पिछले दिनों, ट्विटर पर अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के बीच दिलचस्प नोक-झोंक हुई। इसकी शुरुआत अनिल कपूर के द्वारा सीरीज दिल्ली क्राइम के अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने पर सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शेफाली शाह को बधाई देने से शुरू हुई। इस पर अनुराग कश्यप ने अनिल कपूर को लिखा कि आपका ऑस्कर किधर है ? नही ? अच्छा नॉमिनेशन ? अनिल कपूर ने जवाब में स्लमडॉग मिलियनेयर के ऑस्कर समारोह में अपनी फोटो के साथ फिल्म का ज़िक्र किया। इस पर अनुराग ने नहला मारते हुए कहा, "आप तो इस फिल्म की सेकंड चॉइस थे ? अब अनिल कपूर ने दहला मारा, "मुझे परवाह नहीं कि गिरा दो या उठा लो. तुम्हारे जैसे काम ढूंढते वक़्त बात तो नहीं नोचने पड़ते। अनुराग कश्यप ने मज़ाक किया, "सर आप बाल की तो बात न ही करो। आपको तो अपने बाल के दम पर रोल मिलते हैं।" अनिल कपूर ने अनुराग को सलाह दी, "बेटा मेरे जैसे करियर के लिए प्रतिभा की ज़रुरत होती है। ऐसे ही नहीं चल रही हमारी गाडी ४० साल से।" अनुराग कश्यप ने अनिल कपूर की मंदा कारोबार करने वाली पागल पंथी, टोटल धमाल, फन्ने खान और रेस ३ जैसी फिल्मों के कोलाज लगा कर लिखा, "सर हर ४० साल पुरानी गाडी को विंटेज नहीं कहते। कुछ को खतरा भी कहते हैं। रिटायरमेंट ले लो।" अनिल कपूर ने तुर्की-ब-तुर्की जवाब दिया, "अबे मेरी गाड़ी ४० साल चली तो चली, तेरी तो अभी तक गेराज से ही नहीं निकली है।" अनुराग ने छेड़ा, "अगर गाडी रेस ३ की हो तो अच्छा ही है कि गेराज में ही खडी रहे।" अबकी अनिल कपूर ने दहला जमाया, "बॉम्बे वेलवेट का बॉक्स ऑफिस रिटर्न ४३ करोड़ था। रेस ३ बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ का कारोबार कर ले गई थी।" परन्तु पाठकों को इसे गंभीरता से लेने की ज़रुरत नहीं। यह नोकझोंक इन दोनों की आगामी फिल्म एके वर्सेज एके के प्रमोशन का अंग थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 9 December 2020
जब अनिल कपूर और अनुराग कश्यप में हुई नोकझोंक !
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment