Thursday, 31 December 2020

राधे श्याम (Radhe Shyam) से होगा मास्टर (Master) का टकराव !


आज दक्षिण भारत के सिने प्रेमियों में गज़ब का उत्साह है. अलग अलग दो खेमो में बंटे प्रशंसक एक दुसरे दूसरे खेमे के अभिनेता की आलोचना नहीं कर रहेबल्कि अपने अभिनेता का उत्साह बढाने में बढचढ कर हिस्सा ले रहे हैं. यह दो खेमे तेलुगु और तमिल दर्शकों के हैं. भाषा की भिन्नता के बावजूद उत्साह का स्वर एक सा है. कल, यानि नए साल के पहले दिन दक्षिण की दो फिल्मों के ट्रेलर/टीज़र रिलीज़ होने जा रहे हैं. इन दोनों फिल्मों का ज़िक्र इस लिए महत्वपूर्ण है कि यह दोनों ही फ़िल्में हिंदी में भी रिलीज़ होंगी. हालाँकि इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों में फासला है, पर दोनों ही फिल्मों के निर्माता दर्शकों में हैप्पी न्यू इयर के उत्साह को भुनाना चाहते हैं.



तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म मास्टर का टीज़र १ जनवरी को किये जाने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. क्योंकि, मास्टर/हिंदी में विजय द मास्टर को १३ जनवरी २०२१ को पूरे देश में रिलीज़ किया जाना है, इसलिए मास्टर के ट्रेलर को ज़ल्दी आना ही चाहिए था. लेकिन, तेलुगु फिल्मों के दर्शकों के बीच रेबेल स्टार के रूप में मशहूर, बाहुबली अभिनेता प्रभास की पुनर्जन्म के रोमांस पर फिल्म राधे-श्याम तो ३० अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित होनी है. परन्तु इस फिल्म का ट्रेलर भी १ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किया जाना नए साल के उत्साह का ही नतीजा है.

No comments: