Saturday, 26 December 2020

शाहरुख़ खान की पठान का पहला शिड्यूल पूरा !



यशराज फिल्म्स की फिल्म पठान का पहला शिड्यूल पूरा हो गया है. मुंबई में हुए इस शिड्यूल में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण ने हिस्सा लिया.  इस शिड्यूल में दीपिका पादुकोण का काम सिर्फ ५ दिनों का था. लेकिन, शाहरुख़ खान ने २० दिनों तक शूट किया. अभी फिल्म में, फिल्म के विलेन यानि जॉन अब्राहम की एंट्री नहीं हुई है. वह अगले महीने, विदेशी शिड्यूल में अपना काम पूरा करेंगे. यशराज फिल्म्स के कैंप में, जॉन अब्राहम की ११ साल बाद वापसी हो रही है. इस कैंप के लिए जॉन अब्राहम ने धूम, काबुल एक्सप्रेस और न्यूयॉर्क जैसी फ़िल्में की हैं. पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद ने यशराज फिल्म्स के लिए सबसे बड़ी हिट फिल्म वॉर (२०१९) निर्देशित की है.

No comments: