Monday, 14 December 2020

राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) के जन्मदिन पर विराट पर्वं !



हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच सामान  रूप से लोकप्रिय तेलुगु फिल्म राणा डग्गुबाती आज ३६  साल के हो गए।  जैसी की दक्षिण के फिल्म उद्योग की परंपरा है, राणा का जन्मदिन मनाने के लिए निर्माता डी सुरेश बाबू ने राणा की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म विराट पर्वं का  फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया।  इस पोस्टर में  राणा डग्गुबाती का वर्दीधारी चरित्र  हाथ में बन्दूक थामे नज़र आ रहा  है। उनके पीछे कोहरे से झांकते कुछ दूसरे सैन्य चहरे नज़र आ रहे हैं।  फिल्म के टाइटल के साथ टैग लाइन रिवॉल्यूशन इज  एन एक्ट ऑफ़ लव- फिल्म को रहस्य की धुंध में लपेट देता है।  अपना अंतिम शिड्यूल शूट कर रही इस फिल्म में राणा डग्गुबाती का साथ सई पल्लवीनंदिता दास और प्रियमणि दे रही हैं।  फिल्म का निर्देशन वेणु उडुगुला कर रहे हैं।  इस फिल्म के निर्माता डी सुरेश बाबू के बेटे हैं राणा डग्गुबाती।  

No comments: