Sunday 27 December 2020

कोरोना १९ से कांपता रहा बॉलीवुड २०२० !



अगर पूरी दुनिया में ३६७.६५ करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर और १३७ करोड़ का ग्रॉस करने वाली बागी ३ न रिलीज़ हुई होती तो इस साल बॉलीवुड शतक क्या अर्द्ध शतक जमाने के लिए तरस रहा होता। निर्माता करण जोहर की हॉरर अन्थोलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज से शुरुआत करने वाला बॉलीवुड पूरे साल कोरोना के हॉरर से कांपता रहा। जब सिनेमाघर बंद हुए, उस समय १३ मार्च को इरफ़ान खान की कॉमेडी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज़ हुई थी । इसे भी पहले दिन के बाद शो नहीं मिले । उधर ६ मार्च को प्रदर्शित और अच्छा प्रदर्शन कर रही टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३ भी कोरोना का शिकार हो गई । साल की पहली अधूरी तिमाही में तानाजी और बागी ३ के अलावा छपाक, शिमला मिर्ची, पंगा, स्ट्रीट डांसर ३ डी, जवानी जानेमन, मलंग, लव आजकल, भूत पार्ट १ : होंटेड शिप, शुभ मंगल ज्यादा सावधान और थप्पड़ ही कुछ ऐसी फ़िल्में थी, जो बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा हलचल मचा पाने में कामयाब हुई । लेकिन, इनमे से कोई भी शतक नहीं जमा सकी ।

हॉलीवुड से उम्मीद ! -कोरोना महामारी के थोडा कमज़ोर पड़ने के बाद मिली छूट के बाद देश के कुछ हिस्सों में सिनेमाघर खुले । इन सिनेमाघरों मे मध्यम बजट की दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेई की फिल्म सूरज पे मंगल भारी और किअरा अडवाणी की फिल्म इन्दू की जवानी रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी । इन फिल्मों के तमाम शो दर्शकों के अभाव में निरस्त करने पड़े । अब २५ दिसम्बर को ऋचा चड्डा की फिल्म शकीला रिलीज़ होने जा रही है । पर प्रदर्शकों को इससे कोई उम्मीद नहीं । उम्मीद की किरण हॉलीवुड फिल्म टेनेट ने कुछ उत्साहजनक कारोबार कर जगाई थी । अब २४ दिसम्बर से रिलीज़ हो रही हॉलीवुड फिल्म वंडर वुमन १९८४ से बॉक्स ऑफिस के थोड़ा गुलजार होने की उम्मीद की जा सकती है ।

कैसे कैसे कीर्तिमान ! - बेशक, सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज़ होने के लिहाज़ से, २०२० बॉलीवुड के लिए अच्छा न रहा हो । पर इस साल, बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्रियों ने कुछ कीर्तिमान बनाए । इन्हें जानने में पाठकों की दिलचस्पी हो सकती है ।

टीवी विज्ञापन में बॉलीवुड सितारे- बॉलीवुड के सितारे फिल्मों से ज्यादा विज्ञापन फिल्मों से कमाते हैं । ज़्यादातर विज्ञापन फिल्मों में बॉलीवुड के मशहूर चेहरे उत्पादों की प्रशंसा करते नज़र आते हैं । इस लिहाज़ से, कार्यक्रम देखते टीवी दर्शकों का काफी समय बॉलीवुड की हस्तियों को देखने में निकल जाता है । दर्शक, रोज कितनी देर तक इन सितारों को टीवी पर देखता है ? इसे जानना दिलचस्प होगा । टीवी विज्ञापनों में सबसे ज्यादा अक्षय कुमार १७ घंटे प्रतिदिन दिखाई दे जाते हैं । उनके बाद रणवीर सिंह (१२ घंटे), अलिया भट्ट (१२ घंटे), दीपिका पादुकोण (११ घंटे) अमिताभ बच्चन (९ घंटे), विद्या बालन (७ घंटे), वरुण धवन (६ घंटे) और रणबीर कपूर (६ घंटे) हर दिन नज़र आते हैं ।

ट्विटर पर सबसे ज्यादा कमेंट पाने वाले टीज़र ट्रेलर- यह साल कुछ मायनों में बड़ा ख़ास रहा । सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, बॉलीवुड को सोशल मीडिया पर लोगों की विपरीत टिप्पणियां और नापसंदगी से दो चार होना पड़ा । इस लिहाज़ से सबसे बुरी प्रतिक्रिया सड़क २ को मिली । क्योंकि, सुशांत सिंह राजपूत के प्रति खराब धारणा रखने के कारण बॉलीवुड के भट्ट सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों के निशाने पर थे । सड़क २ के ट्रेलर को पर सबसे ज्यादा दस लाख से ज्यादा टिप्पणियां मिली । इनमे ज्यादा नकारात्मक थी । सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद डिज्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित होने वाली फिल्म दिल बेचारा पर ६ लाख १५ हजार कमेंट मिले । तमिल फिल्म मास्टर का ३.९३ लाख, तेलुगु फिल्म रामाराजू फॉर भीम को ४ लाख से ज्यादा, तमिल फिल्म सुरारी पोत्रू को २.८७ लाख कमेंट मिली । इन्हें मिलने वाली ज्यादा प्रतिक्रियायें सकारात्मक थी ।

इन्स्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई ! - लॉकडाउन में बंद, बॉलीवुड एक्टरों ने सोशल मीडिया पर खूब कमाई की । विज्ञापन की तरह इन्स्टाग्राम पर भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अक्षय कुमार ही थे । उन्हें इन्स्टाग्राम पर अपनी हर पोस्ट के लिए १.०२ करोड़, सलमान खान को ८५ लाख, रणवीर सिंह को ८१ लाख, वरुण धवन को ७४ लाख, शाहिद कपूर को ६९ लाख और शाहरुख़ खान को ५५ लाख मिले ।

बिछड़े सभी बारी बारी - इस साल बॉलीवुड में कई स्तब्ध करने वाली मौते हुई । सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने पूरे देश को आंदोलित कर दिया । उनके अलावा इरफ़ान खान, ऋषि कपूर, जगदीप, निशिकांत कामथ, एसपी बालासुब्रह्मन्यम, फ़राज़ खान, कनोडिया बंधू, भानु अथैया. अनिल देवगन, विशाल आनंद, अभिलाष, आशालता, एस मोहिंदर, समीर शर्मा (टीवी एक्टर), कुमकुम, रजत मुख़र्जी, सरोज खान, बासु चटर्जी, वाजिद खान, योगेश, निम्मी, टीवी एक्ट्रेस सजल शर्मा के नाम उल्लेखनीय हैं ।

No comments: