सुभाष घई की कांची द अनब्रेकेबल पहली बड़े बजट की फिल्म थी. २०११ में फिल्म प्यार का पंचनामा से पहली बार हिंदी दर्शकों के सामने आने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन की पहली दो फ़िल्में छोटे बजट की थी. प्यार का पंचनामा और आकाश-वाणी का बजट १०-१० करोड़ था. इन दोनों फिल्मों के निर्माता लव रंजन थे.
कार्तिक आर्यन की तीसरी फिल्म थी सुभाष घई की कांची द अनब्रेकेबल. नवोदित नायिका वाली फिल्म कांची का बजट २४ करोड़ था. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का अभिनय तो सराहा गया था, लेकिन, कांची की भूमिका में मिष्टी बचकाना अभिनय कर रही थी.
इस
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफलता मिली थी. फिल्म का लाइफटाइम ग्रॉस ५.३०
करोड़ का हुआ. यह फिल्म ६ दिसम्बर को एंड पिक्चर्स पर दिखाई गई थी. इस डायरेक्टरस
कट में सुभाष घई ने बताया कि जी सिनेमाज ने उनसे इस फिल्म को रिएडिट करने को कहा
था.
No comments:
Post a Comment