनम और आँखे जैसी हिट फ़िल्में भी की ।

पहलाज निहलानी की इस फिल्म में गोविंदा ने विजय माल्या से मिलती जुलती भूमिका की है । कहा जा रहा है कि रंगीला राजा, पहलाज निहलानी की गोविंदा को रिलांच करने वाली फिल्म होगी । लेकिन, क्या ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान जैसी बड़ी फिल्म के सामने इस फिल्म को रिलीज़ करना समझदारी होगी ?

कहते हैं पहलाज निहलानी, “किसी बहुत बड़ी फिल्म के रिलीज़ होते ही दूसरी फिल्मों के बीच भगदड़ मच जाती है । लेकिन, वास्तविकता यह है कि हर बड़ी फिल्म के साथ गुंजाईश रहती हैं । जो दर्शक ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान नहीं देख पायेगा, वह कहाँ जाएगा !“

तो क्या पहलाज निहलानी का विजय माल्या से प्रेरित गोविंदा का ठग, अमिताभ बच्चन के ठग को बॉक्स ऑफिस पर ठग पायेगा ?


ब्रांड के बाजार में रोहन मेहरा का पहला कैंपेन - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 24 May 2018

गोविंदा बनेंगे रंगीला राजा

इकत्तीस साल पहले, निर्माता पहलाज निहलानी ने फिल्म इलज़ाम से गोविंदा को लांच किया था।

इलज़ाम को बड़ी सफलता मिली थी।

इस फिल्म के बाद, पहलाज ने, गोविंदा के साथ शोला और शबनम और ऑंखें का भी निर्माण किया। इन दोनों फिल्मों को भी बड़ी सफलता मिली।

अब यह बात दीगर है कि आँखें के बाद पहलाज निहलानी ने छह फ़िल्में और बनाई। लेकिन इनमे से किसी में भी गोविंदा नायक नहीं थे।

अब आँखें के २५ साल बाद, गोविंदा और पहलाज निहलानी फिर साथ साथ हैं।

रंगीला राजा  टाइटल वाली इस फिल्म में गोविंदा की भूमिका को लेकर काफी भ्रान्ति है। फिल्म में गोविंदा की दोहरी भूमिका है या तिहरी !

बताते हैं पहलाज निहलानी, "गोविंदा, दो भाइयों के दोहरी भूमिका कर रहे हैं। लेकिन, यह दोनों अलग अलग कुछ दूसरे करैक्टरों में भी नज़र आ सकते हैं।"

खबर है कि रंगीला राजा की गोविंदा के दो भूमिकाये रियल लाइफ हैं।

एक रोल मैं गोविंदा बाबा रामदेव को परदे पर उतार रहे होंगे तो दूसरे में लिकर बैरन विजय माल्या के किरदार में होंगे।

ख़ास बात यह भी है कि यह दोनों करैक्टर दोहरी ज़िन्दगी जी रहे हैं। यानि भ्रम पर भ्रम !

पहलाज निहलानी ने अपनी फिल्म के लिए तीन अभिनेत्रियों का चयन किया है। यह तीनों नए चहरे हैं।

क्या गोविंदा की पहलाज निहलानी के साथ वापसी फिल्म रंगीला राजा रिलीज़ होगी ?

जी हाँ, गोविंदा की फिल्मों के लिए आजकल यही पूछा जाने लगा है।

उनकी एक फिल्म आ गया हीरो रिलीज़ ज़रूर हुई, लेकिन सीमित क्षेत्रों में।

उनकी एक फिल्म भगवान के लिए मुझे छोड दो और फ्राई डे रिलीज़ होने को है।  



सूटेबल बॉय के लिए लड़कियों की तलाश में मीरा नायर- पढ़ने के लिए क्लिक करें