यह अभिनेता कालिदास जयराम हैं. मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों और कुछ तमिल फिल्मो में अभिनय कर चुके कालिदास ने सात साल की उम्र से फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया. वह मलयालम फिल्मों के अभिनेता जयराम और अभिनेत्री पारवती के बेटे हैं. उन्हें मलयालम फिल्म एते विदु अपुविन्तेयम् में बालक वासुदेव की भूमिका के लिए श्रेष्ठ बाल अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.
उनका आज जिक्र इस लिए कि इस प्रतिभाशाली अभिनेता की एक अन्थोलोजी वेब सीरीज पाव कतिकल १८ दिसम्बर २०२० से नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज की चार कहानियों में से एक तंगम यानि सोना में एक किन्नर लडके सत्तार की भूमिका की है. यह किन्नर अपने दोस्त से प्यार करता है, परन्तु उसका दोस्त उसकी बहन से प्यार करता है और शादी करना चाहता है. किन्नर सत्तार अपनी बहन और दोस्त की शादी कर गाँव से भगा देता है. इस प्रयास में उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.
सत्तार की भूमिका
में कालिदास जयराम ने बेहतरीन अभिनय किया है. वह पूरी कड़ी में छाये रहते हैं.
कालिदास की एक तमिल फिल्म ओरु पक्का कदैई २५ दिसम्बर २०२० से जी५ से स्ट्रीम होने
लगेगी.
No comments:
Post a Comment