जब से रिचा चड्ढा स्टारर फिल्म शकीला की रिलीज़ डेट घोषित हुई है, तब से फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। ऋचा एक दक्षिण फिल्म की एडल्ट स्टार शकीला की भूमिका कर रही हैं. दो दिन पहले रिलीज़ फिल्म के ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'तेरा इश्क सतावे' आज रिलीज़ किया। इस गीत में ऋचा बहुत ही सेंसुअल और ग्लैमरस अवतार में नज़र आ रही है। यह गीत सुपर टैलेंटेड मीत ब्रोस द्वारा तैयार किया गया है, जिसे खुशबू ग्रेवाल और मीत ब्रोस ने गाया है । इस गीत को कुमार ने लिखा है। फिल्म की तरह यह गीत भी ५ भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ किया गया है। फिल्म में एक्टर नोरोन्हा, राजीव पिल्लई, काजल चुघ सहित अन्य लोगों के साथ एक पात्र में बहुमुखी अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी एक शानदार किरदार में नज़र आने वाले हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 18 December 2020
'शकीला' का पहला गीत तेरा इश्क सतावे रिलीज़
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment