Thursday, 31 December 2020

Zombie Reddy : तेलुगु भाषा में पहली जोम्बी फिल्म



बॉलीवुड में, कुछ फिल्म निर्माताओं ने कोरोना महामारी पर फ़िल्में बनाने का इरादा तो जताया, लेकिन वास्तविकता के धरातल पर कोई फिल्म नहीं उतरी. इस लिहाज़ से दक्षिण का फिल्म उद्योग काफी आगे नज़र आता है. तेलुगु फिल्म उद्योग ने बाज़ी मार ली लगती है. निर्माता राजशेखर वर्मा की प्रशांत वर्मा निर्देशित एक्शन हॉरर जोम्बी रेड्डी को मोटामोटी कोरोना वायरस का परिणाम बताते हुए निर्मित किया गया है. इस फिल्म में सज्जा तेजा, आनंदी, दक्षा नगरकर, हर्षा वर्द्धन, रघु बाबू, आदि की भूमिकाये ख़ास हैं. यह तेलुगु भाषा में बनाई जाने वाली पहली जोम्बी फिल्म है. ख़ास बात यह है कि २ जनवरी २०२१ को ज़ोंबी रेड्डी फिल्म का ट्रेलर प्रभास द्वारा जारी किया जाएगा.

No comments: